Tata ने मात्र ₹6 लाख की कीमत पर लांच की प्रीमियम CNG कार, जानिए पूरा EMI प्लान

Tata Altroz Hatchback

टाटा कंपनी भारत के अंदर एक बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के अंदर एक लीडिंग कारमेकर है, जो की अपनी गाड़ियों में अच्छे सेफ्टी फीचर और रिलाएबल परफॉरमेंस को किफायती कीमत पे देने के कारण इतनी प्रसिद्ध है। टाटा कंपनी की altroz, इस कंपनी की एक प्रीमियम हैचबैक कार है। इस कार को टाटा ने पहेली बार भारत के अंदर 2020 में लांच किया था। तबसे लेके आज तक की कार में आपको कई अपडेट देखने को मिले है। आइये जानते है की क्यों है ये कार इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

altroz
altroz

टाटा की altroz में आपको हेड टूरिंग डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको शार्प लाइन और स्कूलपतेड़ स्टान्स देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस कार में आपको स्प्लिट हेडलैंप डिज़ाइन भी दिया गया है । इस कार में आपको LED DRLs भी देखने को मिल जाती है, जो की इस कार में सोफिस्टिकेशन का टच लाती है। इस कार में आपको कैस्केडिंग ग्रिल दी गई है, जो किस कार को बोल्ड प्रजेंस देती है। इस कार के रियर में आपको स्लीक टेल लाइट और वेल इंटीग्रेटेड बम्पर देखने को मिल जाता है।

वही इस कार के साइड प्रोफाइल की बात की जाएग, तो उसमे आपको डायनामिक क्रीज़ और स्टाइलिश एलाय व्हील देखने को मिल जाते है। टाटा की altroz में आपको स्पेसियस केबिन देखने को मिल जाता है,जो की आरामदायक सीटिंग के साथ आता है । इस कार में आपको फ्लोटिंग टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल जाता है, जो किस कार को प्रीमियम फील देता है। इसके अलावा इस कार के इंटीरियर में हाई क्वालिटी का मटेरियल इस्तेमाल किया गया है।

दमदार परफॉरमेंस

altroz
altroz

टाटा की नई Altroz में आपको तीन प्रकार के इंजन के विकल्प देखने को मिल जायेंगे। इस कार में आपको 1.2 लीटर का 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो की 86 PS की पावर और 113 Nm का पीक टार्क पैदा करेगा । इसके अलावा इस कार में आपको 1.5 लीटर का चार सिलिंडर वाला टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया जाएग। इसमें आपको 110 PS की पावर और 140 Nm का पीक टार्क देखने को मिलेगा। इस कार में आपको एक 1.5 लीटर के डीज़ल इंजन का विकल्प भी देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस कार में 90 PS की पावर और 200 Nm का पीक टार्क पैदा करता है । इस कार में आपको वैरिएंट अनुसार 18.05 kmpl से लेके 26.2 kmpl तक की माइलेज देखने को मिल जाती है।

इंजन प्रकारपावर (PS)टॉर्क (Nm)
1.2 लीटर, 3 सिलिंडर पेट्रोल86113
1.5 लीटर, 4 सिलिंडर टर्बो पेट्रोल110140
1.5 लीटर डीजल90200

किफायती कीमत

टाटा कंपनी भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी हर एक कार को बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। इस कंपनी ने इस बार भी अपनी टाटा altroz के साथ ऐसा ही किया है। टाटा की यह कार भी भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा एग्रेसिव और कॉम्पिटिटिव कीमत पे देखने को मिल जाती है । इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹6.65 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इस के टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹10.80 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटइक्स-शोरूम कीमत (Rs.)डाउनपेमेंट (30%)EMI (10% वार्षिक ब्याज, कार्यकाल 3 वर्ष)
Altroz XE6,65,0001,99,50021,789
Altroz XM7,00,0002,10,00022,943
Altroz XM S7,45,0002,23,50024,348
Altroz XE CNG7,60,0002,28,00024,857
Altroz XM Plus7,60,0002,28,00024,857
Altroz XM Plus S8,10,0002,43,00026,512
Altroz XT8,10,0002,43,00026,512
Altroz XM Plus CNG8,45,0002,53,50027,687
Altroz XMA Plus DCT8,60,0002,58,00028,357
Altroz XZ8,60,0002,58,00028,357
Altroz XM Plus Diesel8,90,0002,67,00029,244
Altroz XM Plus S CNG8,95,0002,68,50029,389
Altroz XMA Plus S DCT9,00,0002,70,00029,535
Altroz XTA DCT9,10,0002,73,00029,929
Altroz XZ Plus S9,10,0002,73,00029,929
Altroz XZ Turbo9,20,0002,76,00030,323
Altroz XT Diesel9,35,0002,80,50030,918
Altroz XM Plus S Diesel9,40,0002,82,00031,110
Altroz XZ Plus S Dark Edition9,50,0002,85,00031,505
Altroz XZ CNG9,60,0002,88,00031,900
Altroz XZ Plus OS9,65,0002,89,50032,046
Altroz XZA DCT9,70,0002,91,00032,192
Altroz XZ Plus S Turbo9,70,0002,91,00032,192
Altroz XZ Diesel9,90,0002,97,00032,781
Altroz XZ Plus S CNG10,10,0003,03,00033,476
Altroz XZA Plus S DCT10,10,0003,03,00033,476
Altroz XZ Plus S Turbo Dark Edition10,10,0003,03,00033,476
Altroz XZA Plus S Dark Edition DCT10,40,0003,12,00034,765
Altroz XZ Plus S Diesel10,40,0003,12,00034,765
Altroz XZ Plus OS CNG10,65,0003,19,50035,666
Altroz XZA Plus OS DCT10,65,0003,19,50035,666
Altroz XZ Plus S Dark Edition Diesel10,80,0003,24,00036,187

यह भी देखिए: 30Km/l माइलेज के साथ Toyota की लक्ज़री SUV अब आपको मिलेगी आसान EMI पर

Leave a Comment