अब केवल ₹22,000 की EMI पर खरीदें भारत की सबसे पावरफुल सेडान

स्कोडा की नई स्लाविआ

स्कोडा एक जानी मानी czech ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है, जो की भारत के अंदर अपने रिफाइंड डिज़ाइन और इंजीनियरिंग के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर इस वक्त स्कोडा कंपनी की स्लाविआ बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय हो रही है। स्कोडा स्लाविआ असल में एक मिड साइज सेडान है, जो की एलेगन्स, प्रक्टिकलिटी और परफॉरमेंस के शानदार ब्लेंड के साथ आती है। और इस कार की एहि बात इसको भारतीय मार्किट में एक मजबूत कन्टेंडर के रूप में सामने लाती है। आइये जानते है की क्यों स्कोडा की स्लाविआ है इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

3 17
स्लाविआ

स्कोडा की नई स्लाविआ में आपको मॉडर्न और सोफिस्टिकेटेड डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस कार में स्कोडा के एसेंस को दिखता है। इस कार में आपको स्कोडा की सिग्नेचर ग्रिल देखने को मिल जाती है, जो की क्रोम के एक्सेंट के साथ आती है। इस कार में आपको LED हेडलैंप देखने को मिल जाते है, जो की फेंडर के तरफ तक एक्सटेंड किये गए है । इस कार में आपको शार्पली क्रीसेड बोनट देखने को मिल जाता है, जो की इस कार को मस्कुलर स्टान्स देता है।

साथ ही इस कार में आपको स्लोपिंग रूफलाइन भी देखने को मिल जाती है, जो की इस कार में दयनामिस्म को दर्शाती है। इस कार में आपको क्रोम की विंडो लाइन और बॉडी के रंग के डोर हैंडल देखने को मिल जाते है। इस कार में आपको अब कुछ नए रंग के विकल्प भी देखने को मिल जाते है। इस कार के केबिन में कम्फर्ट और फंक्शनलिटी पे बहुत ही ज्यादा ध्यान दिया गया है । इस कार में आपको क्लीन लेआउट वाला डैशबोर्ड देखने को मिल जाता है, जो की सेंट्रल टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आता है।

दमदार परफॉरमेंस

4 14
स्लाविआ

स्कोडा की नई स्लाविआ में आपको दो प्रकार के पेट्रोल इंजन का विकल्प देखने को मिल जाता है। इस कार के बेस वैरिएंट में आपको 1 लीटर का TSI इंजन दिया गया है। यह इंजन इस कार में 114 bhp की पावर और 175 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इसके अलावा सी कार मैं आपको 20.32 kmpl की शानदार माइलेज भी देखने को मिल जाती है। वही इस कार के 1.5 लीटर वाले TSI इंजन में आपको 148 bhp की पावर और 250 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है । इस कार में आपको मैन्युअल या ड्यूल क्लच आटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम देखें को मिल जाता है। इस कार में आपको 18.73 kmpl की बढ़िया माइलेज देखने को मिल जाती है।

प्रकार1.0 लीटर TSI1.5 लीटर TSI
पावर (bhp)114148
पीक टार्क (Nm)175250
माइलेज (kmpl)20.3218.73
ट्रांसमिशनमैन्युअल/ड्यूलमैन्युअल/ड्यूल

किफायती कीमत

स्कोडा की नई स्लाविआ को भारतीय मार्किट के अंदर बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव कीमत पे पोजीशन किया गया है । इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹11.53 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इस कार को बहुत ही ज्यादा किफायती बनती है। वही इस कार के टॉप वैरिएंट की कीमत मत्र ₹19.13 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। यह कार भारतीय सेडान मार्किट में एक ऐसे विकल्प के तौर पे देखने को मिल जाती है, जिसमे की आपको बढ़िया डिज़ाइन, फीचर रिच इंटीरियर और पावरफुल इंजन किफायती कीमत पे देखने को मिल जाता है।

मॉडलमूल्य (लाख रुपये)डाउनपेमेंट (लाख रुपये)EMI (रुपये प्रतिमाह)
Slavia 1.0 TSI Active11.532.3122,849
Slavia 1.0 TSI Ambition13.432.6926,572
Slavia 1.0 TSI Style Non-Sunroof14.622.9228,828
Slavia 1.0 TSI Ambition AT14.732.9529,110
Slavia 1.5 TSI Ambition15.233.0530,045
Slavia 1.0 TSI Style Matte15.523.130,560
Slavia 1.0 TSI Style15.633.1330,823
Slavia 1.5 TSI Ambition DSG16.633.3332,844
Slavia 1.0 TSI Style Matte AT16.723.3433,062
Slavia 1.0 TSI Style AT16.933.3933,414
Slavia 1.5 TSI Style17.433.4934,442
Slavia 1.5 TSI Elegance Edition17.523.534,660
Slavia 1.5 TSI Style Matte17.723.5435,097
Slavia 1.5 TSI Style DSG18.833.7737,262
Slavia 1.5 TSI Elegance Edition DSG18.923.7837,480
Slavia 1.5 TSI Style Matte DSG19.123.8237,916
Slavia 1.5 Style Edition DSG19.133.8337,934

यह भी देखिए: Force Gurkha 5-डोर होगी बोहोत जल्द लांच, जानिए क्या होगी कीमत

Leave a Comment