100 km+ की रेंज के साथ आने वाली किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर
इलेक्ट्रिक स्कूटरो का मार्किट इस वक्त भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा तेज़ी से बढ़ोतरी कर रहा है। भारत के अंदर इस वक्त इको फ्रेंडली और ICE इंजन वाली गाड़ियों के मुकाबले कॉस्ट इफेक्टिव अल्टरनेटिव की डिमांड बहुत ही ज्यादा बढ़ रही है। भारत में इस वक्त ग्राहकों के पास इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए अनेक विकल्प मुजूद है। लेकिन सही इलेक्ट्रिक स्कूटर का चयन करना थोड़ मुश्किल है। ऐसे में आइये जानते है की आपके लिए कोनसी होगी वो टॉप की 5 सबसे ज्यादा किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर जिनमे आपको 100 km से अधिक की रेंज देखने को मिल जाएगी।
1. ओला की S1X

ओला की S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय बजट फ्रेंडली इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस स्कूटर में आपको 90 kmph की शानदार टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको 4 kwh की लिथिम आयन बैटरी भी दी जाएगी, जिसके कारण इस स्कूटर में आपको 190 km की शानदार रेंज देखें को मिल जाएगी। इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹99,999 रुपए एक्स शोरूम राखी गई है।
2. पियोर EV ePluto 7G

भारत के अंदर अगर आप एक रेट्रो एस्थेटिक वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश में है, जो की किफायती कीमत पे आने के साथ साथ बढ़िया रेंज भी दे, तो आपके लिए पियोर EV की ePluto 7G एक बहुत ही बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर हो सकती है। यह एक स्टाइलिश इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो की 150 km की शानदार रेंज के साथ आएगी। इस स्कूटर में आपको 2.7 kwh की बैटरी दी जाएगी। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको 2.5 kw की BLDC हब मोटर भी देखने को मिल जाएगी । यह स्कूटर भारत के अंदर मत्र ₹92,999 रुपए एक्स शोरूम की कीमत पे देखने को मिल जाएगी।
3. बजाज चेतक 2901

बजाज चेतक भारत के अंदर एक बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटर है, इस स्कूटर की बढ़ती लोकप्रियता को देख, बजाज कंपनी ने अपनी इसी स्कूटर का नया वैरिएंट चेतक 2901 को लांच किया है। यह स्कूटर 123 Km की रेंज के साथ आता है । इस स्कूटर में आपको 4 kw की इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिल जाती है । इसके अलावा इस स्कूटर में आपको 75 kmph की टॉप स्पीड भी दी गई है । यह स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹95,998 रुपए एक्स शोरूम राखी गई है।
4. Ampere Magnus EX

Ampere Magnus EX एक बजट फ्रेंडली इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस स्कूटर में आपको बढ़िया परफॉरमेंस और डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। यह स्कूटर 1.2 kw की BLDC मोटर के साथ आती है । इस स्कूटर में आपको 2.5 kwh की लिथियम आयन बैटरी भी देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर में आपको एक सिंगल चार्ज पे बड़े ही आरा मसे 100km से अधिक की रेंज देखने को मिल जाती है। इसके अलावा यह स्कूटर बेसिक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, LED हेडलैंप और प्रैक्टिकल अंडर सीट स्टोरेज जैसे फीचर के साथ आती है।
5. कॉमकी SE इको

कॉमकी कंपनी भारत के अंदर हमेशा ही अपनी किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर इस कंपनी की SE इको एक बहुत ही बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस स्कूटर में आपको 95 से 100 km की रेंज देखने को मिल जाती है । यह स्कूटर में आपको 3 kw की BLDC मोटर दी गई है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको 2.88 kwh की लिथियम आयन बैटरी भी देखने को मिल जाती है। यह स्कूटर भी बेसिक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, LED हेडलैंप और टेल लैंप के साथ आती है।
यह भी देखिए: अब केवल ₹16,400 रुपए की EMI पर आप खरीद सकते हैं Tata Altroz Racer