Tata की सबसे पावरफुल Altroz हो सकती है जल्द लांच, मिलेगी 180km/h टॉप स्पीड ?

टाटा altroz racer

टाटा मोटर एक जानी मानी और लीडिंग भारतीय ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है, जो की दुनिया भर में अपनी गाड़ियों में बढ़िया सेफ्टी फीचर और डिज़ाइन देने के लिए जानी जाती है। सूत्रों के अनुसार भारत के अंदर टाटा कंपनी अब जल्द ही अपनी नई altroz racer को लांच करने वाली है। यह एक परफॉरमेंस ओरिएंटेड हैचबैक कार हो सकती है, जो की जून 2024 में लांच करी जा सकती है । भारत के अंदर परफॉरमेंस ओरिएंटेड कार की बढ़ती डिमांड को देख ही टाटा मोटर ने इस कार को लांच करने का सोचा है।

आकर्षक डिज़ाइन

टाटा altroz racer
टाटा altroz racer

टाटा की altroz racer में आपको आम altroz से अलग लुक देखने को मिल सकता है। इस कार में आपको और भी ज्यादा एग्रेसिव डिज़ाइन दिया जायेगा ऐसी सभवता है। इस कार में आपको ड्यूल टोन पेंट भी देखने को मिल सकता है। altroz racer में आपको ब्लैक रंग की रूफ देखने को मिल सकती है। इसके अलावा इस कार में आपको सफ़ेद रंग की स्ट्रिप पूरी ही गाडी की लम्बाई पे देखने को मिल जाएगी ऐसी सम्भावना है। इस कार में आपको नई फ्रंट ग्रिल देखने को मिल सकती है, जो की इस कार को शार्प लुक देगी। इसके अलावा इस कार में आपको नया रियर स्पोइलर भी दिया जा सकता है ।

मॉडर्न फीचर

टाटा altroz racer एक फीचर रिच हैचबैक कार होने हो सकती है। इस कार में आपको कम्फर्ट, कन्वेनैंस और टेक्नोलॉजी का शानदार ब्लेंड देखने को मिल मिल सकता है। एक सभवता है की इस कार में आपको पैनोरमिक सनरूफ देखने को मिल जाएगी। इसके अलावा इस कार में आपको वेन्टीलेटेड leatherette सीट भी देखने को मिल सकती है। इस कार में आपको वायरलेस चार्जर देखने को मिल सकता है। टाटा की नई आने वाली altorz racer में आपको एक एयर पियारीफायर भी देखने को मिल सकता है । इसके अलावा इस कार में सूत्रों के अनुसार आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.25 इंच की टच स्क्रीन इसके इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए देखने को मिल जाएगी।

दमदार परफॉरमेंस

टाटा altroz racer
टाटा altroz racer

सूत्रों दवारा मिली गई जानकारी के अनुसार टाटा की नई altroz racer में आपको दमदार परफॉरमेंस देखने को मिलने वाली है। इस कार में आपको पावरफुल 1.2 लीटर का तीन सिलिंडर वाला टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है। यह वही इंजन है, जो की टाटा की लोकप्रिय कॉम्पैक्ट SUV नेक्सॉन में देखने को मिल जाता है। हलाकि इस कार में यह इंजन थोड़ी ट्यूनिंग के साथ दिया जायेगा। इस कार में आपको 120 PS की पावर और 170 Nm का पीक टार्क देखने को मिल सकता है। यह कार 6 स्पीड के मैन्युअल या 7 स्पीड के ड्यूल क्लच आटोमेटिक ट्रांसमिशन के मिलने की उम्मीद है।

टाटा Altroz Racerविशेषता
इंजन1.2 लीटर, तीन सिलिंडर, टर्बो चार्ज पेट्रोल
पावर (PS)120 PS
पीक टार्क (Nm)170 Nm
ट्रांसमिशन6 स्पीड मैन्युअल या 7 स्पीड ड्यूल क्लच आटोमेटिक

क्या होगी कीमत

टाटा कंपनी की altroz इस कंपनी की सबसे ज्यादा किफायती कर की सूचि में आती है । इस कार को टाटा कंपनी ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव और एग्रेसिव कीमत पे लांच कर सकती है। इस कार की कीमत को लेके अभी तक कंपनी दवारा कोई भी जानकारी दी नहीं है, लेकिन कुछ सूत्रों के अनुसार इस कार की कीमत मत्र ₹10 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो सकती है। यह कार भारत के अंदर हुंडई i20 N लाइन जैसी गाड़ियों से मुकाबला करेगी ।

यह भी देखिए: भारत की सबसे फास्ट सेडान गाडी अब आप भी खरीद सकते हैं किफायती कीमत पर

Leave a Comment