इस दिवाली Tata Harrier आपको मिलेगी इतने तगड़े डिस्काउंट और बिलकुल आसान EMI प्लान पर

इस दिवाली नई Harrier मिलेगी इतने किफायती कीमत पर

भारतीय कार मार्किट में टाटा मोटर की हरियर एक बहुत लोकप्रिय SUV है। ये कार अपने आकर्षक डिज़ाइन, अच्छी परफॉरमेंस और बिल्ड क्वालिटी के लिए जानी जाती है। इस कार में आपको बढ़िया सेफ्टी रेटिंग व् फीचर भी देखने को मिल जाते है। टाटा हरियर एक 7 सीटर SUV है। जो भारत के अलावा विदेश कार मार्किट में भी बहुत पसंद की जाती है। अगर आप भी अपने लिए एक आधुनिक और अच्छी सेफ्टी वाली 7 सीटर SUV की तलाश कर रहे है । तो टाटा हरियर आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकती है।

आकर्षक डिज़ाइन

टाटा हरियर
टाटा हरियर

नई टाटा हरियर में आपको आधुनिक एस्थेटिक देखने को मिल जाता है। ये डिज़ाइन बोल्ड स्टान्स के साथ आता है और इस कार को सड़क पे कमांडिंग प्रजेंस देता है। ये SUV मजबूत और एग्रेसिव फ्रंट के साथ आती है। जहा आपको नए डिज़ाइन वाली ग्रिल दी गई है। ये ग्रिल टाटा के डिज़ाइन फिलोसोफी पे बनाई गई है। इस कार में LED हेडलाइट और डे टाइम रनिंग लाइट देखने को मिल जाती है। ये कार स्कूलपतेड़ हुड और मस्कुलर बॉडी के साथ आती है।

टाटा हरियर के साइड प्रोफाइल की बात करे तो इसमें आपको स्लीक बॉडी दी गई है। ये कार डायनामिक करैक्टर लाइन और 19 इंच के स्टाइलिश एलाय व्हील के साथ आती है। इस कार में मस्कुलर बम्पर और LED टेल लैंप भी देखने को मिल जाते है। जो टाटा हरियर को सोफिस्टिकेटेड बनाते है। ये कार लक्ज़री का अनुभव देती है क्युकी टाटा मोटर ने इस कार को हाई क्वालिटी सामग्री से बनाया है। ये कार प्रीमियम सिलाई, पैनोरमिक सनरूफ और स्पेसियस सीटिंग के साथ आती है ।

दमदार परफॉरमेंस

tata harrier
टाटा हरियर

टाटा हरियर में पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी नहीं दी गई है। ये कार 2 लीटर का पावरफुल इंजन इस्तेमाल करती है। इस कार के कारण टाटा हरियर में 170 PS की पावर और 350 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है । ये कार 6 स्पीड का मैन्युअल या 6 स्पीड का आटोमेटिक गियरबॉक्स के विकल्प में आती है। टाटा हरियर में आपको अच्छी परफॉरमेंस के साथ साथ अच्छी माइलेज भी दी गई है। ये कार मैन्युअल वैरिएंट में 16.80 kmpl की और आटोमेटिक वैरिएंट में 14.60 kmpl की माइलेज देदेती है।

विशेषताएँविवरण
इंजन2 लीटर
पावर170 PS
पीक टॉर्क350 Nm
गियरबॉक्स विकल्प6-स्पीड मैन्युअल या 6-स्पीड आटोमेटिक
मैन्युअल वैरिएंट की माइलेज16.80 kmpl
आटोमेटिक वैरिएंट की माइलेज14.60 kmpl

क्या है कीमत

टाटा हरियर भारत के अंदर अपने खंड में एक बढ़िया 7 सीटर SUV के तौर पे सामने आती है। इस कार को टाटा मोटर ने भारत के अंदर अपनी सभी अन्य गाड़ियों जैसे ही किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। टाटा हरियर के बेस वैरिएंट की कीमत मत्र ₹15.49 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹26.44 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। टाटा ने अपनी इस कार के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है। जिसके कारण इसको खरीद पाना और भी सरल हो जाता है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमत (₹)डाउनपेमेंट (₹)EMI (₹)
Harrier Smart15.49 लाख3,09,80026,291
Harrier Smart (O)15.99 लाख3,19,80027,142
Harrier Pure16.99 लाख3,39,80028,856
Harrier Pure (O)17.49 लाख3,49,80029,707
Harrier Pure Plus18.69 लाख3,73,80031,764
Harrier Pure Plus S19.69 लाख3,93,80033,478
Harrier Pure Plus AT19.99 लाख3,99,80033,930
Harrier Pure Plus S Dark19.99 लाख3,99,80033,930
Harrier Adventure20.19 लाख4,03,80034,283
Harrier Pure Plus S AT21.09 लाख4,21,80035,785
Harrier Pure Plus S Dark AT21.39 लाख4,27,80036,237
Harrier Adventure Plus21.69 लाख4,33,80036,688
Harrier Adventure Plus Dark22.24 लाख4,44,80037,581
Harrier Adventure Plus A22.69 लाख4,53,80038,331
Harrier Fearless22.99 लाख4,59,80038,783
Harrier Adventure Plus AT23.09 लाख4,61,80038,934
Harrier Fearless Dark23.54 लाख4,70,80039,684
Harrier Adventure Plus Dark AT23.64 लाख4,72,80039,835
Harrier Adventure Plus A AT24.09 लाख4,81,80040,585
Harrier Fearless AT24.39 लाख4,87,80041,036
Harrier Fearless Plus24.49 लाख4,89,80041,188
Harrier Fearless Dark AT24.94 लाख4,98,80041,938
Harrier Fearless Plus Dark25.04 लाख5,00,80042,089
Harrier Fearless Plus AT25.89 लाख5,17,80043,842
Harrier Fearless Plus Dark AT26.44 लाख5,28,80044,734

Leave a Comment