स्कोडा की नई स्लाविआ
स्कोडा एक जानी मानी और लीडिंग Czech ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी दुनिया भर में इनकी गाड़ियों की रिलायबिलिटी और परफॉरमेंस के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर भी इस कंपनी की गाड़ियों को बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है । भारत के अंदर इस वक्त स्कोडा कंपनी की स्लाविआ बहुत ही ज्यादा चर्चा में है। इस कार को खरीदना इस वक्त भारत के अंदर और भी ज्यादा आसान होगया है। स्कोडा कंपनी ने अपनी इस कार में अभी ₹1.10 लाख रुपए की गिरवाट कीमत में की है, जिसके कारण इस कार को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान होगया है। लेकिन यह गिरावट बस कुछ सिमित समय के लिए ही होगी।
आकर्षक डिज़ाइन

स्कोडा की नई स्लाविआ में आपको कंटेम्पररी और एलिगेंट डिज़ाइन देखने को मिल जाता है । यह डिज़ाइन असल में स्कोडा कंपनी के सिग्नेचर स्टाइल को दर्शाता है। इस कार में आपको फ्रंट में प्रोमिनेन्ट ग्रिल क्रोम के एक्सेंट के साथ देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको शार्प LED हेडलाइट भी देखने को मिल जाती है, जो की इंटीग्रेटेड DRLs के साथ आती है । इस कार के साइड प्रोफाइल में आपको क्लीन लाइन देखने को मिल जाती है। इस कार के रियर में आपको स्लीक टेल लाइट और स्कूलपतेड़ बम्पर देखने को मिल जाता है।
मॉडर्न फीचर
नई स्कोडा स्लाविआ के केबिन में आपको कम्फर्ट और कन्वेनैंस को बढ़ाने वाली कई आधुनिक फीचर देखने को मिल जाते है। इस कार में आपको स्पेसियस इंटीरियर दिया गया है। इस कार में आपको हेडरूम और लेग रूम की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। इस कार में आपको इसके दशबॉर्ड पे प्रीमियम सॉफ्ट टच फिनिश देखने को मिल जाती है। यह कार डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आती है । इस कार में आपको टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल जाता है, जो की एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो के साथ आता है।
दमदार परफॉरमेंस

स्कोडा की नई स्लाविआ में आपको दो प्रकार के टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन के विकल्प देखने को मिल जायेंगे। जिसमे से पहला विकल्प 1 लीटर का TSI इंजन का है। यह इंजन इस कार में 115 PS की पावर और 175 nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस कार में आपको 6 स्पीड का मैन्युअल या 6 स्पीड का टार्क कनवर्टर आटोमेटिक गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है। वही दूसरा विकल्प 1.5 लीटर के TSI इंजन का है। इस कार में आपको 150 PS की पावर और 250 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है । इस कार में आपको 7 स्पीड का DSG आटोमेटिक गियरबॉक्स या 6 स्पीड का मैन्युअल ट्रांसमिशन सिस्टम का विकल्प देखने को मिल जाता है।
पैरामीटर | विकल्प 1 (1 लीटर TSI इंजन) | विकल्प 2 (1.5 लीटर TSI इंजन) |
---|---|---|
इंजन | 1 लीटर TSI टर्बो चार्ज पेट्रोल | 1.5 लीटर TSI टर्बो चार्ज पेट्रोल |
पावर | 115 PS | 150 PS |
पीक टार्क | 175 Nm | 250 Nm |
ट्रांसमिशन | 6 स्पीड मैन्युअल या 6 स्पीड टार्क कनवर्टर आटोमेटिक | 7 स्पीड DSG आटोमेटिक या 6 स्पीड मैन्युअअल |
किफायती कीमत
स्कोडा की नई स्लाविआ में भारत के अंदर मिड साइज सेडान मार्किट में एक बहुत ही ज्यादा आकर्षक विकल्प के रूप में देखने को मिल जाती है। इस कार को स्कोडा कंपनी ने अपनी सभी अन्य गाड़ियों जैसे ही बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव और एग्रेसिव कीमत पे लांच किया है। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹10.69 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹18.69 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। अगर आप एक स्टाइलिश डिज़ाइन वाली फीचर रिच सेडान कार लेने का सोच रहे है, तो आपके लिए स्कोडा की स्लाविआ एक बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है।
मॉडल | एक्स-शोरूम कीमत (रुपये) | डाउन पेमेंट (30%) (रुपये) | EMI (रुपये) |
---|---|---|---|
Slavia 1.0L Classic | 10,69,000 | 3,20,700 | 22,938 |
Slavia 1.0L Signature | 13,99,000 | 4,19,700 | 30,019 |
Slavia 1.0L Signature AT | 15,09,000 | 4,52,700 | 32,437 |
Slavia 1.0L Prestige | 15,99,000 | 4,79,700 | 34,342 |
Slavia 1.0L Prestige AT | 17,09,000 | 5,12,700 | 36,761 |
Slavia 1.5L Prestige AT | 18,69,000 | 5,60,700 | 40,184 |
यह भी देखिए: 130Km रेंज के साथ लांच हुआ E-Went का नया इ-स्कूटर, जानिए इतनी सस्ती कीमत