भारत की टॉप फ्यूल एफ्फिसिएक्ट कार
भारत के अंदर इस ऑटोमोबाइल मार्किट बहुत ही ज्यादा तेज़ी से बढ़ता चला जा रहा है। भारत के अंदर इस वक्त कई ग्राहक सबसे ऐडा फ्यूल एफिशिएंसी देने वाली कार की छह रख रहे है। क्युकी बदलते वक्त के साथ पेट्रोल और डीजल के दाम भी आसमान छू रहे है, ऐसे जो कई ग्राहक इलेक्ट्रिक व्हीकल के तरफ पलायन कर रहे है, लेकिन कई ग्राहक ICE इंजन वाली गाड़िया ही ढूंढ रहे है, जो की बढ़िया माइलेज के साथ आये। अगर आप भी बढ़िया माइलेज देने वाली कार की तलाश कर रहे है, तो आपके लिए निचे दी गई गाड़िया एक बढ़िया विकल्प हो सकती है।
1. मारुती सुजुकी की ग्रैंड विटारा / टोयोटा अर्बन क्रूजर hyryder – 27.93km/l

सबसे ज्यादा फ्यूल एफ्फिसिएंट गाड़िया के तौर पे दो गाड़िया इस सूचि में प्रथम आई है :सुजुकी ग्रैंड विटारा और टोयोटा अर्बन क्रूजर hyryder । इन दोनों ही गाड़ियों में आपको 1.5 लीटर का K15B Atkinson साइकिल पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है, जो की एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है। इस हाइब्रिड सेटअप के चलते इस कार में हमको बढ़िया माइलेज देखने को मिल जाती है । इस कार में आपको बड़े ही आराम से 27.93 kmpl की माइलेज मिल जाती है। इस कार में 115 bhp की पावर और 141 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है।
2. हौंडा सिटी e HEV – 27.13km/l

हौंडा सिटी e HEV, जिसको की सिटी हाइब्रिड के नाम से भी जानते है। यह कार इस सूचि में दूसरे स्थान पे आती है। इस कार में आपको 1.5 लीटर का i VTEC पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस कार में दो इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है । इसके अलावा इस कार में आपको एफ्फिसिएंट पावर डिलीवरी और एक्सकैलेट फ्यूल इकॉनमी भी देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको 27.13 kmpl की बढ़िया माइलेज दी गई है।
3. मारुती सुजुकी सेलेरिओ – 25.96km/l

मारुती सुजुकी हमेशा से ही अपनी फ्यूल एफ्फिसिएंट हैचबैक के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर मारुती सुजुकी की सेलेरिओ भी अपने माइलेज के कारण बहुत ही ज्यादा पसंद की जाती है। इस कार में आपको 1 लीटर का K10C ड्यूल जेट ड्यूल VVT इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस कार में 67 bhp की पावर और 90 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इसके अलावा इस कार में आपको 25.96 kmpl की बढ़िया माइलेज देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको स्पेसियस केबिन भी देखने को मिल जाता है।
4. मारुती सुजुकी स्विफ्ट – 25.75km/l

भारत के अंदर अगर सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैचबैक कार की बात की जाये, तो मारुती सुजुकी की स्विफ्ट का नाम सबसे आगे आता है। यह कार भी भारत के अंदर सबसे ज्यादा फ्यूल एफ्फिसिएंट गाड़ियों में से एक की गिनती में आती है। इस कार में आपको 1.2 लीटर का K12N ड्यूल जेट ड्यूल VVT पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन मैन्युअल एयर AMT ट्रांसमिशन के विकल्प के साथ आता है। इस कार में आपको 24.8 kmpl से लेके 25.75 kmpl तक की बढ़िया माइलेज देखने को मिल जाती है।
5. मारुती सुजुकी की वैगन R – 23.9km/l

मारुती सुजुकी की वैगन R भारत के अंदर एक और बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय हैचबैक कार है। इस कार में आपको अफ्फोर्डेबिलिटी और फंक्शनलिटी का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। यह कार भारत के अंदर आपको दो प्रकार के इंजन विकल्प में देखने को मिल जाती है : 1.0 लीटर का तीन सिलिंडर वाला इंजन जो की इस कार में 24.77 kmpl तक की माइलेज देता है, और 1.2 लीटर का चार सिलिंडर वाला इंजन जो की इस कार में 23.9 kmpl की माइलेज देता है। इस कार में आपको स्पेसियस और आरामदायक केबिन भी दिया गया है।
यह भी देखिए: Hero की पावरफुल 440cc बाइक अब मिलेगी इतनी किफायती कीमत और आसान EMI प्लान पर