नई Tata Altroz का बेस मॉडल मिलेगा अब इतने शानदार फीचर और बढ़िया कीमत पर, जानिए पूरा EMI प्लान

टाटा Altroz

टाटा मोटर एक जानी मानी और लीडिंग कार मैन्युफैक्चरर है। ये भारतीय कार कंपनी दुनिया भर में अपनी गाड़ियों में बढ़िया सेफ्टी फीचर और बिल्ड क्वालिटी देने के लिए पसंद की जाती है। भारत के अंदर भी इस कार मैन्युफैक्चरर को सभी ऑटोमोबाइल एंथोसिएस्ट दवारा बहुत पसंद किया जाता है। इस वक्त भारत के अंदर टाटा कंपनी की Altroz सबसे ज्यादा लोकप्रिय प्रीमियम हैचबैक में से एक है। आइये जानते है की क्यों है Altroz भारत के अंदर इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

टाटा Altroz
टाटा Altroz

टाटा Altroz में आपको कैप्टिवटिंग डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ये डिज़ाइन एस्थेटिक और प्रैक्टिकल फंक्शनलिटी के कॉम्बिनेशन के साथ आता है। इस कार में आपको बोल्ड और एग्रेसिव एक्सटेरियर देखने को मिल जाता है। ये कार शार्प लाइन और स्कूलपतेड़ बॉडी पैनल के साथ आती है। इस कार में आपको फ्रंट में अनोखी ग्रिल देखने को मिल जाती है। टाटा Altroz प्रोजेक्टर LED हेडलाइट के साथ आती है। ये LED लाइटिंग इस कार को कमांडिंग रोड प्रजेंस देने में मदद करती है।

इस कार में आपको टेपर रओफ्लिने भी दी गई है जो इस कार को एयरोडायनामिक प्रोफाइल देती है। Altroz के अंदर आपको ऐसा कॉकपिट देखने को मिल जाता है जो की पैसेंजर के कम्फर्ट और कन्वीनिएंस के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस कार के स्पेसियस केबिन में आप पांच लोगो को आराम से बैठा सकते है। इसमें आपको हेडरूम और लेगरूम में कोई कमी देखने को नहीं मिलती है। साथ ही इस कार के दरवाजे 90 डिग्री के एंगल पे खुलते है जिसके कारण इसमें अंदर जाना और बहार आना आसान हो जाता है।

दमदार परफॉरमेंस

टाटा Altroz
टाटा Altroz

टाटा Altroz में आपको पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। ये कार तीन प्राकर के इंजन विकल्प में आती है। 1.2 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन इस कार में 88 PS की पावर और 115 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। वही 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन इस कार में 110 PS की पावर और 140 Nm का पीक टार्क पैदा करता है । इसके अलावा ये कार डीजल इंजन के विकल्प के साथ भी आती है। जहा आपको 1.5 लीटर का डीजल इंजन देखने को मिल जाता है। ये इंजन इस कार में 90 PS की पावर और 200 Nm का पीक टार्क पैदा करता है।

इंजन विकल्पपावर (PS)पीक टॉर्क (Nm)
1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल88 PS115 Nm
1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल110 PS140 Nm
1.5 लीटर डीजल90 PS200 Nm

क्या है कीमत

टाटा Altroz इस वक्त भारत के अंदर प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में एक बहुत ही बढ़िया विकल्प के रूप में सामने आती है। इस कार में आपको अच्छी परफॉरमेंस, प्रीमियम फीचर और बढ़िया सेफ्टी रेटिंग देखने को मिल जाती है। अगर आप भी अपने लिए एक नई फॅमिली हैचबैक की तलाश कर रहे है। तो आपके लिए टाटा Altroz एक बढ़िया विकल्प हो सकती है। इस कार के बेस वैरिएंट की कीमत मत्र ₹6.50 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹11.16 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वैरिएंटकीमत (₹)डाउनपेमेंट (₹)EMI (₹)
Altroz XE6,50,0001,30,00010,454
Altroz XM6,75,0001,35,00010,862
Altroz XM S7,00,0001,40,00011,270
Altroz XM Plus7,40,0001,48,00011,909
Altroz XE CNG7,45,0001,49,00011,993
Altroz XM Plus S7,75,0001,55,00012,474
Altroz XT8,00,0001,60,00012,882
Altroz XM Plus CNG8,25,0001,65,00013,290
Altroz XMA Plus DCT8,40,0001,68,00013,536
Altroz XZ8,50,0001,70,00013,696
Altroz XM Plus S CNG8,60,0001,72,00013,855
Altroz XM Plus Diesel8,70,0001,74,00014,015
Altroz XMA Plus S DCT8,75,0001,75,00014,099
Altroz XZ LUX8,90,0001,78,00014,345
Altroz XTA DCT9,00,0001,80,00014,504
Altroz XZ Plus S9,00,0001,80,00014,504
Altroz XM Plus S Diesel9,05,0001,81,00014,588
Altroz XT Diesel9,30,0001,86,00014,996
Altroz XZ Plus S Dark Edition9,40,0001,88,00015,155
Altroz XZ CNG9,50,0001,90,00015,315
Altroz XZ Plus S LUX9,55,0001,91,00015,399
Altroz XZA DCT9,60,0001,92,00015,483
Altroz XZ Diesel9,80,0001,96,00015,805
Altroz XZ Plus S LUX Dark Edition9,80,0001,96,00015,805
Altroz XZ LUX CNG9,90,0001,98,00015,965
Altroz XZ Plus OS9,99,0001,99,80016,107
Altroz XZA LUX DCT10,00,0002,00,00016,124
Altroz XZA Plus S DCT10,00,0002,00,00016,124
Altroz XZ Plus S CNG10,00,0002,00,00016,124
Altroz XZ LUX Diesel10,20,0002,04,00016,446
Altroz XZA Plus S Dark Edition DCT10,30,0002,06,00016,606
Altroz XZ Plus S Diesel10,30,0002,06,00016,606
Altroz XZ Plus S LUX CNG10,55,0002,11,00017,014
Altroz XZA Plus S LUX DCT10,55,0002,11,00017,014
Altroz XZ Plus S Dark Edition Diesel10,70,0002,14,00017,260
Altroz XZA Plus S LUX Dark Edition DCT10,76,0002,15,20017,358
Altroz XZ Plus OS CNG10,80,0002,16,00017,435
Altroz XZA Plus OS DCT10,80,0002,16,00017,435
Altroz XZ Plus S LUX Diesel10,85,0002,17,00017,519
Altroz XZ Plus S LUX Dark Edition Diesel11,16,0002,23,20017,994

Leave a Comment