अब केवल ₹2,610 रुपए की EMI पर खरीदें Suzuki की Access 125, जानिए कैसे

सुजुकी की नई एक्सेस 125

सुजुकी की एक्सेस 125 भारत के सभी स्कूटरों के बिच एक बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय स्कूटर है। इस स्कूटर को भारतीय ग्राहकों दवारा, इसकी रिलायबिलिटी, परफॉरमेंस और डिज़ाइन के कारण बहुत पसंद किया जाता है। इस स्कूटर को सुजुकी मोटर कारपोरेशन नमक एक जापानीज टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर ने बनाया है। अगर आप भी भारत के अंदर अपने लिए एक बढ़िया स्कूटर की तलाश कर रहे है, जो की प्रक्टिकलिटी, फ्यूल एफिशिएंसी और अफ्फोर्डेबिलिटी के कॉम्बिनेशन के साथ आये। तो यह स्कूटर आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकती है।

आकर्षक डिज़ाइन

एक्सेस 125
एक्सेस 125

मारुती सुजुकी एक्सेस 125 में आपको कंटेम्पररी डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की स्टाइल और फंक्शनलिटी दोनों का ही ध्यान रखता है। इस स्कूटर में आपको स्लीक फ्रंट प्रोफाइल देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको क्रोम की हेडलाइट देखने को मिल जाती है। यह स्कूटर इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर के साथ आती है । इस स्कूटर में आपको स्पेसियस अंडर सीट स्टोरेज कम्पार्टमेंट देखने को मिल जाती है। यह स्कूटर भारत के अंदर अनेक आकर्षक रंगो के विकल्प के साथ आती है।

मॉडर्न फीचर

सुजुकी की नई एक्सेस 125 में आपको मॉडर्न फीचर की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। इस स्कूटर में आपको इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है, जो की एनालॉग और डिजिटल दोनों के कॉम्बिनेशन के साथ आता है । इस स्कूटर में आपको यह इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर स्पीड, फ्यूल लेवल और ओडोमीटर जैसी जानकारी को दिखाता है। इस स्कूटर में आपको ऑप्शनल LED हेडलैंप भी देखने को मिल जाते है। यह स्कूटर के टॉप वैरिएंट में आपको फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक भी दिया गया है।

दमदार परफॉरमेंस

एक्सेस 125
एक्सेस 125

सुजुकी की एक्सेस 125 में आपको दमदार परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। यह स्कूटर 124 cc का एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन के साथ आती है । इस स्कूटर में आपको 8.7 PS की पावर 6750 rpm पे और 10.2 Nm का पीक टार्क 5500 rpm पे देखने को मिल जाता है । इस स्कूटर में आपको 45 kmpl की माइलेज भी देखने को मिल जाती है। इसके अलावा यह स्कूटर का कर्ब वजन मत्र 103 किलो का है। इस स्कूटर में आपको स्पीड और हैंडलिंग का बढ़िया बैलेंस देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर में आपको 80 kmph की टॉप स्पीड भी दी गई है।

पैरामीटरविवरण
इंजन क्षमता124 cc
पावर8.7 PS @ 6750 rpm
टॉर्क10.2 Nm @ 5500 rpm
माइलेज45 kmpl
कर्ब वजन103 किलो
टॉप स्पीड80 kmph

किफायती कीमत

सुजुकी की नई एक्सेस 125 भारत के अंदर 125 cc के स्कूटर सेगमेंट में एक बहुत ही बढ़िया फॅमिली स्कूटर के रूप में सामने आती है । इस स्कूटर को अर्बन और मॉडर्न ग्राहकों के लिए बनाया गया है। इस स्कूटर को सुजुकी कंपनी ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच किया है । इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹82,156 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹92,977 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटमूल्य (औसत एक्स-शोरूम)डाउनपेमेंट (30%)EMI
Access 125 Drum₹ 82,156₹ 24,647₹ 2,610
Access 125 Disc₹ 87,471₹ 26,241₹ 2,785
Access 125 Special Edition₹ 89,271₹ 26,781₹ 2,842
Access 125 Ride Connect Edition₹ 92,977₹ 27,893₹ 2,963

यह भी देखिए: Ola के S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर में अब आपको मिलेंगे नए आधुनिक फीचर

Leave a Comment