टाटा मोटर की गाड़ियों के देखने को मिला डिस्काउंट
भारत के अंदर त्योहारो का महीना शुरू हो चूका है। नवरात्रि चल रही है और दशेरा और दिवाली भी ज्यादा दूर नहीं है। ऐसे में भारतीय ऑटोमोबाइल मार्किट में प्रगति के एक नई लेहेर देखने को मिलने वाली है। क्युकी ज्यादा तर ग्राहक अपने लिए गाड़िया इसी साल के इसी समय पे खरीदना पसंद करते है। इस समय और मुहूर्त को बहुत शुभ मन जाता है। भारतीय ग्राहकों की इस प्रवति को देख भारतीय ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर टाटा मोटर ने भी इस तयोहारी महीने में अपनी गाड़ियों पे भरी डिस्काउंट व् ऑफर देने का सोचा है।
टाटा मोटर की गाड़िया भारत के अंदर अपने सेफ्टी और रिलायबिलिटी के लिए जानी जाती है। इस कंपनी ने अपनी नई नेक्सॉन, हरियर, सफारी और टिआगो पे इस बार डिस्काउंट दिया है। अगर आप भी उन ग्राहकों में से एक है जो अपने लिए एक नई कार इस तयोहारी महीने में खरीदने वाले है। तो आपके लिए ये ऑफर और डिस्काउंट बड़े लाभ करि सभी हो सकते है । आइये जानते है की कोनसे है ये डिस्काउंट और ऑफर्स ।
टाटा नेक्सॉन

टाटा की नेक्सॉन एक सब कॉम्पैक्ट SUV है जो की अपने स्टाइलिश डिज़ाइन और आधुनिक फीचर के लिए जानी जाती है। टाटा नेक्सॉन में आपको इस सेल में ₹25,000 रुपए तक का डिस्काउंट पेट्रोल और डीजल वैरिएंट पर देखने को मिल जायेगा। ये डिस्काउंट हलाकि स्मार्ट (O), स्मार्ट+ और स्मार्ट +S ट्रिम पे देखने को नहीं मिलता है। इसके अलावा न नेक्सॉन EV पे भी आपको ₹25,000 रुपए तक का डिस्काउंट कॅश पे तौर पे और ₹20,000 रुपए तक का बोनस एक्सचेंज डील के रूप में देखने को मिल जा रहा है ।
टाटा हरियर और सफारी

टाटा नेक्सॉन के बाद अब बात करते है टाटा की प्रीमियम SUVs जैसे हरियर और सफारी के बारे में । तो हरियर एक मिड साइज SUV है। इस कार की खरीदी पे आपको ₹25,000 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस देखने को मिल जायेगा। ये ऑफर अक्टूबर 2024 तक ही लागु रहेगा। इसके अलावा टाटा की सबसे स्पेसियस और आरामदायक SUV सफारी पे भी आपको ₹25,000 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस देखने को मिल जायेगा।
टाटा टिआगो

टाटा की टिआगो पे भी टाटा मोटर ने बहुत आकर्षक डिस्काउंट दिया है। टिआगो एक हैचबैक कार है जो की इकोनोमिकल होने के साथ साथ स्टाइलिश भी है। इस कार की खरीदी पे आपको इस बार ₹30,000 रुपए तक का भरी डिस्काउंट देखने को मिल जायेगा। ये डिस्काउंट हलाकि XE, XM और XTD जैसे वैरिएंट पे देखने को नहीं मीलेगा । इन वैरिएंट के अलावा फिर चाहे CNG हो या पेट्रोल आपको सभी वैरिएंट पे ये डिस्काउंट दिया जायेगा। टिआगो की एक्स शोरूम कीमत मत्र ₹5.65 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है।