टॉप 5 इलेक्ट्रिक गाड़ियां जो चार्ज होती हैं सोलर एनर्जी के साथ, ड्राइविंग का खर्च है बिलकुल जीरो

टॉप 5 सोलर ऊर्जा से चलने वाली इलेक्ट्रिक गाड़िया

दुनिया भर में ऑटोमोबाइल मार्किट के अंदर अब इको फ्रेंडली गाड़ियों की डिमांड बढ़ती ही चली जा रही है। लोग अब ICE इंजन वाली गाड़ियों से पलायन करके इलेक्ट्रिक या अन्य इको फ्रेंडली विकल्पों की ओर आगे बढ़ रहे है। इलेक्ट्रिक व्हीकल इको फ्रेंडली है लेकिन इन गाड़ियों में बैटरी चार्जिंग और रेंज एक बहुत बड़ी समस्य के रूप में सामने आती है। ऐसे में सोलर पावर से चलने वाली गाड़िया इस वक्त एक बढ़िया विकल्प है। आइये जानते है की कोनसी है दुनिया की सबसे बढ़िया सोलर पावर से चलने वाली गाड़िया।

1. हुंडई Ioniq 5

3 13
हुंडई Ioniq 5

हुंडई एक जानी मानी और लीडिंग साउथ कोरियाई ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। ये कार कंपनी इस वक्त अपनी Ioniq 5 कार के कारण बहुत चर्चा में है। ये कार सोलर ऊर्जा से चलती है। इस कार में आपको रेट्रो आधुनिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ये कार LED लाइटिंग के साथ आती है। जहा आपको परमेट्रिक पिक्सेल हेडलाइट देखने को मिल जाती है। इसके अलावा ये कार RWD और AWD दोनों ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन में आती है। इस कार में 200 km की रेंज 58 Kwh की बैटरी से और 500 km की रेंज 72.6 kWh की बैटरी से देखने को मिल जाती है ।

2. हम्बल वन

4 15
हम्बल वन

हम्बल मोटर कलिफोरिना में एक जानी मानी इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरर है। इस कंपनी के पास दुनिया की पहेली सोलर ऊर्जा से चलने वाली SUV बनाने का ख़िताब है। हम्बल मोटर की वन कार में आपको स्लीक डिज़ाइन और आधुनिक सोलर रूफ टेक्नोलॉजी देखने को मिल जाती है। इस कार को चीन की फैक्ट्री में बनाया जाता है। ये कार 16 से 96 km तक सोलर ऊर्जा की मदद से चलाई जा सकती है। इस कार में आप पांच लोगो को बैठा कर सफर कर सकते है।

3. लाइट ईयर वन

5 9
लाइट ईयर वन

लाइट ईयर कंपनी ग्लोबल मार्किट में सोलर ऊर्जा से चलने वाली गाड़ियों के मार्किट में एक जानी मानी कंपनी है। इस कंपनी की लाइट ईयर वन इस कंपनी की सबसे ज्यादा लोकप्रिय कार है। इस कार में आपको सोलर सेल गाडी की पूरी बॉडी में जड़े हुए देखने को मिल जाते है। ये कार कन्वेंशनल चार्जिंग तरीको पे कम निर्भर रहती है क्युकी इस कार की बैटरी सोलर ऊर्जा से चार्ज की जा सकती है। इस कार को एक बार पूरा चार्ज करने पे 725 km की रेंज देखने को मिल जाती है।

4. Aptera Paradigm

6 5
Aptera Paradigm

अगर आप किसी आधुनिक डिज़ाइन वाली सोलर कार की तलाश कर रहे है। एक ऐसी कार को साइंस फिक्शन डिज़ाइन के साथ आये। तो आपके लिए Aptera Paradigm एक अच्छा विकल्प है। ये कार असल में दुनिया की सबसे ज्यादा स्लीक और तेज़ इलेक्ट्रिक गाड़ियों में से एक है जो सोलर ऊर्जा का इस्तेमाल करती है। इस कार को एक बार चार्ज करने पर 1600 km की रेंज देखने को मिल जाती है। ये कार 134 bhp से लेके 201 bhp की पावर वैरिएंट अनुसार पैदा कर पाती है। Aptera Paradigm में आपको 177 कम्फ की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है।

5. सोलर पावरड Sion

सोलर पावरड Sion
सोलर पावरड Sion

Sion दुनिया की सबसे ज्यादा किफायती सोलर इलेक्ट्रिक व्हीकल है। इस कार को Sono मोटर के बनाया है। इस कार में आपको इसके एक्सटेरियर में सोलर पैनल देखने को मिल जाते है। जो सूरज से ऊर्जा लेके इस कार की बैटरी को चार्ज करते है। ये कार दिखने में एक छोटी SUV जैसी दिखाई देती है। इसके अलावा इस कार में आपको 125 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है।

Leave a Comment