Tata Punch अब आपको मिलेगी इतनी किफायती कीमत पर, जानिए ऑफर

Tata Punch

टाटा मोटर एक जानी मानी लीडिंग भारतीय ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के अंदर अपने इनोवेशन और सेफ्टी के लिए बहुत ही ज्यादा पसंद की जाती है। टाटा कंपनी भारत के अंदर लगातार इवॉल्व होते भारतीय ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करती आरही है। भारत के अंदर टाटा की पंच एक बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय कार है। इस कार को टाटा मोटर ने 2023 में लांच किया था। यह कार एक माइक्रो SUV है, जिसने की भारत के अंदर अपने स्पोर्टी डिज़ाइन के कारण बहुत ही जलधि लोकप्रियता हासिल कर ली थी ।

आकर्षक डिज़ाइन

टाटा पंच
टाटा पंच

टाटा पंच में आपको बोल्ड और मस्कुलर डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो किस कार को अडवेंचरउस फील देता है। इस कार में आपको टालल स्टान्स, स्कूलपतेड़ बोनेट और स्प्लिट LED हेडलैंप देखने को मिल जाते है, जो की इस कार को कमांडिंग रोड प्रजेंस देदेते है । इस कार को भारत के अंदर टाटा मोटर ने अनेक रंगो के विकल्प में लांच किया है । इसके अलावा इस कार में आपको बढ़िया लेग रूम और हेड रूम देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको ड्यूल टोन डैशबोर्ड भी दिया गया है।

मॉडर्न फीचर

टाटा पंच में आपको मॉडर्न और एडवांस फीचर की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है । इस कार में आपको 7 इन्चा का फ्लोटिंग या 3.5 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम वैरिएंट अनुसार देखने को मिल जाता है । इसके अलावा इस कार में आपको एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले का भी सपोर्ट दिया गया है। इस कार में आपको म्यूजिक, नेविगेशन और हैंड्स फ्री कालिंग जैसे फीचर इसके इंफोटेनमेंट सिस्टम में देखने को मिल जाते है। इसके अलावा इस कार में आपको 6 एयर बैग, ABS और EBD जैसे सेफ्टी फीचर भी दिए गए है।

दमदार परफॉरमेंस

टाटा पंच
टाटा पंच

टाटा पंच में आपको अच्छी परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको 1.2 लीटर का तीन सिलिंडर वाला नैचुरली एस्पिरेटेड revotorn पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस कार में 84 Bhp की पावर और 113 Nm का पीक टार्क पैदा करता है । इसके अलावा इस कार में आपको 5 स्पीड का मैन्युअल ट्रांसमिशन या AMT का विकल्प देखने को मिल जाता है । इस कार में आपको 160 kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको 18.8 kmpl से लेके 20.09 kmpl तक की माइलेज देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस कार में आपको CNG पॉवरट्रेन का विकल्प भी दिया गया है, जहा आपको 26.99 km/kg की माइलेज देखने को मिल जाती है।

प्रकारविशेषताएँ
इंजन1.2 लीटर, तीन सिलिंडर, नैचुरली एस्पिरेटेड revotorn पेट्रोल इंजन
पावर84 Bhp
टॉर्क113 Nm
ट्रांसमिशन5 स्पीड मैन्युअल या AMT
टॉप स्पीड160 kmph
माइलेज (पेट्रोल)18.8 kmpl से 20.09 kmpl तक
माइलेज (CNG)26.99 km/kg

किफायती कीमत

टाटा पंच एक बजट फ्रेंडली माइक्रो SUV है। इस कार को टाटा मोटर ने भारत के अंदर अपनी अन्य गाड़ियों जैसे ही बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच किया है। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹6.13 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹10.20 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। ऐसा करके इस कार को टाटा ने भारत एक अंदर बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। अगर आप एक नई माइक्रो SUV की तलाश में है,तो आपके लिए टाटा पंच ek बढ़िया विकल्प हो सकती है।

टाटा पंच वेरिएंट – EMI और डाउन पेमेंट (आनुमानिक)

वेरिएंटलोन राशि (80%)डाउन पेमेंट (20%)EMI (60 महीने, 9.8% ब्याज)
प्योर MT4,90,4001,22,60013,024
प्योर AMT5,25,6001,31,40013,872
एडवेंचर MT5,45,6001,36,40014,341
एडवेंचर AMT5,81,6001,45,40015,229
अकॉम्प्লিश्ड MT6,05,6001,51,40015,823
अकॉम्प्লিश्ड AMT6,45,6001,61,40016,943
क्रिएटिव MT6,76,0001,69,00017,772
क्रिएटिव AMT7,12,0001,78,00018,720
क्रिएटिव i-CNG7,56,0001,89,00019,803

यह भी देखिए: Jeep भारत में लांच करेगी नई Wrangler, जानिए लांच डेट व कीमत

Leave a Comment