Top 3 Electric Scooter जो मिलेंगे हाई-स्पीड व आधुनिक फीचर के साथ, कीमत भी रहेगी किफायती

टॉप 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर जो रहेंगे नार्मल बजट में

आज भारत में एक से बढ़ कर एक आधुनिक व हाई-परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं जो न केवल बढ़िया स्पीड से भागते हैं बलिक इनमे आपको ढेरों प्रीमियम फीचर मिलते हैं। बड़ी बड़ी ऑटोमोटिव ब्रांड अपने नए इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्किट में उतार रही हैं जो आपको काफी बढ़िया अनुभव देंगे। आज देश में हर बजट में इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद है जिनमे से आप अपनी जरुरत और बजट के हिसाब से चुन सकते हैं। आज हम बात करने जा रहे हैं देश के टॉप तीन स्कूटरों के बारे में जो एक नार्मल बजट में आपको काफी बढ़िया अनुभव दे सकते हैं।

1. Ola S1 Air

Ola S1 Air
Ola S1 Air

ओला इलेक्ट्रिक देश की सबसे आधुनिक इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांड है जो अपने नए नए मॉडल व टेक्नोलॉजी के साथ देश के लोगों का दिन जीतते रहते हैं। ओला का एक मध्यम दर का इ-स्कूटर है जिसका नाम है ओला S1 एयर। इस स्कूटर को लोग काफी पसंद करते हैं क्यूंकि आधुनिक फीचर के साथ इस स्कूटर में 151 किलोमीटर की रेंज व हाई-स्पीड मिलती है।

इस S1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 2700W की BLDC हब मोटर मिलती है जो इसको 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक लेकर जाती है। वही इसमें आपको 3kW लिथियम-आयन बैटरी पैक भी मिलता है जिसके साथ कंपनी 8 साल की वारंटी भी देती है। ये एक काफी बढ़िया परफॉरमेंस है एक प्रीमियम स्कूटर के लिए। साथ ही इसमें आपको 7 इंच की स्मार्ट टचस्क्रीन डिस्प्ले भी मिलती है व साथ में और भी बोहोत से आधुनिक फीचर।

2. Ather Rizta

Ather Rizta
Ather Rizta

Ather एनर्जी एक मशहूर इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांड है जिनके पास काफी सारे एडवांस इ-स्कूटर मिलते हैं। हल ही में Ather ने अपना बिलकुल नया फैमिली इ-स्कूटर लांच किया जिसका नाम है Rizta। इस इ-स्कूटर में काफी सारे आधुनिक फीचर व बढ़िया परफॉरमेंस मिलती है जो आपके रोजन के इस्तेमाल के लिए काफी बढ़िया साबित हो सकता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको कुल पांच वैरिएंट मिलते हैं जिनमे आपको बैटरी व फीचर का फ़र्क़ देखने को मिलेगा।

इस इ-स्कूटर के बेस मॉडल में आपको मिलती है 2.9kWh लिथियम-आयन बैटरी जो देती है 105 किलोमीटर की लम्बी रेंज, वहीं इसके बड़े मॉडल में आपको मिलेगी 3.7kWh लिथियम-आयन बैटरी जो देगी 125 किलोमीटर की रियल वर्ल्ड रेंज। कंपनी इस स्कूटर की बैटरी पर आपको देती है पांच साल की वारंटी 60,000 किलोमीटर तक। ये एक लक्ज़री व सॉलिड डिज़ाइन का इ-स्कूटर है जो काफी तगड़ी रोड प्रेजेंस देता है।

3. Bajaj Chetak

Bajaj Chetak EV
Bajaj Chetak EV

Bajaj Chetak एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो देश का सबसे स्ट्रांग इ-स्कूटर भी माना जाता है इसकी मेटल बॉडी के कारण। इस स्कूटर को कंपनी ने केवल एक वैरिएंट के साथ लांच किया था लेकिन आज आपको इसमें कुल 6 वैरिएंट देखने को मिलते हैं। ये एक हाई-स्पीड इ-स्कूटर है जिसमे सभी प्रीमियम व हाई-एन्ड फीचर का इस्तेमाल किया गया है।

बजाज ऑटो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 4000W की BLDC मोटर के साथ कुछ बैटरी ऑप्शन भी देती है जो स्कूटर को 113 किलोमीटर से 130 किलोमीटर की रेंज देती है। ये एक प्रीमियम इ-स्कूटर है जिसमे आपको सभी जरुरत व एंटरटेनमेंट के फीचर मिल जाते हैं। अगर आपको एक किफायती कीमत में लक्ज़री स्कूटर की तलाश है तो ये भी आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।

यह भी देखिए: BMW का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा अब भारत में लांच, तगड़ी परफॉरमेंस के साथ 130Km रेंज

Leave a Comment