Switch IeV इलेक्ट्रिक सीरीज
भारत में अभी के समय में इलेक्ट्रिक व्हीकल की मार्किट काफी तेज़ी से बढ़ रही है। अभी देश में आपको सभी सेगमेंट के इलेक्ट्रिक व्हीकल मिल जाते हैं चाहे वो दो पहिया हों या चार पहिया और या फिर कमर्शियल। हल ही में Switch इलेक्ट्रिक ने अपनी नई IeV सीरीज को लांच किया जिसमे आपको दो प्रीमियम व हाई परफॉरमेंस पिक अप ट्रक आते हैं । ये दोनों गाडी eLCV सेगमेंट में आती हैं जिसके मतलब है इलेक्ट्रिक लाइट कमर्शियल व्हीकल। आइये जानते हैं इन दोनों गाड़ियों की पूरी डिटेल व देखते हैं इनकी परफॉरमेंस व कीमत।

ये Switch की नई सीरीज देश की पहली 2~3.5 टन केटेगरी है जिसमे आपको कमाल की पावर, लम्बी रेंज व आधुनिक टेक के फीचर मिलते हैं। कंपनी ने इस व्हीकल में regenerative ब्रेकिंग सिस्टम दाल इन्हे और भी ज्यादा आधुनिक बना दिया है। सीए गाडी बॉडी ऑन फ्रेम कंस्ट्रक्शन पर बना है जिसमे 330 V हाई वोल्टेज EV आर्किटेक्चर है जो कमाल की परफॉरमेंस व लम्बी रेंज निकालने में सक्षम है।
ये एक कम्फर्टेबले व्हीकल है जिसमे आपको इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग, क्लचलेस ड्राइविंग और टच गियर सिस्टम मिलता है। इस गाडी में आपको काफी बढ़िया 9.7 फ़ीट का कार्गो स्पेस मिलता है जिसमे आप 340 क्यूबिक फ़ीट का सामान रख सकते हैं। ये एक काफी बढ़िया स्पेस है इस कमर्शियल व्हीकल के लिए। अगर बात करें इसकी चार्जिंग व रेंज की तो आप इसको मात्र 1 घंटे में पूरा चार्ज कर सकते हैं व ये गाडी एक बार पूरा चार्ज होने पर देती है 300 किलोमीटर की लम्बी रेंज।
फीचर व टेक्नोलॉजी

कंपनी ने इस पिकअप में काफी शानदार व कम्फर्टेबले फीचर दिया हैं जो ड्राइवर के ड्राइविंग एक्सपेरिएंस को कमाल का बना देता है। इस गाडी में एक प्रीमियम क्वालिटी की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले मिलती है जो इसको काफी शानदार बना देती है। इस गाडी में आपको हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रिक स्टीयरिंग, रेक्लिनिंग सीट, रिवर्स पार्किंग सेंसर, 2 USB पोर्ट, ड्यूल टोन डैशबोर्ड, ग्लोव बॉक्स, व और भी बोहोत से फीचर मिल जायेंगे।
GVW | 2590kg | 3490kg |
Payload | 1200kg (FSD) | 1700kg (FSD) |
Wheelbase | 2510mm | 2590mm |
Cargo Body Dimension-FSD | 8.6 ft X 5.3 ft X 1.4 ft | 9.7 ft X 5.7 ft X 1.6 ft |
Container Suitability | 270 CFT | 340 CFT |
मोटर, बैटरी व परफॉरमेंस
इस गाडी के बेस मॉडल में आपको मिलती है एक LFP, 25.6kWh बैटरी जो निकालती है 40kW की पीक पावर व 190NM का टार्क जिसके साथ ये 120 किलोमीटर की रेंज देती है। इस मॉडल की अगर स्पीड की बात करें तो ये 70 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक जा सकती है। वही बात करें इसके टॉप मॉडल की तो इसमें आपको मिलती है LFP, 32.2kWH की बैटरी जो देती है 60kW की पीक पावर, 230NM का टार्क और 120 किलोमीटर की साथ व साथ में 80 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड।
यह भी देखिए: अब केवल ₹15,000 की EMI पर खरीदें Mahindra की नई लक्ज़री SUV