जनवरी 2025 से होंगी टाटा मोटर की गाड़ियां महंगी, जिसके बाद दिख सकता है शेयर में बढ़िया मुनाफा?

टाटा मोटर का शेयर 3% से बड़ा

भारत के अंदर टाटा मोटर एक जानी मानी और लीडिंग कार मैन्युफैक्चरर है। ये भारतीय कार कंपनी अपनी गाड़ियों में अच्छी सेफ्टी और रिलाएबल परफॉरमेंस देने के लिए जानी जाती है। टाटा मोटर एक ऐसी ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है जो की भारतीय स्टॉक मार्किट पे लिस्टेड है। इस कंपनी का शेयर अभी हाल ही में 1% से बड़ा है। ऐसा करके इस कंपनी का शेयर अभी 10 दिसंबर की सुबह ₹810 रुपए पे ट्रेड हो रहा था।

बढ़ती कीमत पे पीछे का कारण

टाटा Curvv SUV
टाटा मोटर Curvv

टाटा मोटर ने भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी हर एक कार को बहुत किफायती कीमत पे लांच किया है। लेकिन अब ये कंपनी अपनी हर एक कार की कीमत को बढ़ाने का सोच रही है। टाटा मोटर के नए प्लान अनुसार ये कंपनी जनुअरी 2025 में अपनी सभी गाड़ियों के दाम को 3% से बढ़ाएगी। लेकिन ये पहेली बार नहीं है की टाटा मोटर ने अपनी गाड़ियों की कीमत बड़ाई हो। ये कंपनी पिछले एक साल में ऐसा दो बार कर चुकी है।

टाटा मोटर का यु एक ही साल में तीसरी बार अपनी गाड़ियों की कीमत बढ़ाने के पीछे एक बहुत बड़ा कारण है। ग्लोबली कमोडिटी की कीमत बढ़ती चली जा रही है। इन कमोडिटी की कीमत में इज़ाफ़ा आने से टाटा मोटर को भी अपनी हर एक कार की मैन्युफैक्चरिंग पे ज्यादा खर्च करना पड़ रहा है। इसके अलावा रॉ मटेरियल पे जो इम्पोर्ट ड्यूटी बड़ाई गई है वो भी टाटा मोटर के इस कदम का कारण है। भारत के अंदर टाटा मोटर इस वक्त सप्लाई चैन को लेके भी कई परेशानियों का सामना कर रही है।

मार्किट में मजूद अन्य कार मैन्युफैक्चरर

मारुती सुजुकी Swift
मारुती सुजुकी Swift

टाटा मोटर केवल अकेली ऐसी कंपनी नहीं है जिसने अपनी गाड़ियों के दाम को बढ़ाने का सोचा हो। टाटा मोटर से पहले मारुती सुजुकी और हुंडई ने भी अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ाने की घोषणा कर दी है। मारुती सुजुकी का प्लान है की ये कंपनी 4% से अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ाएगी। वही हुंडई जो की एक साउथ कोरियाई कार मैन्युफैक्चरर है। ये भी अपनी गाड़ियों की कीमत को ₹25000 रुपए से बढ़ाएगी।

लक्ज़री कार मैन्युफैक्चरर का हाल

इतना ही नहीं लक्ज़री कार मैन्युफैक्चरर जैसे मिनी, ऑडी, BMW और Mercedes Benz भी अपनी गाड़ियों की कीमत को बढ़ाने वाली है। ये कम्पनिया ऐसा इसलिए कर रही है क्युकी मैन्युफैक्चरिंग और लोगिस्टिक की लगात अब बढ़ती जा रही है। गाड़ियों की कीमत का ये बढ़ना न केवल भारत तक सिमित है बल्कि विदेश में भी गाड़ियों के दाम में इजाफा देखने को मिल रहा है। ये लक्ज़री कार मैन्युफैक्चरर भी सब जनुअरी 2025 से अपनी गाड़ियों के दाम को बड़ा देंगे।

Leave a Comment