66km/l माइलेज के साथ Suzuki ने लांच की सबसे पावरफुल स्कूटर, जानिए कीमत

Suzuki की नई बर्गमन स्ट्रीट 125

Suzuki बर्गमन स्ट्रीट 125 एक प्रीमियम स्कूटर है, जो की 125 cc के सेगमेंट में आती है। इस स्कूटर को जानी मानी जापानीज मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर कंपनी, सुजुकी बनती है। इस कंपनी का हाई परफॉरमेंस और रिलाएबल टू व्हीलर की कराफ्टिंग में एक बहुत ही सुनहरा और पुराना इतिहास रहा है। सुजुकी कंपनी ने उनकी नई बर्गमन स्ट्रीट 125 को अर्बन एनवीरोमेंट और यंग ग्राहकों के लिए बनाया है। इस स्कूटर को इस वक्त भारतीय मार्किट के अंदर बहुत ही ज्यादा पसंद किया जा रहा है। आइये जानते है की क्यों है ये स्कूटर इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

बर्गमन स्ट्रीट 125
बर्गमन स्ट्रीट 125

सुजुकी की नई बर्गमन स्ट्रीट 125 में आपको स्लीक और एलिगेंट डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा, जो की सुजुकी के यूरोपियन स्कूटर से प्रेरित होगा। इस स्कूटर में आपको शार्प फ्रंट एप्रन प्रॉमिनेंट LED हेडलाइट और क्रोम एक्सेंट के साथ देखने को मिल जायेगा। यह डिज़ाइन इस स्कूटर को सोफिस्टिकेटेड लुक देता है। इस स्कूटर में आपको स्पेसियस अंडर सीट स्टोरेज कम्पार्टमेंट देखने को मिल जाती है, जो की इंटीग्रेटेड लगेज रैक के साथ आती है । इस स्कूटर में आपको वेल कुशिओं सीट दी गई है, जो की 780 mm की बढ़िया सीट हाइट के साथ आती है।

मॉडर्न फीचर

नई सुजुकी बर्गमन स्ट्रीट 125 में आपको मॉडर्न फीचर की भी कोई कमी देखने को नहीं मिलती है। इस स्कूटर में आपको ऐसे फीचर देखने को मिल जाते है, जो की इस स्कूटर के कन्वेनैंस और सेफ्टी को बढ़ाते है । इस स्कूटर में आपको सुजुकी का इको परफॉरमेंस अल्फा टेक्नोलॉजी देखने को मिल जाती है, जो की बढ़िया फ्यूल एफसीएनसी बिना परफॉरमेंस में कोम्प्रोमाईज़ किये देती है । इस स्कूटर में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है, जो की स्पीड, फ्यूल गेज और ट्रिप मीटर जैसी सारी जरुरी जानकारी को दिखता है।

दमदार परफॉरमेंस

बर्गमन स्ट्रीट 125
बर्गमन स्ट्रीट 125

सुजुकी की नई बर्गमन स्ट्रीट 125 में आपको 124 cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस स्कूटर में 7000 rpm पे 8.7 bhp की पावर और 5000 rpm पे 10.2 Nm का पीक टार्क पैदा करता है । इस स्कूटर में आपको अक्सेलरेशन और फ्यूल इकॉनमी का शानदार बैलेंस देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर में आपको 58 kmpl की शानदार माइलेज भी देखने को मिल जाती है । इस स्कूटर में आपको 95 kmph की बढ़िया टॉप स्पीड भी दी गई है।

पैरामीटरविवरण
स्कूटरसुजुकी नई बर्गमन स्ट्रीट 125
इंजन124 cc, सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड
पावर8.7 bhp @ 7000 rpm
टॉर्क10.2 Nm @ 5000 rpm
माइलेज58 kmpl
टॉप स्पीड95 kmph

किफायती कीमत

सुजुकी की बर्गमन स्ट्रीट 125 भारत के अंदर तीन वैरिएंट में देखने को मिल जाती है। स्टैण्डर्ड, स्ट्रीट EX और राइड कनेक्ट। इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹94,000 रुपए एक्स शोरूम से इसके बेस वैरिएंट के लिए शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1.14 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। अगर आप एक नई और मॉडर्न स्कूटर लेने का सोच रहे है, तो आपके लिए सुजुकी की नई बर्गमन स्ट्रीट 125 एक बढ़िया विकल्प हो सकती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमत (₹)डाउन पेमेंट (₹)EMI (36 महीने, 10% ब्याज)
स्टैंडर्ड₹ 96,526₹ 4,826₹ 3,323
स्ट्रीट EX₹ 1,00,460₹ 5,023₹ 3,460
राइड कनेक्ट₹ 1,17,053₹ 5,853₹ 4,029

यह भी देखिए: भारत के अंदर जल्द ही लांच होंगी ये 5 नई कॉम्पैक्ट SUVs, जानिए कमाल के डिज़ाइन

Leave a Comment