टाटा मोटर्स दे रहा है ₹1 लाख तक के डिस्काउंट अपनी गाड़ियों पर, पूरी डिटेल जानिए

टाटा मोटर्स दे रहा है ₹1 लाख तक के डिस्काउंट

टाटा मोटर्स ने ऑटोमोबाइल बाजार को आकर्षित करने के लिए मार्च 2024 में कई लुभावने ऑफर पेश किए हैं। कंपनी ने लेटेस्ट MY2024 लाइनअप को बढ़ावा देते हुए बिक्री को बढ़ावा देने और MY2023 मॉडलों की मौजूदा इन्वेंट्री को खाली करने के इरादे से अपने विभिन्न पोर्टफोलियो में सिग्नीफिकेंट डिस्काउंट अनाउंस किए है। आइए जानते हैं इन सभी डिस्कोउन्ट्स के बारे में।

1. टाटा हरियर और सफारी

टाटा मोटर्स दे रहा है ₹1 लाख तक के डिस्काउंट
Source: Cardekho

₹50,000 की कंस्यूमर डिस्काउंट और ₹25,000 के एक्सचेंज बोनस के साथ हैरियर और सफारी के प्री-फेसलिफ्ट MY2023 मॉडल के लिए डिस्काउंट चार्ट सबसे ऊपर हैं। नए हैरियर और सफारी MY2023 मॉडल एक्सचेंज बोनस नहीं ऑफर कर रहे हैं, लेकिन ₹40,000 के कंस्यूमर बेनिफिट के साथ आते हैं।

2. टाटा अलट्रोज़

टाटा मोटर्स दे रहा है ₹1 लाख तक के डिस्काउंट
Source: Tata Motors

MY2023 Altroz हर वैरिएंट पर ₹10,000 के एक्सचेंज बोनस के साथ ग्राहकों को लुभा रही है। अल्ट्रोज़ के पेट्रोल डीसीए और सीएनजी वेरिएंट पर कंस्यूमर को ₹15,000 के बेनिफिट मिलता है, जबकि पेट्रोल एमटी और डीजल वेरिएंट पर ₹35,000 और ₹30,000 के बेनिफिट मिलते है।

3. टाटा टिआगो

टाटा मोटर्स दे रहा है ₹1 लाख तक के डिस्काउंट
Source: Tata Motors

टाटा टिआगो MY2023 वेरिएंट अब ₹15,000 के एक्सचेंज या स्क्रैपेज बोनस के साथ उपलब्ध है। मैनुअल ट्रांसमिशन मॉडल को ₹45,000 की कंस्यूमर डिस्काउंट के साथ और भी बेहतर बनाया गया है, जबकि एएमटी वेरिएंट भी ₹35,000 के डिस्काउंट के साथ कम नहीं पड़ता है। टियागो सीएनजी 2023 वेरिएंट में ₹40,000 का उपभोक्ता लाभ और ₹15,000 का एक्सचेंज बोनस भी शामिल है।

4. टाटा टिगोर

टाटा मोटर्स दे रहा है ₹1 लाख तक के डिस्काउंट
Source: Tata Motors

MY2023 टिगोर, टिआगो के फूटस्टेप्स पर चलती है और सब-4m व्हीकल के बीच कीमत में सबसे बड़ा प्राइस कट रिसीव करती है। कस्टमर ₹50,000 की कंस्यूमर डिस्काउंट और ₹15,000 के एक्सचेंज बोनस का लाभ उठा सकते हैं। ऑफर अपकमिंग 2024 टिगोर मॉडल तक एक्सटेंड करते हैं, जिसमें ₹20,000 कंस्यूमर डिस्काउंट और ₹10,000 एक्सचेंज बोनस शामिल है।

5. टाटा नेक्सॉन

Tata-nexon-cng-front-view
Source: Tata Motors

नेक्सॉन के मौजूदा मॉडल ₹20,000 एक्सचेंज/स्क्रैपेज बोनस के साथ आते हैं। प्री-फेसलिफ्ट नेक्सन डीजल और पेट्रोल एएमटी वेरिएंट पर ₹20,000 का कंस्यूमर बोनस मिलता है, जबकि पेट्रोल एमटी वेरिएंट पर ₹40,000 का बेनिफिट मिलता है।

यह भी देखिए: भारत की 3 बेस्ट-सेलिंग कॉम्पैक्ट SUVs जो ऑफर करती हैं शानदार परफॉरमेंस काम कीमत पर

Leave a Comment