अब नई Suzuki Access 125cc स्कूटर को खरीदना हुआ काफी आसान, मिलेगी आसान किस्तों पर

सुजुकी एक्सेस 125

सुजुकी एक्सेस 125 भारत के अंदर एक लीडिंग स्कूटर है। ये स्कूटर को सुजुकी नमक एक जापानीज टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर ने बनाया है। सुजुकी कंपनी की टू व्हीलर को दुनिया भर में उनकी दमदार और रिलाएबल परफॉरमेंस, आकर्षक डिज़ाइन और फ्यूल एफिशिएंसी के लिए पसंद किया जाता है। सुजुकी की एक्सेस 125 में आपको अपने सेगमेंट में सबसे स्टाइलिश डिज़ाइन और रिलाएबल परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। अगर आप भी अपने लिए एक बढ़िया स्कूटर की तलाश कर रहे है। तो आपके लिए सुजुकी की एक्सेस 125 एक बढ़िया विकल्प हो सकती है।

आकर्षक डिज़ाइन

Suzuki Access 125 Scooter
Suzuki Access 125 Scooter

सुजुकी इस नई एक्सेस 125 में आपको क्लासिक एस्थेटिक और मॉडर्न फंक्शनलिटी का बढ़िया मेल देखने को मिल जाता है। ये स्कूटर स्लीक बॉडी और कंटेम्पररी स्टाइल के साथ आती है। एक्सेस 125 में आपको सिंगल पोड LED हेडलैंप देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इसमें एप्रन माउंटेड इंडिकेटर भी दिए गए है। फ्रंट में दिया गया ये लाइटिंग सिस्टम इस स्कूटर में एलेगन्स का टच लाता है। सुजुकी इस ये स्कूटर कर्वी बॉडी पैनल इ साथ आती है। ये बॉडी पैनल इस स्कूटर को आकर्षक बनाने के साथ साथ इसमें एयरोडायनामिक एफिशिएंसी भी लाते है।

एक्सेस 125 में आपको स्पेसियस फ्लोबोअर्ड देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर में आपको स्पेसियस अंडर सीट स्टोरेज भी दी गई है। ये स्कूटर कंबाइन ब्रैकिंग सिस्टम के साथ आती है। जिसके चलते इसमें आपको बढ़िया ब्रैकिंग और सेफ्टी देखने को मिल जाती है। ये स्कूटर में आपको ड्रम और डिस्क ब्रेक दोनों का ही विकल्प देखने को मिल जाता है। सुजुकी ने अपनी इस स्कूटर को भारत के अंदर अनेक आकर्षक रंगो के विकल्प में लांच किया है।

दमदार परफॉरमेंस

नई सुजुकी एक्सेस 125 एक पावरफुल स्कूटर है। इस स्कूटर में आपको 124 cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है। ये स्कूटर 8.7 PS की पावर 6750 rpm पे और 10 Nm का पीक टार्क 5500 rpm पे पैदा करती है। इसके अलावा ये मोटरसाइकिल 90 kmph की टॉप स्पीड के साथ आती है। इसमें आपको 45 kmpl की बढ़िया माइलेज भी देखने को मिल जाती है। सुजुकी एक्सेस 125 का कर्ब वजन मत्र 104 किलोग्राम है इसलिए इसको ट्रैफिक में चला पाना और भी आसान हो जाता है।

विशेषताविवरण
इंजन124 cc सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन
पावर8.7 PS @ 6,750 rpm
पीक टार्क10 Nm @ 5,500 rpm
टॉप स्पीड90 kmph
फ्यूल माइलेज45 kmpl
कर्ब वजन104 किलोग्राम

किफायती कीमत

सुजुकी कंपनी भारत के अंदर अपनी हर एक स्कूटर को बहुत किफायती और एग्रेसिव कीमत पे लांच करती आई है। इस कंपनी ने अपनी लोकप्रिय स्कूटर एक्सेस 125 के साथ भी ऐसा ही किया है। सुजुकी की ये स्कूटर भारत के अंदर कॉम्पिटिटिव और एग्रेसिव दाम पे देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर की कीमत मत्र ₹79,900 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹90,500 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इसके अलावा सुजुकी एक्सेस 125 के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है जिसके कारण इसको खरीदना अब और भी आसान हो जाता है।

कीमत (ऑन-रोड)₹90,932
डाउन पेमेंट₹30,000
किस्त₹2,150
इंटरेस्ट9.0%
टेन्योर3 साल

Leave a Comment