अब मात्र ₹3,200 की आसान EMI पर खरीदें Suzuki Burgman Street 125 स्कूटर

सुजुकी Burgman Street

सुजुकी मोटर कारपोरेशन भारत के अंदर एक जानी मानी और लीडिंग टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी दुनिया भर में अपनी टू व्हीलर की बढ़िया फ्यूल एफिशिएंसी और परफॉरमेंस के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर इस कंपनी को इनके इनोवेशन और टेक्नोलॉजी के लिए बहुत पसंद किया जाता है । सुजुकी की एक स्कूटर इस वक्त भारतीय टू व्हीलर मार्किट में बहुत चर्चा में है। इस स्कूटर का नाम सुजुकी Burgman Street है। ये एक स्टाइलिश मैक्सी स्कूटर है।

सुजुकी की ये स्कूटर स्टाइलिश डिज़ाइन के साथ साथ बढ़िया परफॉरमेंस और कई मॉडर्न फीचर भी लेके आती है। अगर आप भी इस वक्त भारत के अंदर अपने लिए एक पावरफुल व् स्टाइलिश मैक्सी स्कूटर की तलाश कर रहे है। तो आपके लिए सुजुकी कंपनी के तरफ से आने वाली Burgman street बहुत बढ़िया विकल्प हो सकती है। आइये जानते है की क्यों Burgman street है भारत के अंदर इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

Burgman Street
Burgman Street

सुजुकी Burgman street में आपको ऐसा डिज़ाइन देखने को मिल जाता है जो इस स्कूटर में एस्थेटिक अपील लाने के साथ साथ फंक्शनल फयदे भी देता है। ये स्कूटर स्लीक बॉडी के साथ आती है। स्लीक बॉडी होने के कारण स्कूटर एलिगेंट दिखती देती है और इसमें एयरोडायनामिक एफिशिएंसी भी बढ़ जाती है। इस स्कूटर को सुजुकी ने भारत के अंदर अर्बन कम्यूटिंग के लिए बनाया है। ये स्कूटर स्ट्राइकिंग LED हेडलाइट और टेल लाइट के साथ आती है। इसके अलावा Burgman street में 780 mm की सीट हाइट देखने को मिल जाती है।

दमदार परफॉरमेंस

Burgman Street
Burgman Street

सुजुकी की नई Burgman Street में आपको आकर्षक डिज़ाइन के साथ साथ बढ़िया परफॉरमेंस भी देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर में सुजुकी कंपनी ने 124 cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन इस्तेमाल किया है। ये इंजन BS6 एमिशन नॉर्म का पालन करता है। Burgman Street में आपको 8.7 PS की पावर 6500 rpm पे और 10 Nm का पीक टार्क 5500 rpm पे देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 95 kmph तक जाती है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको 48 kmpl की बढ़िया माइलेज भी देखने को मिल जाती है।

विशेषताविवरण
इंजन124 cc सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन
इंजन प्रकारBS6 एमिशन नॉर्म का पालन
पावर8.7 PS @ 6500 rpm
पीक टार्क10 Nm @ 5500 rpm
टॉप स्पीड95 kmph
माइलेज48 kmpl

क्या है कीमत

सुजुकी कंपनी की Burgman Street स्कूटर भारत के अंदर अपने सेगमेंट में सबसे आरामदायक राइड देने वाली स्कूटर है। इस स्कूटर में आपको आरामदायक राइड के साथ साथ बढ़िया फीचर और डिज़ाइन भी दिया गया है। सुजुकी ने इस स्कूटर को भारत के अंदर अपनी सभी अन्य स्कूटर जैसे ही किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच लांच किया है। इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹94,301 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1.15 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम मूल्यडाउनपेमेंट (20%)EMI
सुजुकी Burgman Street STD₹94,301₹18,860₹3,281
सुजुकी Burgman Street कनेक्ट एडिशन₹98,301₹19,660₹3,393
सुजुकी Burgman Street EX₹1,14,700₹22,940₹3,951

Leave a Comment