5 इलेक्ट्रिक स्कूटर कन्वर्शन किट बनाने वाली कम्पनिया
इलेक्ट्रिक स्कूटर कन्वर्शन किट एक प्रैक्टिकल सलूशन के तौर पे सामने आती है उन लोगो के लिए जो पेट्रोल से चलने वाली स्कूटर से इलेक्ट्रिक व्हीकल की ओर बढ़ना चाहते है। ये किआ ग्राहकों की पेट्रोल स्कूटर को मॉडिफाई कर उन्हें इलेक्ट्रिक बनाने में मदद करती है। ऐसा करके ये किट कार्बन एमिशन को कम करती है और ग्राहकों को ईंधन के खर्चे से बचती है। भारत के अंदर इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की बढ़ती डिमांड को देख, कई कम्पनिया सामने आई है। उन्ही में से निचे दी गई पांच कंपनियों के कन्वर्शन किट इस वक्त मार्किट में सबसे बढ़िया है। आइये जानते है की कोनसी है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर कन्वर्शन किट।
1. ग्रीन टाइगर मोबिलिटी कन्वर्शन किट

ग्रीन टाइगर मोबिलिटी भारत के अंदर इलेक्ट्रिक स्कूटर कन्वर्शन मार्किट में लोकप्रिय कंपनी है। इस कंपनी के दवारा दी गई किट के मदद से आप ड्यूल पावरट्रैन मतलब पेट्रोल और इलेक्ट्रिक दोनों में ही स्कूटर को चला पाएंगे। इस किट को लगा के आपको एक चार्ज पे 60 km की रेंज और 60 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाएगी। इस किट में जो बैटरी इस्तेमाल करि गई है वो 2 साल की वारंटी के साथ आती है। साथ ही इसकी पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर में IP67 वाटर और डस्ट प्रूफ रेटिंग दी गई है।
2. स्तरया मोबिलिटी

स्तरया मोबिलिटी भी एक जानी मानी इलेक्ट्रिक कन्वर्शन किट मैन्युफैक्चरर है । इस कंपनी की किट की कीमत मत्र ₹35000 रुपए से शुरू हो जाती है। इसकी किट 5.5 kw की पेटेंटेड PMSM मोटर का इस्तेमाल करती है। इस किट को लगाने से आपको 70 km की रेंज एक चार्ज पे देखने को मिल जाती है। साथ ही आपकी स्कूटर की टॉप स्पीड 75 kmph की हो जाती है। इस इलेक्ट्रिक कन्वर्शन किट में सिंगल बेल्ट ड्राइव ट्रैन का इस्तेमाल किया गया है।
3. GoGoA1

इलेक्ट्रिक व्हीकल कन्वर्शन किट मैन्युफैक्चरर में GoGoA1 अपने किट की वर्सटाइल रेंज के लिए जानी जाती है । इनकी सभी किट RTO एप्रूव्ड होती है। इनकी किट का इस्तेमाल करके आपको 110 से 120 km की रेंज सिंगल चार्ज पे बड़े आराम से देखने को मिल जाती है। ये किट किसी भी स्कूटर को 80 kmph की टॉप स्पीड देने में शक्षम है। इस किट में जो बैटरी इस्तेमाल की जाती है वो 2.8 kwh की है और 3 साल की वारंटी के साथ आती है ।
4. जस्ट इलेक्ट्रिक

जस्ट इलेक्ट्रिक एक एनवीरोमेन्टल स्टार्टअप है जो की इलेक्ट्रिक साइकिल और कन्वर्शन किट के लिए भारतीय EV मार्किट में मशहूर है। इस कंपनी ने भारत के अंदर अनेक प्रकार की किट लांच करि है। जिनकी कीमत ₹15500 रुपए से लेके ₹33,000 रुपए तक जाती है। ये कंपनी न केवल पेट्रोल से चलने वाली स्कूटर के लिए बल्कि बाइक और साइकिल के लिए भी कन्वर्शन किट बनती है।
5. Lion EV

Lion EV असल में एक होलसलेर है जो की इलेक्ट्रिक बाइक, इलेक्ट्रिक साइकिल ,इलेक्ट्रिक व्हीकल के स्पेयर पार्ट, एक्सेसरीज, चार्जेज, चार्जिंग स्टेशन, बैटरी और बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम को भारतीय मार्किट में बेचती है। इस कंपनी की भारत के अंदर 6 इलेक्ट्रिक व्हीकल कन्वर्शन किट मजूद है : Lion EV हब मोटर किट 17 इंच 48V/60V खेतान, Lion EV 48V/60 1000W 17 इंच पियोर स्पोक मॉडल हब मोटर विथ रिम, Lion EV हब इलेक्ट्रिक मोटर किट 18 Inch 48V/60V खेतान, Lion EV 17 इंच हब मोटर अलॉय 48V/60V/1000V, Lion EV हब मोटर 48V/60V 1000W 10 इंच फुल किट और Lion EV हब मोटर 17 inch 48V/60V 1000 W फुल किट ड्रम ब्रेक के साथ।