सबसे पहले जानिए नई स्कोडा Kylaq कॉम्पैक्ट SUV की ऑन-रोड कीमत व पूरा EMI प्लान

स्कोडा ने करि भारत के अंदर अपनी नई कॉम्पैक्ट SUV लांच

इस वक्त भारतीय कार मार्किट में सभी कार उत्साही एक नई कार को लेके बहुत उत्सुक है। इस नई कार का नाम Kylaq है जो की Skoda Auto दवारा लांच की गई है। स्कोडा एक लोकप्रिय जर्मन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। इस कंपनी की गाड़ियों को आरामदायक राइड और टेक लोडेड केबिन के लिए पसंद किया जाता है। स्कोडा Kylaq एक कॉम्पैक्ट SUV है जो की खास तौर से भारतीय मार्किट के लिए बनाई गई है। ये कार सब 4 मीटर SUV सेगमेंट के अंदर लाइ गई है।

189 mm की अच्छी ग्राउंड क्लीयरेंस

स्कोडा Kylaq
स्कोडा Kylaq

स्कोडा Kylaq में आपको आधुनिक और डायनामिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ये कार बोल्ड फ्रंट के साथ आती है। इस कार में आपको आल ब्लैक ग्रिल देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस कार में आपको स्कोडा का स्लीक लोगो भी देखने को मिल जाता है। Kylaq में स्कोडा कंपनी ने स्टाइलिश LED डे टाइम रनिंग लाइट और आधुनिक स्प्लिट हेडलाइट का इस्तेमाल किया है। ये कार अपने साथ 17 इंच के ड्यूल टोन एलाय व्हील लाती है।

Kylaq में स्कोडा ने सिल्वर रूफ रेल का इस्तेमाल किया है जो इस कार को रुग्गड़ लुक देती है। इस कार की कुल लम्बाई 3995 mm, चौड़ाई 1783 mm और ऊंचाई 1619 mm की है। साथ ही इसमें आपको 2566 mm का व्हीलबेस और 189 mm की अच्छी ग्राउंड क्लीयरेंस भी देखने को मिल जाती है। इस कार के इंटीरियर की बात की जाये तो वह आपको 10 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। ये कार ऑटोAC, क्रूज कण्ट्रोल और डिजिटल डायल जैसे फीचर के साथ आती है।

1-लीटर का टर्बो TSI इंजन

स्कोडा Kylaq
स्कोडा Kylaq

स्कोडा Kylaq में आपको पावरफुल परफॉरमेंस देने के लिए इस कंपनी ने 1 लीटर का तीन सिलिंडर वाला TSI टर्बो पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है। ये पावरफुल इंजन इस कार में 115 PS की पावर और 178 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। Kylaq भारत के अंदर दो प्रकार के ट्रांसमिशन विकल्प में आती है : 6 स्पीड का मैन्युअल गियरबॉक्स या 6 स्पीड का आटोमेटिक गियरबॉक्स।

विशेषताजानकारी
इंजन क्षमता1 लीटर, 3-सिलिंडर, TSI टर्बो पेट्रोल इंजन
पावर115 PS
पीक टार्क178 Nm
ट्रांसमिशन विकल्प6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स

MQB A0 IN प्लेटफार्म पे बनाई गई है नई स्कोडा Kylaq

स्कोडा कंपनी अपनी गाड़ियों में सेफ्टी का बहुत ख़याल रखती है। इस कार को स्कोडा ने MQB A0 IN प्लेटफार्म पे बनाया है। ये वही प्लेटफार्म है जिसपे की Slavia और Kushaq को बनाया गया था। Slavia और Kushaq दोनों को ही 5 स्टार ग्लोबल NCAP रेटिंग मिली है और उम्मीद की जा रही है की स्कोडा की ये नई सब कॉम्पैक्ट SUV भी ग्लोबल NCAP टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करेगी। इस कार की कीमत भारत के अंदर बहुत किफायती राखी गई है। Skoda kylaq भारत के अंदर मत्र ₹7.89 लाख रुपए की एक्स-शोरूम कीमत पे लांच करि गई है।

ऑन-रोड कीमत₹8.95 लाख
डाउन पेमेंट₹1,84,909
किस्त₹15,087
टेन्योर5 साल
इंटरेस्ट9.2%

Leave a Comment