Sokudo Acute इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलती है बढ़िया 150Km की रेंज और आधुनिक फीचर

Sokudo Acute इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ भारतीय मार्किट में लांच

आज पूरी दुनिया में इलेक्ट्रिक व्हीकल की मार्किट काफी तेज़ी से बढ़ रही है जिसका कारण है इनकी हाई परफॉरमेंस व लम्बी रेंज। आज हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है Sokudo Acute। ये एक प्रीमियम बिल्ट-क्वालिटी का इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो अपनी स्ट्रांग बॉडी और पावरफुल मोटर के साथ एक बढ़िया अनुभव देता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को ब्रांड ने एक किफायती कीमत पर लांच किया जो आपके बजट में होने वाली है। आइये जानते हैं इस इ-स्कूटर की पूरी डिटेल व देखते हैं क्या मिलते हैं इसमें बढ़िया ऑप्शन।

मिलेगी हाई-परफॉरमेंस मोटर व बैटरी

Sokudo Acute
Sokudo Acute

इस नए Sokudo Acute इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको एक पावरफुल मोटर व बैटरी मिलती है जो इसको एक कमाल की परफॉरमेंस देने में मदत करती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलेगी एक पावरफुल 2300W की ब्रुशलेस DC हब मोटर व एक 2.2 लिथियम LFP बैटरी पैक। इस मोटर व बैटरी की मदत से ये इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको एक बढ़िया 60 से 70 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड और 150 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है।

कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ आपको एक फास्ट चार्जर भी देती है जो मात्र 3 से 4 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है। Sokudo अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ आपको 3 साल की बैटरी वारंटी भी देती है जो इसको और भी बढ़िया ऑप्शन बना देती है। अगर आपको एक रोजाना के इस्तेमाल के लिए एक पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश है तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।

प्रीमियम फीचर

इस नए Sokudo Acute इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलते हैं बढ़िया आधुनिक फीचर जो इसको एक बढ़िया ऑप्शन बनाते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलेगी एक LCD डिस्प्ले मोबाइल कनेक्टिविटी के साथ, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, LED लाइट, एंटी-थेफ़्ट अलार्म, कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट, मोबाइल चार्जर व और भी बोहोत से प्रीमियम फीचर। ये एक आधुनिक इ-स्कूटर है जो आपको आपके रोजाना के कामों में बढ़िया साथ से सकता है।

जानिए क्या रहेगी इस स्कूटर की कीमत

Sokudo Acute इलेक्ट्रिक स्कूटर एक दमदार व्हीकल है जो हर प्रकार के कामों में इस्तेमाल किया जा सकता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में परफॉरमेंस और फीचर काफी बढ़िया मिलते हैं जो इसको एक कमाल का ऑप्शन बना देते हैं। आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद सकते हैं केवल ₹1 लाख रुपए की आसान एक्स-शोरूम कीमत पर। आपको ये इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट से बुक करना होगा और ब्रांड बोहोत जल्द आपको इसकी डिलीवरी दे देगी।

यह भी देखिए: 15 अगस्त को लांच होगी नई 5-डोर Thar Roxx, मिलेगी इतनी सस्ती शुरुवाती कीमत पर

Leave a Comment