Suzuki का सबसे प्रीमियम व पावरफुल 125cc स्कूटर अब मिलेगा ₹2,500 की EMI पर

सुजुकी की नई बर्गमन स्ट्रीट 125

भारत के अंदर सुजुकी मोटर कारपोरेशन एक बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय स्कूटर मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के अंदर अपनी स्कूटरों की प्रक्टिकलिटी, अफ्फोर्डेबिलिटी और फ्यूल एफिशिएंसी के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर सुजुकी की बर्गमन स्ट्रीट 125 एक बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध स्कूटर है। इस स्कूटर में आपको पावर, स्टाइल और फीचर का बढ़िया कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। आइये जानते है की क्यों सुजुकी बर्गमन स्ट्रीट 125 है इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

बर्गमन स्ट्रीट 125
बर्गमन स्ट्रीट 125

सुजुकी की बर्गमन स्ट्रीट 125 में आपको स्लीक और सोफिस्टिकेटेड डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर में आपको फ्रंट एप्रन में स्टाइलिश हेडलाइट दी गई है, जो की इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर के साथ आती है। इस स्कूटर में आपको यह लाइट मॉडर्न लुक देती है । इसके अलावा इस स्कूटर में आपको बड़ी विंडस्क्रीन भी देखने को मिल जाती है। यह स्कूटर आरामदायक सिंगल सीट के साथ आती है। इस स्कूटर में आपको स्पेसियस फूटबोर्ड देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क सस्पेंशन और रियर में स्विंगआर्म देखने को मिलता है ।

मॉडर्न फीचर

सुजुकी की बर्गमन स्ट्रीट 125 भारत के अंदर तीन वैरिएंट में देखने को मिल जाती है : स्टैण्डर्ड, राइड कनेक्ट एडिशन और EX। इस स्कूटर के हर वैरिएंट में आपको फीचर की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। इस स्कूटर में आपको बड़ी अंडर सीट स्टोरेज देखने को मिल जाती है। जहा आप बड़े ही आराम से एक फुल फेस हेलमेट को रख सकते है। इस स्कूटर में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिल जाता है, जो की स्पीड, फ्यूल लेवल और ओडोमीटर जैसी जानकारी को दिखाता है।

दमदार परफॉरमेंस

बर्गमन स्ट्रीट 125
बर्गमन स्ट्रीट 125

सुजुकी की बर्गमन स्ट्रीट 125 में आपको फ्यूल इंजेक्टेड 124 cc का BS6 कॉम्पलिएंट इंजन देखने को मिल जाता है। यह पावरफुल इंजन इस स्कूटर में 7000 rpm पे 8.48 bhp की पीक पावर और 5500 rpm पे 10 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस स्कूटर में आपको पेप्पी परफॉरमेंस और हैंडलिंग का बढ़िया बैलेंस देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर में 5.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको 53 kmpl की बढ़िया माइलेज भी देखने को मिल जाती है।

पैरामीटरविवरण
इंजन क्षमता124 cc (BS6 फ्यूल इंजेक्टेड)
पावर8.48 bhp @ 7000 rpm
टॉर्क10 Nm @ 5500 rpm
माइलेज53 kmpl
फ्यूल टैंक क्षमता5.5 लीटर

किफायती कीमत

सुजुकी की नई बर्गमन स्ट्रीट 125 भारत के अंदर 125 cc के मैक्सी स्कूटर सेगमेंट में एक बहुत ही बढ़िया विकल्प के रूप में सामने आती है। इस स्कूटर को सुजुकी कंपनी ने अपनी सभी अन्य स्कूटर जैसे ही बहुत ही ज्यादा किफायती और कॉम्पिटिटिव दाम पे भारत के अंदर निकाला है। इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹96,824 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1,17,209 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है ।

वेरिएंटमूल्य (औसत एक्स-शोरूम)डाउनपेमेंट (25%)EMI
Burgman Street 125 Standard₹ 96,824₹ 24,206₹ 2,567
Burgman Street 125 Ride Connect Edition₹ 1,00,823₹ 25,206₹ 2,672
Burgman Street 125 EX₹ 1,17,209₹ 29,302₹ 3,107

यह भी देखिए: अब केवल ₹2,610 रुपए की EMI पर खरीदें Suzuki की Access 125, जानिए कैसे

Leave a Comment