भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में पेश होंगी यह नई शानदार कारें
भारत में जल्द शुरू होगा भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 जहाँ देश के कई कर निर्माता अपनी कांसेप्ट और प्रोडक्शन स्पेक गाड़ियों को शोकेस करेंगे। इसके माध्यम से कंपनियां भारत में लॉन्च होने वाली गाड़ियों और अनेक भविष्य की योजनाओं को भी प्रस्तुत करेंगी जो भारत की मोबिलिटी और ग्रोथ में अपना योगदान देगा।
2025 में देश में कई नई गाड़ियां लॉन्च होने वाली हैं, ख़ास कर इलेक्ट्रिक गाड़ियां जिसके लिए अगला साल देश में सबसे एहम होने वाला है। यह 5 दिन का इवेंट जनवरी 17, 2025 से शुरू होगा और इसमें पूरी दुनिया के प्रमुख कार निर्माता शामिल होंगे। यहाँ हम जानेंगे 2025 भारत ऑटो एक्सपो में शोकेस होने वाली गाड़ियों के बारे में।
हाइलाइट्स
- एमजी की नई साइबरस्टर भारत में ₹50-60 लाख की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च होगी।
- नई ई-विटारा LFP बैटरी टेक्नोलॉजी के साथ 49 kWh और 61 kWh की बैटरी पैक के साथ लॉन्च होगी जिसे बनाया गया है जिसे BYD से सोर्स किया गया है।
- हुंडई की नई क्रेटा ईवी कंपनी की दूसरी इलेक्ट्रिक कार होगी जो जनवरी 17, 2025 में भारत में डेब्यू करेगी।
1. एमजी साइबरस्टर
हाल ही में एमजी मोटर इंडिया ने अन्नोउंस किया कंपनी की नई साइबरस्टर जल्द भारत में लॉन्च की जाएगी। यह कार सबसे पहले भारत मोबिलिटी एक्सपो में शोकेस की जाएगी। यह इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कनवर्टिबल कार भारत में पहली टू-डोर स्पोर्ट्स इलेक्ट्रिक कार होगी।
यह कार सिंगल और ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप के साथ लॉन्च होगी। यह कार 77 kWh बैटरी के साथ आएगी जिससे यह 580 किलोमीटर की रेंज ऑफर करने में सक्षम होगी। एमजी की नई साइबरस्टर भारत में ₹50-60 लाख की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च होगी।
2. मारुति ई-विटारा
मारुति सुजुकी जल्द अपनी नई ई-विटारा को भारत में लॉन्च करेगी जिसे सबसे पहले भारत ऑटो एक्सपो 2025 में शोकेस होगी। यह कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी जो टोयोटा के नए हार्टेक्ट-ई स्केटबोर्ड प्लेटफ़ॉर्म पर आधारित होगी।
नई ई-विटारा 49 kWh और 61 kWh की बैटरी पैक के साथ लॉन्च होगी जिसे LFP बैटरी टेक्नोलॉजी के साथ बनाया गया है और इसे BYD से सोर्स किया गया है। अपनी लंबी रेंज के साथ यह इलेक्ट्रिक कार 500 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करने में सक्षम होगी।
3. हुंडई क्रेटा ईवी
हुंडई भी भारत में अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हुंडई की नई क्रेटा ईवी कंपनी की दूसरी इलेक्ट्रिक कार होगी जो जनवरी 17, 2025 में भारत में डेब्यू करेगी। यह कार सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 45 kWh की बैटरी ऑफर करेगी और 500 किलोमीटर की रेंज ऑफर करने में सक्षम होगी। नए डिज़ाइन और एडवांस फीचर्स के साथ कई अपग्रेड और परफॉरमेंस ऑफर करेगी और सेगमेंट की बाकी गाड़ियों के कड़ी टक्कर करेगी।