मात्र ₹4,000 की आसान EMI पर खरीदें Suzuki Gixxer SF250 बाइक, मिलेगी 55km/l माइलेज

सुजुकी Gixxer SF 250

भारत के अंदर इस वक्त स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल का सेगमेंट बहुत तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। कई ग्राहक अब अपने लिए एक स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल को खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे है। अगर आप भी एक नई स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है। तो आपके लिए सुजुकी कंपनी की Gixxer SF 250 एक बढ़िया विकल्प हो सकती है। Gixxer SF 250 एक फुल्ली फेयरड मोटरसाइकिल है। ये बाइक 250 cc के स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल सेगमेंट में बहुत पसंद की जाती है। आइये जानते है की क्यों है सुजुकी की ये मोटरसाइकिल भारतीय ग्राहकों और एंथोसिएस्ट के बिच इतनी लोकप्रिय।

आकर्षक डिज़ाइन

Gixxer SF 250
Gixxer SF 250

नई सुजुकी Gixxer SF 250 में आपको एग्रेसिव और एयरोडायनामिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ये डिज़ाइन इस मोटरसाइकिल को अपने सेगमेंट की अन्य मोटरसाइकिल से अलग दिखता है। इस मोटरसाइकिल की फायरिंग न केवल इसके एस्थेटिक को बढ़ती है बल्कि इस मोटरसाइकिल के एयरोडायनामिक को बेहतर कर परफॉरमेंस भी बढ़ती है। एयरोडायनामिक फायरिंग के कारण इस मोटरसाइकिल में आपको तेज़ रफ़्तार में विंड रेजिस्टेंस कम देखने को मिल जाता है। ये बाइक स्ट्राइकिंग शार्प लाइन और बोल्ड फ्रंट के साथ आती है।

Gixxer SF 250 में आपको ड्यूल टोन पेंट विकल्प देखने को मिल जाते है। ये मोटरसाइकिल स्प्लिट सीट डिज़ाइन के साथ आती है जो इस मोटरसाइकिल को स्पोर्टी लुक और राइडर को आरामदायक राइड का अनुभव देती है। सुजुकी की Gixxer SF 250 में आपको एडवांस लाइटिंग सिस्टम दिया गया है। जिसमे आपको फुल LED हेडलाइट और स्लीक टेल लाइट देखने को मिल जाती है। इसके अलावा ये मोटरसाइकिल फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ आती है। ये इंस्ट्रूमेंट कंसोल इस मोटरसाइकिल में स्पीड, RPM, फ्यूल लेवल और गियर पोजीशन जैसी जानकारी को दिखाता है।

दमदार परफॉरमेंस

Gixxer SF 250
Gixxer SF 250

सुजुकी की नई Gixxer SF 250 में आपको पावरफुल परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। ये मोटरसाइकिल सिंगल सिलिंडर आयल कूल्ड इंजन के साथ आती है। इस मोटरसाइकिल में आपको 26.5 PS की पावर 9300 rpm पे और 22.2 Nm का पीक टार्क 7300 rpm पे देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल न केवल बढ़िया परफॉरमेंस बल्कि अच्छी फ्यूल एफिशिएंसी के साथ भी आती है। इसमें आपको 38 kmpl की बढ़िया माइलेज दी गई है। Gixxer SF 250 का कुल वजन मत्र 161 किलोग्राम है। जिसके चलते इस मोटरसाइकिल को ट्रैफिक में चला पाना आसान हो जाता है।

विशेषताविवरण
इंजन प्रकारसिंगल सिलिंडर आयल कूल्ड इंजन
पावर26.5 PS @ 9300 rpm
पीक टार्क22.2 Nm @ 7300 rpm
माइलेज38 kmpl
वजन161 किलोग्राम

क्या है कीमत

सुजुकी की नई Gixxer SF 250 भारत के अंदर एक शानदार फायरिंग मोटरसाइकिल है। इस बाइक में आपको अपने सेगमेंट की सबसे बढ़िया परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। ये मोटरसाइकिल आकर्षक डिज़ाइन और मॉडर्न फीचर के साथ आती है। Gixxer SF 250 को सुजुकी कंपनी ने भारत के अंदर बहुत एग्रेसिव कीमत पे लांच किया है। इस मोटरसाइकिल के बेस वैरिएंट की कीमत मत्र ₹1.92 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹2.06 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम मूल्य (₹)डाउनपेमेंट (₹)EMI
(₹)
सुजुकी Gixxer SF 250 स्टैंडर्ड एडिशन1,92,10038,4204,029
सुजुकी Gixxer SF 250 स्टैंडर्ड एडिशन – रेस1,92,90038,5804,045
सुजुकी Gixxer SF 250 राइड कनेक्ट एडिशन2,05,00041,0004,292
सुजुकी Gixxer SF 250 राइड कनेक्ट एडिशन – रेस2,05,50041,1004,311

Leave a Comment