टाटा मोटर की नई आने वाली इलेक्ट्रिक SUV
इस वक्त भारतीय कार ग्राहक और ऑटोमोबाइल उत्साही टाटा मोटर की एक नई आने वाली इलेक्ट्रिक कार की चर्चा कर रहे है। टाटा मोटर एक ऐसी कार मैन्युफैक्चरर है जो गाड़ियों में अच्छे सेफ्टी फीचर और रिलाएबल परफॉरमेंस देने के लिए जानी जाती है। ये कंपनी अब जल्द ही भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार को लांच करने वाली है। इस इलेक्ट्रिक कार का नाम टाटा Harrier EV है। ये कार असल में टाटा मोटर की लोकप्रिय SUV हरियर का ही इलेक्ट्रिक अवतार है।
- Harrier EV फ्रंट में LED डे टाइम रनिंग लाइट के साथ आएगी।
- ये कार 10.25 इंच के डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के साथ आएगी।
- इस कार में आपको ड्यूल जोन आटोमेटिक AC और वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर भी देखने को मिल सकते है।
आधुनिक डिज़ाइन और आकर्षक फीचर
टाटा Harrier EV में आपको एस्थेटिक डिज़ाइन और अच्छी फंक्शनलिटी का ब्लेंड देखने को मिल सकता है। ये कार पावरफुल स्टान्स और बोल्ड बॉडी के साथ आएगी। इस कार में आपको अनोखे डिज़ाइन एलिमेंट देखने को मिल जायेंगे जो इस कार को अन्य EVs से अलग बनाएंगे। Harrier EV के फ्रंट में आपको आकर्षक ग्रिल दी जा सकती है। ये कार फ्रंट में LED डे टाइम रनिंग लाइट के साथ आएगी। ये DRLs Harrier को स्टाइलिश और आधुनिक लुक देगी।
टाटा मोटर की सभी गाड़ियों में आपको आधुनिक फ़ीचरो की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। टाटा Harrier EV भी फीचर लोडेड केबिन के साथ आएगी। इस कार में आपको 12.3 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल सकता है। ये कार 10.25 इंच के डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के साथ आएगी। इस कार में आपको ड्यूल जोन आटोमेटिक AC और वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर भी देखने को मिल सकते है।
OMEGA प्लेटफार्म और 500 km की रेंज
टाटा मोटर ने अभी तक अपनी नई आने वाली Harrier EV की परफॉरमेंस को लेके कोई भी जानकारी ऑफिसियल तौर पे नहीं बताई है। लेकिन सूत्रों की माने तो ये कार OMEGA प्लेटफार्म पे बनाई जाएगी। इस कार में आपको नेक्सॉन से भी बड़ी बैटरी देखने को मिल सकती है। टाटा मोटर Harrier EV के अंदर ड्यूल मोटर सेटअप दे सकती है। जिसके कारण इस कार में आपको आल व्हील ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन देखने को मिल सकता है। एक अनुमान अनुसार इस कार में 500 km तक की रेंज मिल सकती है ।
क्या हो सकती है कीमत?
टाटा मोटर की नई आने वाली ये इलेक्ट्रिक SUV कब लांच होगी और इसकी कीमत क्या होगी इस बात की जानकारी अभी तक कंपनी दवारा ऑफिसियल तौर पे बताई नहीं गई है। सूत्रों की माने तो इस कार की कीमत मत्र ₹30 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो सकती है। भारतीय कार मार्किट में ये कार महिंद्रा की XUV e8, हुंडई Kona इलेक्ट्रिक और MG ZS EV को टक्कर देगी। इस कार में सेफ्टी के लिए सात एयर बैग, ESP और TPMS जैसे फीचर देखने को मिल सकते है।
यह भी देखिए: हौंडा की बिलकुल नई Elevate कॉम्पैक्ट SUV अब आपको मिल सकती है शानदार EMI प्लान के साथ