टाटा की नई Curvv SUV
टाटा मोटर एक जानी मानी और लीडिंग भारतीय ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। इस कंपनी की नई आने वाली टाटा Curvv का इंतज़ार सभी ऑटोमोबाइल एंथोसिएस्ट और ग्राहक बहुत ही समय से कर रहे है। यह कार भारत के अंदर अब जल्द ही लांच होने वाली है। यह एक मिड साइज कूप SUV होगी। इस कार में आपको स्टाइल और फंक्शनलिटी का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिल जायेगा। आइये जानते है की क्यों होगी ये नई कार इतनी खास।
आकर्षक डिज़ाइन

टाटा Curvv में आपको हेड टर्निंग डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा, जो की इस कार को अन्य गाड़ियों से अलग बनाएगा। इस कार में आपको स्लोपिंग रूफ लाइन देखने को मिल जाएगी, जो की इस कार में कूप जैसे डिज़ाइन व् बॉडी देगी। इस कार में आपको फ्रंट में बोल्ड ग्रिल देखने को मिलेगी, जो की स्लीक LED हेडलाइट के साथ आएगी। इस कार में आपको यह बोल्ड ग्रिल दयनामिस्म का एहसास कराएगी। इस कार में आपको मस्कुलर स्टान्स देखने को मिल जायेगा, जो की इस कार में प्रोमिनेन्ट व्हील आर्च और ऊँची ग्राउंड क्लीयरेंस से आएगा।
मॉडर्न फीचर
टाटा Curvv में आपको मॉडर्न फीचर की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलेगी। इस कार में आपको ऐसे अनेक आधुनिक फीचर व् टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगी, जो की इस कार में पैसेंजर और ड्राइवर का कम्फर्ट बढ़ाएगी। इस कार में आपको पैनोरमिक सनरूफ देखने को मिल जाएगी। इस कार में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बड़ी टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर देखने को मिल जायेंगे। इस कार में आपको सेफ्टी के लिए एयर बैग, ABS, EBD, ESC और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर दिए जायेंगे।
दमदार परफॉरमेंस

टाटा की नई Curvv में आपको दो प्रकार के पावरट्रैन देखने को मिल जायेंगे। इस कार को टाटा मोटर इलेक्ट्रिक और इंटरनल कंबस्शन इंजन दोनों ही वैरिएंट में लांच करेगी। जहा पे इस कार के इलेक्ट्रिक वैरिएंट में आपको 550 km की रेंज मिलने की उम्मीद है। वही इस कार के ICE इंजन वैरिएंट में आपको दो प्रकार के इंजन मिलने की उम्मीद है : 1.2 लीटर का DI टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन, जो की 125 PS की पावर पैदा करेगा। वही इस कार में आपको एक 1.5 लीटर का टर्बो चार्ज इंजन भी देखने को मिल जायेगा, जो की इसमें 110 PS की पावर पैदा करेगा।
क्या होगी कीमत
टाटा मोटर ने अभी हाल ही में अपनी नई आने वाली Curvv SUV को शोकेस किया है। यह कार भारतीय मार्किट के अंदर जल्द ही अब 7 अगस्त 2024 को लांच होने वाली है। यह कार भारतीय मार्किट में अपने सेगमेंट के अंदर एक गेम चैंजेर साबित हो सकती है, क्युकी इस कार में आपको शानदार परफॉरमेंस, स्टाइलिश कूप डिज़ाइन और आधुनिक फीचर सभी बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे मिलने वाले है। इस कार की कीमत को लेके यह अनुमान लगया जा रहा है, की इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹18 लाख रुपए से लेके मत्र ₹24 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जा सकती है।
यह भी देखिए: भारत में लांच हुई सबसे पावरफुल व हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक गाडी, तोड़ दिए सभी रिकॉर्ड