अब आप भी आसान EMI प्लान पर खरीद सकते हैं Suzuki Access 125 स्कूटर

Suzuki Access 125

सुजुकी एक जानी मानी और और लोकप्रिय टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी भारत के अंदर 1909 से टू व्हीलर बनाती आरही है। भारत के अंदर इस वक्त सुजुकी की एक्सेस 125 बहुत ही लोकप्रिय है। ये स्कूटर भारतीय ग्राहकों और एंथोसिएस्ट के बिच अपनी रिलायबिलिटी और हैंडलिंग के लिए जानी जाती है। अगर आप भी इस वक्त भारत के अंदर अपने लिए एक रिलाएबल और मॉडर्न ICE इंजन वाली स्कूटर की तलाश में है, तो आपके लिए सुजुकी की Access 125 एक बढ़िया विकल्प हो सकती है।

आकर्षक डिज़ाइन

सुजुकी एक्सेस 125
सुजुकी एक्सेस 125

सुजुकी की एक्सेस 125 में आपको फंक्शनलिटी और स्टाइलिंग का बढ़िया मेल देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर में आपको मॉडर्न व् मिनिमलिस्ट डिज़ाइन दिया गया है। ये स्कूटर स्मूथ लाइन और एलिगेंट बॉडी के साथ आती है। एक्सेस 125 में आपको सिंगल पोड LED हेडलाइट देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर में आपको करवलिनार अकार के साइड बॉडी पैनल देखने को मिल जाते है। इस स्कूटर में आपको 773 mm की हाइट देखने को मिल जाती है।

इसके अलावा ये स्कूटर का कुल वजन मत्र 103 किलोग्राम रखा गया है, जिसके कारण इस स्कूटर की हैंडलिंग आसान हो जाती है। सुजुकी ने अपनी इस स्कूटर के अंदर LED इंडिकेटर और टेल लैंप भी दिया है। यह स्कूटर न केवल बढ़िया डिज़ाइन, बल्कि मॉडर्न फीचर के साथ भी आती है । इस स्कूटर में आपको CBS ब्रैकिंग सिस्टम देखने को मिल जाता है। इसके अलावा एक्सेस 125 में आपको इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है, जो की राइड से जुडी सभी जरुरी जानकारी को दिखाता है।

दमदार परफॉरमेंस

सुजुकी एक्सेस 125
सुजुकी एक्सेस 125

सुजुकी की नई एक्सेस 125 में आपको पावरफुल परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर के अंदर आपको 124 cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है। ये दमदार इंजन इस स्कूटर में 8.7 bhp की पावर 6750 rpm पे और 10 Nm का पीक टार्क 5500 rpm पे पैदा करता है। एक्सेस 125 में आपको CVT ट्रांसमिशन सिस्टम दिया गया है। इस स्कूटर में आपको 90 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इसमें आपको 45 kmpl की माइलेज भी दी गई है।

विशेषताविवरण
इंजन124 cc सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन
पावर8.7 bhp @ 6750 rpm
टार्क10 Nm @ 5500 rpm
ट्रांसमिशन सिस्टमCVT ट्रांसमिशन सिस्टम
टॉप स्पीड90 kmph
माइलेज45 kmpl

किफायती कीमत

सुजुकी एक्सेस 125 भारतीय मार्किट में एक बहुत ही आकर्ष विकल्प के रूप में सामने आती है। सभी टू व्हीलर एंथोसिएस्ट और ग्राहक इस स्कूटर को इसकी दमदार परफॉरमेंस, स्टाइलिश डिज़ाइन और हैंडलिंग के लिए पसंद करते है। इस स्कूटर को सुजुकी कंपनी ने भारत के अंदर बहुत ही किफायती कीमत पे लांच किया है। सुजुकी एक्सेस 125 की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹79,900 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹90,500 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमतडाउनपेमेंटEMI
Suzuki Access 125 Drum₹79,900₹15,980₹1,553
Suzuki Access 125 Disc₹85,001₹17,000₹1,710
Suzuki Access 125 Special Edition – Disc₹86,802₹17,360₹1,741
Suzuki Access 125 Ride Connect Edition – Disc₹90,500₹18,100₹1,821

Leave a Comment