टाटा मोटर 7 अगस्त को लांच करेगा अपनी नई कूप SUV, Curvv

टाटा की नई Curvv

टाटा मोटर भारत के अंदर एक भरोसेमंद ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग में इनोवेशन के लिए हमेशा सबसे आगे रही है। यह कंपनी अपनी रोबस्ट और रिलाएबल गाड़ियों के चलते भारत के अंदर इतनी ज्यादा लोकप्रिय है। भारत के अंदर टाटा ने सफारी, नेक्सॉन और हरियर जैसी कमाल की गाड़िया दी है। अब टाटा जल्द ही ऐसी ही एक और कमाल की SUV को लांच करने वाली है। इस कार के नाम Tata Curvv होगा।

आकर्षक डिज़ाइन

Tata Curvv
Tata Curvv

नई Tata Curvv में आपको अनोखा SUV कूप डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस कार को कन्वेंशनल बोक्सी SUV लुक से अलग बनता है। इस कार में आपको स्लोपिंग रूफलाइन देखने को मिल जाती है, जो की इस कार में एयरोडायनामिक एफिशिएंसी को बढ़ती है। इस कार में आपको स्पोर्टी बॉडी भी देखने को मिल जाती है। इस कार के फ्रंट में आपको स्लीक ग्रिल देखने को मिल जाती है। यह कार शार्प LED हेडलैंप के साथ आती है, जो की इस कार को एग्रेसिव स्टान्स देते है।

मॉडर्न फीचर

नई टाटा Curvv में आपको कई एडवांस फीचर देखने को मिल जाते है, जो की इस कार में कम्फर्ट और कन्वेनैंस को बढ़ाते है। इस कार में आपको इसके इंटीरियर में प्रेमम अनुभव देखने को मिल जाता है। ये कार हाई क्वालिटी मटेरियल के साथ आती है। इस कार में आपको स्पेसियस केबिन देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको बड़ी टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए देखने को मिल जाती है, जो की एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो के साथ आती है।

दमदार परफॉरमेंस

टाटा Curvv
Curvv

टाटा की नई Curvv को स्पोर्टी व् पावरफुल ड्राइविंग अनुभव देने के लिए बना जायेगा। इस कार में अनेक प्रकार के इंजन विकल्प देखने को मिल जायेंगे। इस कार में आपको 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिल जायेगा, जो की इस कार में 120 hp की पावर पैदा करेगा। वही इस कार में आपको एक 1.5 लीटर का डीजल इंजन का विकल्प भी देखने को मिल जायेगा, जो की इस कार में 115 hp की पावर पैदा करेगा।

इन दो इंजन के अलावा टाटा मोटर एक नए इंजन को भी लाने वाली है, जो की 1.2 लीटर का तीन सिलिंडर वाला डायरेक्ट इंजेक्शन टर्बो पेट्रोल इंजन होगा। यह इंजन इस कार में 125 bhp की पावर और 225 Nm का पीक टार्क पैदा करेगा। इस कार के डीजल इंजन में आपको 7 स्पीड का मैन्युअल या DCT ट्रांसमिशन सिस्टम देखने को मिल जायेगा।

क्या होगी कीमत

नई Tata Curvv भर्त के अंदर बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच करी जाएगी। यह कार अपने सेगमेंट में एक बहुत ही आकर्षक विकल्प के रूप में सामने आएगी। इस कार में आपको शानदार परफॉरमेंस, मॉडर्न फीचर और स्टाइलिश डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा। इस कार की कीमत को लेके अभी तक टाटा ने कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं दी है, लेकिन कुछ सूत्रों के अनुसार इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹10.50 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो सकती है।

यह भी देखिए: Mahindra की जल्द हो रही हैं 3 नई SUV लांच, Thar Roxx, XUV700 EV और XUV 3XO EV

Leave a Comment