Tata Nexon EV का बेस मॉडल अब आपको मिलेगा इतनी सस्ती कीमत पर

Tata Nexon EV

टाटा मोटर एक जानी मानी और लीडिंग भारतीय ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी हमेशा से ही इलेक्ट्रिक व्हीकल रेवोलुशन में सबसे आगे रही है। यह कंपनी की इस वक्त भारत के अंदर सबसे ज्यादा लोकप्रिय इलेक्ट्रिक SUV नेक्सॉन EV है। यह एक कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV है, जो की प्रक्टिकलिटी, परफॉरमेंस और किफायती कीमत पे कॉम्बिनेशन के साथ देखने को मिल जाती है। इस कार में 2020 में टाटा कंपनी ने भारत के अंदर लांच किया था। फिर 2023 में इस कार को एक फेसलिफ्ट अवतार भी मिला था। आइये जानते है की क्यों है ये कार इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

टाटा नेक्सॉन EV
टाटा नेक्सॉन EV

टाटा की नई नेक्सॉन EV में आपको स्लीक और मॉडर्न डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। यह डिज़ाइन इस कार में SUV की रुग्गदनेस को कंटेम्पररी एस्थेटिक के साथ ब्लेंड करता है । इस कार में आपको टाटा की सिग्नेचर ग्रिल देखने को मिल जाती है, जो की नीले रंग के एक्सेंट के साथ आती है। इस कार में आपको प्रोजेक्टर हेडलैंप भी देखने को मिल जाते है। यह कार LED टेल लाइट के साथ आती है। इस कार में आपको स्कूलपतेड़ साइड प्रोफाइल दी गई है।

इतना ही नहीं इस कार में आपको बोल्ड व्हील आर्च भी देखने को मिल जाते है , जो की इस कार में कमांडिंग प्रजेंस देते है । इस कार में आपको स्पेसियस केबिन दिया गया है, जो की आरामदायक होने के साथ साथ टेक लोडेड भी है। नेक्सॉन EV में आपको 31.24 cm की बड़ी टच स्क्रीन इसके इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले का भी सपोर्ट देखने को मिल जाता है। यह कार छे एयर बैग, आटोमेटिक हेडलैंप, रेन सेंसिंग विपर्स, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, अतियादी जैसे आधुनिक फीचर के साथ आती है।

दमदार परफॉरमेंस

टाटा नेक्सॉन EV
टाटा नेक्सॉन EV

टाटा नेक्सॉन EV में आपको दो प्रकार के बैटरी के विकल्प देखने को मिल जाते है। इस कार के बेस वैरिएंट में आपको 30 kwh की बैटरी देखने को मिल जाती है, जो की इस कार में 127 bhp की पावर और 215 Nm का पीक टार्क पैदा करती है । इसके अलावा इस कार में आपको 325 Km की शानदार रेंज भी देखने को मिलती है। वही इस कार के दूसरे वैरिएंट में आपको 40.5 kwh की बैटरी देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको 143 bhp की पावर और 250 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको 465 Km की रेंज एक सिंगल चार्ज पे देखने को मिल जाती है ।

पैरामीटरबेस वैरिएंट (30 kWh बैटरी)दूसरे वैरिएंट (40.5 kWh बैटरी)
पावर (bhp)127143
पीक टॉर्क (Nm)215250
रेंज (किमी)325465

किफायती कीमत

टाटा नेक्सॉन EV भारत के अंदर एक स्टाइलिश डिज़ाइन, फीचर रिच केबिन व् पावरफुल परफॉरमेंस वाली इलेक्ट्रिक SUV है। इस कार को टाटा मोटर ने भारत के अंदर अपनी सभी अन्य गाड़ियों जैसे ही बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच किया है। इस कार की कीमत भारत में मत्र ₹14.49 लाख रुपए एक्स शोरूम से इसके बेस वैरिएंट के लिए शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹19.49 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वैरिएंटईक्स-शोरूम कीमत (इन रुपयों में)डाउन पेमेंट (25%)EMI (प्रति माह)
Nexon EV Creative Plusरु. 14,49,000रु. 3,62,250रु. 26,761
Nexon EV Fearlessरु. 15,99,000रु. 3,99,750रु. 29,513
Nexon EV Fearless Plusरु. 16,49,000रु. 4,12,250रु. 30,448
Nexon EV Fearless Plus Sरु. 16,99,000रु. 4,24,750रु. 31,383
Nexon EV Fearless LRरु. 16,99,000रु. 4,24,750रु. 31,383
Nexon EV Fearless Plus LRरु. 17,49,000रु. 4,37,250रु. 32,318
Nexon EV Empoweredरु. 17,49,000रु. 4,37,250रु. 32,318
Nexon EV Fearless Plus S LRरु. 17,99,000रु. 4,49,750रु. 33,253
Nexon EV Empowered Plus LRरु. 19,29,000रु. 4,82,250रु. 35,663
Nexon EV Empowered Plus LR Darkरु. 19,49,000रु. 4,87,250रु. 36,081

यह भी देखिए: Ola का पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको अब मिलेगा केवल ₹3,400 की EMI पर

Leave a Comment