अब केवल ₹1,186 रुपए की आसान EMI पर मिलेगी सुजुकी Access 125, जानिए पूरी कीमत

सुजुकी Access 125

सुजुकी मोटर कारपोरेशन एक जानी मानी और लीडिंग टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी भारतीय मार्किट के अंदर बहुत ही लोकप्रिय है। इस जापानीज कंपनी को इनकी टू व्हीलर की रेलिएबलिटी और परफॉरमेंस के लिए पसंद किया जाता है। ये कंपनी भारतीय मार्किट के साथ साथ ग्लोबल मार्किट में भी अपने इनोवेशन और आकर्षक डिज़ाइन के लिए जानी जाती है। भारत के स्कूटर उत्साहियों के बिच अभी सुजुकी की Access 125 एक बहुत ही लोकप्रिय स्कूटर है।

इस स्कूटर में आपको अच्छी परफॉरमेंस, आकर्षक डिज़ाइन और मॉडर्न फीचर का बढ़िया मेल देखने को मिल जाता है। ये स्कूटर भारतीय ग्राहकों के लिए एक बढ़िया फॅमिली स्कूटर के रूप में सामने आती है। अगर आप भी इस वक्त अपने लिए एक नई स्कूटर की तलाश कर रहे है । तो आपके लिए सुजुकी की Access 125 एक बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है। आइये जानते है की क्यों है ये स्कूटर भारतीय ग्राहकों के लिए इतनी खास ।

आकर्षक डिज़ाइन

सुजुकी Access 125
सुजुकी Access 125

सुजुकी की Access 125 में आपको स्टाइलिश और फंक्शनल डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ये स्कूटर स्लीक बॉडी के साथ आती है। जिसके कारण इस स्कूटर में आपको बढ़िया एयरोडायनामिक देखने को मिल जाता है । ये स्कूटर फ्रंट में गोल LED हेडलैंप के साथ आती है। इस स्कूटर में सुजुकी कंपनी ने एक आधुनिक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया है । Access 125 की कुल लम्बाई 1870 mm चौड़ाई 690 mm और ऊंचाई 1160 mm की है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको 773 mm की सीट हाइट भी देखने को मिल जाती है।

दमदार परफॉरमेंस

सुजुकी Access 125
सुजुकी Access 125

नई सुजुकी Access 125 में आपको पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। ये स्कूटर 124 cc का इंजन इस्तेमाल करती है। इस स्कूटर में आपको 8.7 PS की पावर 6750 rpm पे और 10 Nm का पीक टार्क 5500 rpm पे देखने को मिल जाता है। इसके अलावा Access 125 में आपको अच्छी परफॉरमेंस के साथ साथ 45 kmpl की बढ़िया माइलेज भी दी गई है। ये स्कूटर 104 किलोग्राम के कर्ब वजन के साथ आती है। जिसके कारण इसकी हैंडलिंग और भी ज्यादा बेहतर हो जाती है।

विशेषताविवरण
इंजन क्षमता124 cc
पावर8.7 PS @ 6750 rpm
पीक टार्क10 Nm @ 5500 rpm
माइलेज45 kmpl
कर्ब वजन104 किलोग्राम

क्या है कीमत

सुजुकी Access 125 भारतीय मार्किट में अपने खंड के अंदर एक बढ़िया स्कूटर है। इस स्कूटर में आपको आकर्षक डिज़ाइन के साथ साथ बढ़िया परफॉरमेंस और फीचर भी देखने को मिल जाते है । इस स्कूटर को सुजुकी कंपनी ने भारतीय मार्किट में अपनी सभी अन्य टू व्हीलर जैसे ही किफायती और आकर्षक कीमत पे लांच किया है। सुजुकी Access 125 की कीमत मत्र ₹79,900 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹90,500 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है ।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमतडाउनपेमेंट (30%)EMI
सुजुकी Access 125 ड्रम₹79,900₹23,970₹1,186
सुजुकी Access 125 डिस्क₹85,001₹25,500₹1,261
सुजुकी Access 125 स्पेशल एडिशन – डिस्क₹86,802₹26,040₹1,288
सुजुकी Access 125 राइड कनेक्ट एडिशन – डिस्क₹90,500₹27,150₹1,342

Leave a Comment