Tata Altroz Racer
टाटा मोटर भारत के अंदर एक जानी मानी और लीडिंग ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है । यह कंपनी भारत के अंदर अपनी रिलाएबल और स्टाइलिश व्हीकल के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर इस वक्त परफॉरमेंस हैचबैक सेगमेंट का मार्किट बहुत ही ज्यादा तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। इस बढ़ते हुए मार्किट को देख, टाटा भी अब अपनी प्रीमियम हैचबैक कार, altroz का नया परफॉरमेंस ओरिएंटेड अवतार जल्द ही भारत में लांच कर सकती है, इस नई कार का नाम टाटा altroz रेसर होगा। आइये जानते है की क्यों है यह कार इतनी खास।
आकर्षक डिज़ाइन

टाटा altroz रेसर में आपको कन्वेंशनल हैचबैक डिज़ाइन देखने को मिल सकता है, जो की इस कार को पहले से भी ज्यादा एग्रेसिव एस्थेटिक देगा। इस कार में आपको अब ज्यादा तर स्ट्राइकिंग एलिमेंट बोल्ड रंग की स्कीम में देखने को मिल सकती है । इस कार में आपको फ़ीरी रेड रंग का पेंट जॉब मिलने की उम्मीद जो की कॉन्ट्रास्टिंग ब्लैक एक्सेंट के साथ आ सकता है। सूत्रों के अनुसार इस कार में आपको ड्यूल वाइट रेसिंग स्ट्रिप भी दी जाएगी। इस कार में आपको शार्प LED हेड लाइट इंटीग्रेटेड LED DRLs के साथ देखने को मिल सकती है।
इस कार में आपको नए डिज़ाइन की फ्रंट ग्रिल मिल सकती है, जो की हनीकांब पैटर्न के संग आएगी। इस कार में आपको नए डिज़ाइन का बम्पर और वाइड व्हील आर्च देखने को मिल सकता है। एक सम्भावना है की इस कार में आपको ड्राइवर सेंट्रिक कॉकपिट दिया जायेगा, जो की कम्फर्ट और कण्ट्रोल के लिए डिज़ाइन किया जायेगा। इस कार में आपको आल ब्लैक इंटीरियर मिलने की उम्मीद, जो की लाल रंग की सिलाई के साथ आएगी। इस कार में आपको वेन्टीलेटेड सीट दक्खने को मिल सकती है, जो की इस कार को स्पोर्टी और लुक्सुरियस अम्बिएंस देगी।
दमदार परफॉरमेंस

सम्भावना है की टाटा की नई आने वाली altroz रेसर में आपको पावरफुल इंजन देखने को मिलने वाला है । इस कार में आपको 1.2 लीटर का टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है। जो अनुमान अनुसार की इस कार में 120 PS की पावर और 170 Nm का पीक टार्क पैद करेगा। इस कार में आपको 180 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल सकती है। इसके अलावा इस कार में 6 स्पीड का मैन्युअल ट्रांसमिशन सिस्टम के मिलने की उम्मीद है । इस कार में माइलेज को लेके कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन इस कार में आपको परफॉरमेंस और एफिशिएंसी का बढ़िया बैलेंस दिया जा सकता है ।
पैरामीटर | विवरण |
---|---|
इंजन | 1.2 लीटर टर्बो चार्ज पेट्रोल |
पावर | 120 PS |
पीक टार्क | 170 Nm |
टॉप स्पीड | 180 kmph |
गियरबॉक्स | 6 स्पीड मैन्युअल |
माइलेज | जानकारी अनुपलब्ध |
किफायती कीमत
टाटा मोटर भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी हर एक कार को बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच करती आरही है। टाटा की altroz इस कंपनी की एक प्रीमियम हैचबैक कार रही है। टाटा की नई आने वाली altroz racer की कीमत को लेके अभी तक कंपनी दवारा कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन कुछ सूत्रों के अनुसार यह कार भारत के अंदर मई 2024 में लांच हो सकती है। और इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹10 लाख रुपए एक्स शोरूम होगी।
यह भी देखिए: केवल ₹7700 की EMI पर खरीदें Maruti की प्रीमियम CNG गाडी, जानिए पूरा प्लान