जानिए कोनसे हैं ₹1 लाख से कम कीमत वाले सबसे बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर

भारत की टॉप इलेक्ट्रिक स्कूटर

भारत के अंदर इस वक्त इलेक्ट्रिक स्कूटर का मार्किट दिन प्रति दिन बढ़ता ही चला जा रहा है। कई लोग इस वक्त भारत के अंदर अपने लिए ICE इंजन वाली स्कूटर के जगह पे इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे है। जिसके चलते कई मैन्युफैक्चरर सामने आये है, जिन्होंने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटरों को मार्किट में लांच किया है। अगर आप भी आपके लिए एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश में है, तो आइये जानते है की आपके लिए कोनसी इलेक्ट्रिक स्कूटर रहेगी ज्यादा बढ़िया।

1. ओला की S1X

Ola S1X
Ola S1X

ओला की S1X भारत के अंदर एक बहुत ही बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस स्कूटर को बेंगलुरु से शुरू करि गई एक इलेक्ट्रिक व्हीकल जायंट कंपनी ने बनाया है। इस स्कूटर में आपको स्लीक डिज़ाइन, बढ़िया परफॉरमेंस और मॉडर्न फीचर का शानदार ब्लेंड देखने को मिल जाता है। ओला की नई S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन और स्कूलपतेड़ सिंगल पीस सीट देखने को मिल जाती है। यह स्कूटर शार्प LED हेडलैंप और टेल लाइट के साथ आती है। इस स्कूटर में आपको 8.5 kw की पीक पावर और 95 Kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाएगी । यह स्कूटर भारत के अंदर दो राइडिंग मोड में आती है : नार्मल और स्पोर्ट। इस स्कूटर में आपको सिंगल चार्ज पे 181 km तक की रेंज भी देखने को मिल जाती है।

2. एम्पेयर मगनस EX

e-scooter
e-scooter

भारत के अंदर एम्पेयर की मगनस EX एक बजट फ्रेंडली इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस स्कूटर को अर्बन कम्यूट के लिए बनाया गया है । इस स्कूटर में प्रैक्टिकल डिज़ाइन देखने को मिल जाता है । यह स्कूटर डेन्ट परफॉरमेंस और यूजर-फ्रेंडली अनुभव के साथ आती है। इस स्कूटर में आपको आरामदायक सीट देखने को मिल जाती है । इसके अलावा इस स्कूटर में आपको दोनों ही पहियों पे ड्रम ब्रेक देखने को मिल जाते है। ये स्कूटर भारत के अंदर केवल तीन ही रंगो के विकल्प में आती है। इस स्कूटर में आपको 1.9 kw की पीक पावर आउटपुट देने वाली इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको 85 Km की रेंज भी एक सिंगल चार्ज पे देखने को मिल जाती है।

3. बजाज चेतक

Bajaj Chetak
Bajaj Chetak

भारत के अंदर जब भी इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बात की जाती है, तब तब बजाज चेतक का नाम लिया जाता है। यह स्कूटर असल में रेट्रो प्रेरित डिज़ाइन के साथ आती है । इस स्कूटर में आपको बढ़िया परफॉरमेंस और बजाज ब्रांड का भरोसा देखने को मिल जाता है । यह स्कूटर गोल हेडलाइट के साथ आती है । इस स्कूटर में आपको क्रोम के एक्सेंट भी देखने को मिल जाते है । यह स्कूटर 4 kw की इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आती है। इस स्कूटर में आपको 3 Kw का पीक पावर आउटपुट देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर में आपको 75 Kmph की टॉप स्पीड दी गई है। इस स्कूटर में आपको 95 Km की रेंज एक सिंगल चार्ज पे देखने को मिल जाती है।

4. बाउंस इनफींटी E1

Bounce infinity e1
Bounce infinity e1

बाउंस इंफिनिटी E1 एक अनोखी इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस स्कूटर में आपको मॉडर्न डिज़ाइन और आरामदायक सीट देखने को मिल जाती है। यह स्कूटर दोनों ही पहियों पे ड्रम ब्रेक के साथ आती है। इस स्कूटर में आपको 1.5 kw की इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिल जाती है । यह स्कूटर इस 65 kmph की टॉप स्पीड के साथ आती है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको अनेक प्रकार के बैटरी विकल्प देखने को मिल जाते है। यह स्कूटर रिमूवेबल बैटरी के साथ आती है।

5. हीरो विदा V1

Hero Vida V1
Hero Vida V1

हीरो विदा V1 भारत के अंदर एक फीचर रिच इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस स्कूटर को बनाते वक्त जेन Z जनरेशन को मूल रूप से ग्राहक के तौर पे देखा गया है। इस स्कूटर में आपको स्पोर्टी डिज़ाइन, दमदार परफॉरमेंस और एडवांस फीचर देखने को मिल जाते है। यह स्कूटर स्प्लिट हेडलैंप सेटअप के साथ आती है। इस स्कूटर में आपको सिंगल पीस सीट देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको 6 kw की इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिल जाती है। यह मोटर इस स्कूटर में 88 Kmph की टॉप स्पीड देती है। इस स्कूटर में आपको 165 km की रेंज आराम से देखने को मिल जाती है।

6. RIVOT NX100

RIVOT NX100
RIVOT NX100

RIVOT NX100 भारत के अंदर अभी एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर है। यह स्कूटर परफॉरमेंस और रुग्गड़ डिज़ाइन पे मुख्य रूप से ध्यान देती है। इस स्कूटर में आपको मस्कुलर और युटीलिटीरियन डिज़ाइन देखने को मिल जाता है । इस स्कूटर में आपको चौड़ी व् आरामदायक सीट, टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और दोनों ही पहियों पे डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाते है। इस स्कूटर में आपको 3 Kw की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। यह स्कूटर 90 kmph की टॉप स्पीड और 150 km की शानदार रेंज के साथ आती है।

यह भी देखिए: MS Dhoni एडिशन के साथ लांच हुई पावरफुल 7-सीटर SUV, जानिए डिटेल व कीमत

Leave a Comment