टाटा की नई Curvv SUV होगी जल्द ही भारतीय मार्किट में लांच

टाटा की Curvv EV

टाटा मोटर भारत के अंदर एक लीडिंग ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के अंदर अपने इनोवेशन और गाड़ियों की रिलायबिलिटी व् सेफ्टी फीचर के लिए दुनिया भर में जानी जाती है। टाटा मोटर भारत के अंदर हो रहे इलेक्ट्रिक रेवोलुशन और उसके कारण बढ़ रहे इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्किट को देख, भारत के अंदर जल्द ही अपनी नई curvv EV को लांच कर सकती है। यह एक इलेक्ट्रिक SUV होगी, जो की स्टाइल, परफॉरमेंस और इको फ्रेंडलीनेस के कॉम्बिनेशन के साथ देखने को मिलेगी।

आकर्षक डिज़ाइन

curvv EV
curvv EV

टाटा की curvv EV में आपको डायनामिक और मॉडर्न डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस SUV को SUV की टफनेस के साथ साथ स्लीक और स्पोर्टी बॉडी भी देती है। इस कार के फ्रंट में आपको स्लीक LED DRLs देखने को मिल जाते है, जो की LED स्ट्रिप लाइट के साथ आते है। इस कार के डिज़ाइन में आपको सोफिस्टिकेशन का अनुभव होता है। इस कार में आपको शार्प बॉडी लाइन भी देखने को मिल जाती है, जो की इस कार को एग्रेसिव लुक देती है। ये सभी डिज़ाइन की जानकारी शोकेस की गई Curvv EV से ली गई है।

मॉडर्न फीचर

टाटा की curvv EV में आपको कई सरे मॉडर्न फीचर देखने को मिलने सकते है, जो की इस कार को अंदर से स्पेसियस और आरामदायक बनाएंगे। इस कार में आपको पैनोरमिक सनरूफ भी देखने को मिल सकती है। इसके अलावा इस कार में आपको वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट और टच इनेबल क्लाइमेट कण्ट्रोल पैनल भी देखने को मिल सकता है। इस कार में आपको प्रीमियम ऑडियो सिस्टम दिया जायेगा ऐसी सम्भावना है। इसके अलावा इस कार में आपको 12.3 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले देखने को मिल सकता है ।

दमदार परफॉरमेंस

curvv EV
curvv EV

टाटा की नई आने वाली curvv EV में आपको अच्छी परफॉरमेंस देखने को मिलने वाली है ऐसा सूत्रों दवारा बताया गया है। इस कार को टाटा के जेन 2 प्लेटफार्म पे बनाया जायेगा। इस कार में आपको सुपीरियर ड्राइविंग डायनामिक का अनुभव मिल सकता है। Curvv EV में आपको सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिल सकती है। इस कार में आपको 500 km तक की शानदार रेंज देखने को मिल सकती है । इस कार में टार्क और पावर को लेके अभी तक कोई भी जानकारी बताई नहीं गई है।

किफायती कीमत

टाटा की curvv EV भारत के अंदर इसी साल जल्द ही फेस्टिव सीजन में लांच कर दी जाएगी। इस कार को भी टाटा मोटर अपनी सभी अन्य गाड़ियों जैसे ही बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच कर सकती है। इस कार की कीमत को लेके अभी तक कंपनी दवारा कोई भी ऑफिसियल जानकारी बताई नहीं गई है, लेकिन कुछ सूत्रों के अनुसार इस कार की कीमत भारत के अंदर इसके बेस वैरिएंट के लिए मत्र ₹16 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो सकती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹22 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जा सकती है।

यह भी देखिए: आखरी मौका! MG की लक्ज़री कॉम्पैक्ट SUV अब आपको मिलेगी किफायती कीमत पर

Leave a Comment