जानिए नई 2024 Tata Nexon EV के बेस मॉडल की ऑन-रोड कीमत व EMI प्लान

Tata Nexon EV है देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक SUV

Tata मोटर भारत में सबसे प्रीमियम व सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार बेचने वाली ब्रांड है। इस कंपनी के पास आज सभी प्रकार की इलेक्ट्रिक गाड़ियां हैं जो दमदार पावर व लम्बी रेंज के साथ आती हैं। टाटा मोटर की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाडी है Nexon, जो की पेट्रोल, डीजल, CNG और इलेक्ट्रिक सबमे उपलब्ध है। Nexon का इलेक्ट्रिक वैरिएंट देश में सबसे ज्यादा बिकता है जिसका कारण है इसकी प्रीमियम डिज़ाइन लैंग्वेज, पावर और आकर्षक फीचर। आइये जानते हैं इस इलेक्ट्रिक SUV की पूरी डिटेल व जानते हैं क्या होगी इसकी कीमत व EMI प्लान।

मोटर, बैटरी ऑप्शन व चार्जिंग

Tata Nexon EV
Tata Nexon EV

Tata Nexon EV एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV है जिसमे आपको मिलते हैं बोहोत से वैरिएंट जैसे की Creative+, Fearless, Fearless+, Fearless+ S, Empowered, और Empowered+ जैसे मॉडल। इस गाडी में आपको केवल एक मोटर का ऑप्शन व दो बैटरी ऑप्शन मिल जाते हैं जिनकी अलग अलग रेंज व परफॉरमेंस है। साथ ही ब्रांड आपको इसमें दो से तीन प्रकार के चार्जर ऑप्शन देती है।

Tata Nexon EV में आपको मिलती है एक 30kWh बैटरी ऑप्शन जो निकालती है 127bhp की पावर और 215NM का टार्क। इस बैटरी को एक बार पूरा चार्ज करने पर Nexon EV देती है 325 किलोमीटर की लम्बी रेंज। वहीं इसके दूसरे मॉडल की बात करें तो इसमें आपको मिलेगी 40.5kWh की बैटरी जो देती है 143bhp की पावर और 215NM का टार्क। वहीं बात करे इसके रेंज की तो गाडी एक बार पूरा चार्ज होने पर देती है 465 किलोमीटर की लम्बी रेंज।

Nexon EV काफी बढ़िया रेंज व परफॉरमेंस निकालने में सक्षम है। इस गाडी में आपको अक्सेलरेशन भी बोहोत बढ़िया मिलती है व साथ में इसमें 140 किलोमीटर प्रतिघंटे तक की टॉप स्पीड भी मिलेगी जो इसको और भी बढ़िया ऑप्शन बना देती है। इस नई 2024 Nexon EV के साथ टाटा काफी प्रकार के चार्जिंग ऑप्शन देता है जैसे की AC वाल चार्जर, 15kW पोर्टेबल चार्जर, 7.2kW होम चार्जर व DC फास्ट चार्जर। ये एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक गाडी है जो आपको एक कमाल का अनुभव दे सकती है।

मिलते हैं सभी आधुनिक टेक के फीचर

Tata Nexon EV
Tata Nexon EV

Tata Nexon EV एक पावरफुल इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट SUV है जो आपको काफी अच्छा व बढ़िया अनुभव दे सकती है अपने पावरफुल ड्राइविंग एक्सपेरिएंस के साथ। इस इलेक्ट्रिक गाडी में कंपनी ने सभी आधुनिक टेक के फीचर डाले हैं जो इसको एक लक्ज़री लुक देती है। अगर बात करें Nexon EV के रोड प्रेजेंस की तो ये व्हीकल आपको काफी संतुस्ती देता है अपने आकर्षक डिज़ाइन के साथ।

Tata Nexon EV में आपको मिलती है टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, डिजिटल सेंट्रल कंसोल, डिजिटल स्टीयरिंग कण्ट्रोल, टचस्क्रीन क्लाइमेट कण्ट्रोल बटन व काफी सारे हाई-टेक एलिमेंट। इस गाडी में एप्पल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो, GPS, 360 कैमरा, पार्किंग सेंसर, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, रियर AC, वायरलेस चार्जर व एम्बिएंट लाइट जैसे आधुनिक फीचर मिल जाते हैं।

Tata Nexon EV में आपको मिलती है 5-स्टार ग्लोबल NCAP सेफ्टी रेटिंग जो इसको और भी शानदार ऑप्शन बनाती है। इस इलेक्ट्रिक कार में आपको ABS ब्रेकिंग EBD के साथ मिलेगी, साथ ही हिल होल्ड, कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट, एलाय व्हील, ड्यूल टोन कलर, रियर वाइपर व और भो बोहोत से फीचर मिलते हैं। अगर आपको एक प्रीमियम व लम्बी रेंज वाली गाडी की तलाश है तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बनेगी।

जानिए ऑन-रोड कीमत व EMI प्लान

Tata Nexon EV काफी सारे वैरिएंट में उपलब्ध है जिसमे बोहोत से कलर ऑप्शन भी मिल जाते हैं। इस इलेक्ट्रिक गाडी के बेस मॉडल की कीमत शुरू होती है ₹16.47 लाख रुपए ऑन-रोड से जो की जाती है ₹22.20 लाख रुपए तक। ये एक काफी बढ़िया कीमत है इस प्रकार की इलेक्ट्रिक गाडी के लिए। आप इस गाडी के बेस मॉडल को मात्र ₹4,50,000 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर खरीद सकते हैं जिसके बाद आपको ₹19,869 रुपए की किस्त भरनी होगी अगले 7 साल तक। ये एक बढ़िया डील है इस प्रकार की इलेक्ट्रिक गाडी के लिए।

यह भी देखिए: 421Km रेंज के साथ Tata Punch EV मिलेगी अब इतनी किफायती कीमत पर

Leave a Comment