जानिए Tata Nexon EV का पूरा EMI प्लान, अब मिलेगी आसान कीमत पर

Tata Nexon EV

Tata Nexon EV एक डायनामिक इलेक्ट्रिक SUV है, जो की टाटा मोटर के तरफ से आती है। टाटा मोटर एक लीडिंग भारतीय ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है, जिसकी शुरुवात 1945 में हुई थी। टाटा मोटर ने इतने सालो से अनुभव से खुद को भारतीय मार्किट के अंदर रिलाएबल और फ्यूल एफ्फिसिएंट व्हीकल बनाने वाले ब्रांड के तौर पे इस्थापित कर लिया है। टाटा की नेक्सॉन EV असल में इस कंपनी की एक कॉम्पैक्ट SUV, नेक्सॉन का ही एक इलेक्ट्रिक अवतार है। इस कार में आपको बढ़िया परफॉरमेंस, डिज़ाइन और फीचर का मेल देखने को मिल जायेगा।

आकर्षक डिज़ाइन

टाटा नेक्सॉन EV
Tata Nexon EV

टाटा की नई नेक्सॉन EV में आपको स्लीक और कंटेम्पररी डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस कार को SUV फॉर्म फैक्टर देता है। इस कार में आपको सिग्नेचर टाटा ग्रिल देखने को मिल जाती है, जो की ब्लैंकेड आउट पैनल के साथ आती है। इस कार में आपको स्टाइलिश LED प्रोजेक्टर हेडलैंप भी दिया गए है साथ ही इस कार में आपको LED टेल लगी भी देखने को मिल जाती है, जो की विजिबिलिटी को बढ़ती है और सोफिस्टिकेशन का टच देती है। इस कार में आपको 8 आकर्षक रंगो के विकल्प देखने को मिल जाते है। इस कार में आपको स्पेसियस और आरामदायक इंटीरियर देखने को मिल जाता है, जो की इस कार को प्रीमियम फील देता है।

मॉडर्न फीचर

टाटा की नई नेक्सॉन EV में आपको कई सारे फीचर देखने को मिल जाते है, जो की इस कार के ड्राइविंग अनुभव को बढ़ाते है । इस कार में आपको 26.03 cm की सिनेमेटिक टच स्क्रीन देखने को मिल जाती है, जो की हरमन दवारा दी गया है। यह स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम का काम करती है। इस कार में आपको एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो का सपोर्ट देखने को मिल जाता है । इसके अलावा इस कार में आपको 9 स्पीकर सिस्टम देखने को मिल जाता है, जो की एक्सटर्नल सुब वूफर के साथ आता है । इस कार में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर डिस्प्ले भी दिया गया है। इसके अलावा इस कार में आपको छे एयर बैग, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, रियर डिस्क ब्रेक जैसे सेफ्टी फीचर भी दिए गए है।

दमदार परफॉरमेंस

टाटा नेक्सॉन EV
Tata Nexon EV

Tata Nexon EV में आपको दो प्रकार के बैटरी विकल्प देखने को मिल जाते है। जहा पे इसके बेस वैरिएंट में आपको 30 Kwh की बैटरी दी गई है। इस वैरिएंट में आपको 129 PS की पावर और 245 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। इस वैरिएंट में आपको 325 Km की शानदार रेंज देखने को मिल जाती है। वही इस कार के 40.5 kwh वाली बैटरी के वैरिएंट में आपको 143 PS की पावर और 250 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है । इस कार में आपको 465 Km तक की शानदार रेंज देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस कार में आपको 150 kmph की टॉप स्पीड भी दी गई है।

किफायती कीमत

टाटा मोटर भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी हर एक कार को बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। इस कंपनी ने अपनी नई टाटा नेक्सॉन EV को भी भारतीय मार्किट में बहुत ही ज्यादा एग्रेसिव कीमत पे लांच किया है। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹14.49 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹19.49 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। अगर आप एक कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV की तलाश कर रहे है, तो ये कार आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकती है।

कार मॉडलडाउन पेमेंट (20%)EMI(5 साल, 9% ब्याज)कीमत (लाख)
नेक्सॉन ईवी क्रिएटिव प्लस2.95 लाख42,10614.49 लाख
नेक्सॉन ईवी फियरलेस3.24 लाख46,24816.19 लाख
नेक्सॉन ईवी फियरलेस प्लस3.34 लाख47,67616.69 लाख
नेक्सॉन ईवी फियरलेस प्लस एस3.44 लाख49,10517.19 लाख
नेक्सॉन ईवी एम्पॉवर्ड3.57 लाख50,96117.84 लाख
नेक्सॉन ईवी फियरलेस एलआर3.64 लाख51,96118.19 लाख
नेक्सॉन ईवी फियरलेस प्लस एलआर3.74 लाख53,39018.69 लाख
नेक्सॉन ईवी फियरलेस प्लस एस एलआर3.84 लाख54,81819.19 लाख
नेक्सॉन ईवी एम्पॉवर्ड प्लस एलआर डार्क3.90 लाख55,67519.49 लाख
नेक्सॉन ईवी एम्पॉवर्ड प्लस एलआर4.00 लाख57,10319.99 लाख

यह भी देखिए: 456Km रेंज के साथ Mahindra की इलेक्ट्रिक SUV मिलेगी इतनी किफायती कीमत पर

Leave a Comment