Tata Altroz रेसर
टाटा मोटर भारत के अंदर एक बहुत ही बड़ी ऑटोमोटिव जायंट है। यह कंपनी एक भारतीय कंपनी है, जो की अपनी स्टाइलिश और फीचर पैक व्हीकल के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर टाटा मोटर की गाड़िया उनमे मिलने वाली शानदार सेफ्टी फीचर और सेफ्टी रेटिंग के लिए जानी जाती है। टाटा की altroz एक जानी मानी प्रीमियम हैचबैक कार है। सूत्रों के अनुसार इस कार के परफॉरमेंस ओरिएंटेड वैरिएंट को टाटा मोटर जल्द ही भारत के अंदर लांच करने वाली है। आइये जानते है की क्यों है यह कार इतनी खास।
आकर्षक डिज़ाइन

टाटा altroz रेसर में आपको स्टैण्डर्ड altroz से भी अधिक एग्रेसिव और एयरोडायनामिक डिज़ाइन देखने को मिल सकता है। सूत्रों के अनुसार ये कार भारत के अंदर एक ही रंग के विकल्प में आएगी, जहा पे इस कार में आपको लाल रंग की बोल्ड पे ब्लैक रंग के एक्सेंट और वाइट रंग की स्ट्रिप देखने को मिल सकती है । इस कार में आपको यह कलर स्कीम इस कार को एक स्पोर्टी और रेडी तो चार्ज वाइब देगी। इस कार में आपको ब्लैक आउट एलिमेंट जैसे पिलर, रूफ रेल और ऐन्टेना देखने को मिल सकते है जो की इस कार को कहेसिव और स्लीक लुक देंगे।
मॉडर्न फीचर
सूत्रों के अनुसार टाटा altroz रेसर में आपको प्रीमियम फीचर की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। इस कार में आपको ड्राइवर और पैसेंजर दोनों के लिए ही बढ़िया मॉडर्न फीचर देखने को मिल सकते है। इस कार में आपको पैनोरमिक सनरूफ मिलने की उम्मीद है। इस कार में आपको वौइस् असिस्ट कण्ट्रोल भी देखने को मिल सकता है। इस कार में आपको 10.25 इंच की बड़ी टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन देखने को मिल सकता है। इसके अलावा इस कार में आपको एयर पूरिफिएर भी देखने को मिलेगा ऐसी उम्मीद की जा रही है।
दमदार परफॉरमेंस

टाटा altroz रेसर असल में टाटा मोटर की प्रीमियम हैचबैक कार altroz का ही एक परफॉरमेंस ओरिएंटेड मॉडल है। सूत्रों अनुसार इस कार में आपको 1.2 लीटर का टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन देखने को मिल जायेगा। इस कार में आपको 120 PS की पावर और 170 Nm का पीक टार्क देखने को मिल सकता है। इस कार में माइलेज को लेके अभी तक कोई भी बात कंपनी दवारा ऑफिसियल तौर से बताई नहीं गई है। साथ ही टॉप स्पीड को लेके भी अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
विशेषता | विवरण |
---|---|
इंजन क्षमता | 1.2 लीटर |
पावर | 120 PS |
टॉर्क | 170 Nm |
किफायती कीमत
टाटा मोटर की नई आने वाली altroz racer एक प्रीमियम परफॉरमेंस ओरिएंटेड हैचबैक कार होने वाली है। इस कार में आपको स्पोर्टी डिज़ाइन, फीचर रिच केबिन और पावरफुल इंजन देखने को मिलने वाला है। इस कार को टाटा मोटर भारत के अंदर एक बहुत ही कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच करेगी। इस कार की कीमत को लेके अभी तक कोई भी ऑफिसियल जानकारी टाटा मोटर के तरफ से नहीं आई है, लेकिन कुछ सूत्रों के अनुसार यह कार भारत के अंदर मत्र ₹10 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत पे लांच हो सकती है।
यह भी देखिए: Harley Davidson ने भारत में लांच की अपनी सबसे सस्ती बाइक