नई टाटा Curvv EV
टाटा मोटर एक लोकप्रिय भारतीय कार मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी ग्लोबली अपनी गाड़ियों में बढ़िया सेफ्टी फीचर और रेटिंग को किफायती कीमत पे देने के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर इस कंपनी ने अभी हाल ही में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार को लांच किया है। इस नई इलेक्ट्रिक कार का नाम टाटा Curvv EV है। Curvv EV में आपको बढ़िया परफॉरमेंस, डिज़ाइन और मॉडर्न फीचर का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। आइये जानते है की क्यों है यह कार इतनी खास।
आकर्षक डिज़ाइन

टाटा Curvv EV में आपको रुग्गड़ SUV और स्लीक कूप का इंट्रीगिंग ब्लेंड देखने को मिल जाता है। टाटा की इस कार में आपको रोबस्ट एक्सटेरियर डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस कार को कमांडिंग स्टान्स देता है। ये कार बोल्ड क्लाद्डिंग और डायनामिक प्रोपोरशन के साथ आती है। इतना ही नहीं इस कार में कंपनी ने बढ़िया एस्थेटिक के साथ फंक्शनलिटी और डियूराबिलिटी पे भी ध्यान दिया गया है। इस कार के रियर में आपको स्लोपिंग रूफलाइन देखने को मिल जाती है, जो की इस कार को स्पोर्टी कूप बॉडी देती है। इस कार में आपको फुल LED लाइटिंग सिस्टम देखने को मिल जाता है। यह कार फ्लश डोर हैंडल के साथ आती है। टाटा की Curvv EV में आपको नए डिज़ाइन के एलाय व्हील भी देखने को मिल जाते है।
फीचर और कीमत

टाटा Curvv EV को भारत के अँदर पांच वैरिएंट में लांच किया गया है : क्रिएटिव, Accomplished, Accomplished +S, Empowered + और Empowered +A। आइये जानते है की आपको हर वैरिएंट में क्या क्या फीचर देखने को मिल जाते है।
1. क्रिएटिव वैरिएंट
क्रिएटिव वैरिएंट को टाटा मोटर ने ₹17.49 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत पे लांच किया है। इस वैरिएंट में आपको 45 kwh की बैटरी देखने को मिल जाती है। यह कार LED हेडलाइट और टेल लाइट के साथ आती है। इस कार में आपको 7 इंच की टच स्क्रीन देखने को मिल जाती है। यह कार छे एयर बैग और डिस्क ब्रेक के साथ आती है।
2. Accomplished वैरिएंट
Accomplished वैरिएंट में आपको दो प्रकार के बैटरी विकल्प देखने को मिल जाते है 45 kwh जो की ₹18.49 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत पे देखने को मिल जाता है और 55 kwh वाला वैरिएंट जो की ₹19.25 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत पे देखने को मिल जाता है । इस कार में आपको LED प्रोजेक्टर हेडलैंप और 10.25 इंच की टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए देखने को मिल जाती है। इस वैरिएंट में आपको एलाय व्हील भी देखने को मिल जाते है। यह वैरिएंट 8 स्पीकर के साउंड सिस्टम के साथ आता है ।
3. Accomplished +S
Accomplished +S वैरिएंट में आपको दो प्रकार के बैटरी विकल्प देखने को मिल जाते है 45 kwh जो की ₹19.29 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत पे देखने को मिल जाता है और 55 kwh वाला वैरिएंट जो की ₹19.99 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत पे देखने को मिल जाता है । इस कार में आपको पैनोरमिक सनरूफ भी देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इसमें आपको 360 degree कैमरा भी दिया गया है।
4. Empowered +
Empowered + वैरिएंट में आपको 55 kwh की बैटरी देखने को मिल जाती है। इस वैरिएंट की कीमत भारत के अँदर मत्र ₹21.25 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। Empowered + लक्ज़री और एडवांस टेक पे ज्यादा ध्यान देता है। इस कार में आपको 12.3 इंच की टच स्क्रीन प्रीमियम JBL के साउंड सिस्टम के साथ देखने को मिल जाती है। यह कार एम्बिएंट लाइटिंग के साथ आती है।
5. Empowered +A
Empowered +A वैरिएंट असल में टाटा Curvv EV का टॉप वैरिएंट है। इस वैरिएंट की कीमत मत्र ₹21.99 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। यह कार Empowered + के सभी फीचर के साथ आती है, साथ ही इस कार में आपको एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम और अनेक सेफ्टी फीचर देखने को मिल जाते है। ये कार ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ आती है, जो की ड्राइविंग अनुभव और सेफ्टी को बढ़िए बना देता है।
यह भी देखिए: 55km/l माइलेज के साथ Yamaha जल्द लांच करेगी अपना नया स्कूटर, जानिए क्या रहेगी कीमत