जानिए कब हो सकती है Tata की नई Curvv लांच, कीमत व् फीचर

टाटा की कर्व

टाटा मोटर एक जानी मानी भारतीय ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के अंदर अपनी रिलायबिलिटी और वैल्यू ओरिएंटेड गाड़ियों के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर टाटा मोटर ने अभी हाल ही में अपनी नई कार टाटा कर्व को लांच करने का सोचा है। यह एक मिड साइज SUV होगी, जो की कूप डिज़ाइन के साथ आ सकती है। इस कार का यह डिज़ाइन इसको भारतीय मार्किट में एक स्ट्रांग कन्टेंडर बना सकती है। इस कार में आपको स्पोर्टी एस्थेटिक और रोज़ की प्रक्टिकलिटी का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिल जायेगा ऐसी सम्भावना है।

आकर्षक डिज़ाइन

टाटा की कर्व
टाटा की कर्व

शोकेस की गई गाडी के अनुसार टाटा की कर्व में आपको बोक्सी डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस कार को ट्रेडिशनल SUVs से अलग बनता है। इस कार में आपको एयरोडायनामिक और विसुआलय अपीलिंग बॉडी देखने को मिल जाती है। इस के फ्रंट में आपको वाइड लाइट देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस कार में आपको स्प्लिट LED हेडलैंप भी देखने को मिल जाते है, जो की स्लीक LED डेटाइम रनिंग लाइट के साथ आते है। इस कार में आपको स्ट्रांग और स्कूलपतेड़ बॉडी पन्नेल देखने को मिल जाते है। इस कार में आपको फ्लश डोर हैंडल फ्रंट और रियर डोर में देखने को मिल जाते है।

मॉडर्न फीचर

टाटा की नई आने वाली कर्व में आपको आरामदायक और स्पेसियस केबिन देखने को मिल जाता है। इस कार के इंटीरियर में क्वालिटी मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है। इस कार में आपको ड्राइवर सेंट्रिक डैशबोर्ड देखने को मिल जायेगा, जो की ट्विन स्पोक स्टीयरिंग व्हील और टाटा के हिडन लोगो के साथ आएगा। इस कार में आपको बड़ी टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए भी देखने को मिल जाएगी। इस कार में आपको पनोरनामिक सनरूफ, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर देखने को मिल जायेंगे। ये सभी जानकारिया शोकेस की गई टाटा कर्व से और सूत्रों से ली गई है।

दमदार परफॉरमेंस

टाटा की कर्व
टाटा की कर्व

टाटा की कर्व में आपको पावरफुल परफॉरमेंस देखने को मिल सकती है। इस कार में आपको 1.2 लीटर का तीन सिलिंडर वाला टर्बो पेट्रोल TGDI इंजन देखने को मिल सकता है। यह इंजन इस कार में 125 hp की पावर और 225 Nm का पीक टार्क पैदा करेगा ऐसी सम्भावना है । इस कार में आपको 6 स्पीड का मैन्युअल या 7 स्पीड का ड्यूल क्लच आटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम भी मिल सकता है ऐसी उम्मीद की गई है । इसके अलावा इस कार में आपको 1.5 लीटर के डीजल इंजन का भी विकल्प दिया जा सकता है जो की इस कार में 115 HP की पावर और 260 Nm का पीक टार्क पैदा करेगा।

पैरामीटरविवरण
इंजन1.2 लीटर तीन सिलिंडर TGDI टर्बो पेट्रोल इंजन
पावर125 hp
टॉर्क225 Nm
ट्रांसमिशन6 स्पीड मैन्युअल या 7 स्पीड ड्यूल क्लच आटोमेटिक
विकल्प इंजन1.5 लीटर डीजल इंजन (115 hp, 260 Nm)

किफायती कीमत

टाटा की मोटर भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी हर एक कार को बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। इस कंपनी ने अपनी नई टाटा कर्व के साथ भी ऐसा ही कर सकती है। इस कार की कीमत को लेके अभी तक कोई भी ऑफिसियल जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन कुछ सूत्रों के अनुसार ये कार भारत के अंदर मत्र ₹10.50 लाख रुपए एक्स शौरूम से शुरू हो जाएगी और ₹16.50 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाएगी। ऐसी कीमत पे लांच होकर यह कार भारत के अंदर एक बहुत ही ज्यादा किफायती विकल्प के रूप में सामने आसकती है ।

यह भी देखिए: अब केवल ₹2,400 की EMI पर खरीदें Hero का नया व पावरफुल स्कूटर

Leave a Comment