आपकी तलाश हुई ख़तम! अब इतनी कम कीमत में मिलेगी लक्ज़री SUV

Skoda kushaq

स्कोडा एक जान मानी czech ऑटोमेकर है, जो की अपनी रिफाइंड गाड़ियों के लिए जानी जाती है। स्कोडा कंपनी की गाड़ियों में आपको शानदार बिल्ड क्वालिटी देखने को मिल जाती है, जो की अपने सेगमेंट में सबसे बढ़िया मानी जाती है। भारत के अंदर इस वक्त मिड साइज SUV का मार्किट पिछले कुछ सालो में बहुत ही तेज़ी से बढ़ रहा है। भारतीय ग्राहकों के बिच इस वक्त स्कोडा की kushaq बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय चल रही है। आइये जानते है की क्यों स्कोडा कंपनी की यह कार है इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

स्कोडा kushaq
स्कोडा kushaq

स्कोडा की kushaq में आपको कंटेम्पररी डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको स्कोडा की सिग्नेचर ग्रिल दी गई है। इसके अलावा इस कार में आपको स्लीक LED हेडलैंप और फोग लैंप भी देखने को मिल जाते है। इस कार में आपको स्पोर्टिनेस्स और एलेगन्स का ब्लेंड देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको मस्कुलर बोनट भी दिया गया है। यह कार स्कूलपतेड़ लाइन के साथ आती है, जो की इस कार को दयनामिस्म की झलक देती है। इस कार में आपको रियर में LED टेल लाइट भी देखने को मिल जाती है।

मॉडर्न फीचर

स्कोडा की नई Kushaq में आपको ऐसे कई आधुनिक फीचर देखने को मिल जाते है, जो की इस कार में ड्राइविंग अनुभव को बढ़ाते है। इस कार में आपको टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल जाता है, जो की एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो के सपोर्ट के साथ आता है। इस कार में आपको नेविगेशन सिस्टम भी देखने को मिल जाता है। यह कार मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील के साथ आती है। इस कार में 5 स्टार की ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट सेफ्टी रेटिंग भी देखने को मिल जाती है।

दमदार परफॉरमेंस

स्कोडा kushaq
स्कोडा kushaq

स्कोडा की गाड़ियों में आपको हमेशा से ही बढ़िया परफॉरमेंस देखने को मिलती आई है। इस कार में भी आपको दो पेट्रोल इंजन के विकल्प देखने को मिल जाते है : 1 लीटर का TSI यूनिट, जो की 110 bhp की पावर और 175 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। दूसरा 1.5 लीटर का TSI यूनिट, जो की 148 bhp की पावर और 250 Nm का पीक टार्क पैदा करता है । इस कार में आपको छे स्पीड का मैन्युअल ट्रांसमिशन दोनों ही इंजन में और छे स्पीड का CVT या साथ स्पीड का DSG ड्यूल क्लच आटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम 1.5 लीटर वाले इंजन में देखने को मिल जाता है।

पेट्रोल इंजनपावर (bhp)पीक टार्क (Nm)ट्रांसमिशन
1 लीटर TSI1101756 स्पीड मैन्युअल
1.5 लीटर TSI1482506 स्पीड मैन्युअल, CVT, DSG ऑटोमेटिक

किफायती कीमत

स्कोडा की नई Kushaq भारत के अंदर मिड साइज SUV के सेगमेंट में एक बहुत ही बढ़िया विकल्प के रूप में सामने आती है। इस कार को स्कोडा कंपनी ने भारत के अंदर अपनी सभी अन्य गाड़ियों जैसे ही बहुत ही ज्यादा किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। इस कार के बेस वैरिएंट की कीमत भारत में मत्र ₹11.99 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹20.49 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

मॉडलकीमत (रुपये)डाउन पेमेंट (25%)EMI (प्रतिमाह)
Kushaq 1.0 TSI Active11,89,0002,97,25021,249
Kushaq 1.0 TSI Onyx12,89,0003,22,25023,035
Kushaq 1.0 TSI Ambition14,19,0003,54,75025,339
Kushaq 1.0 TSI Ambition AT15,49,0003,87,25027,701
Kushaq 1.0 TSI Style Non Sunroof15,91,0003,97,75028,415
Kushaq 1.5 TSI Ambition15,99,0003,99,75028,528
Kushaq 1.0 TSI Matte Edition16,19,0004,04,75028,919
Kushaq 1.0 TSI Style16,59,0004,14,75029,619
Kushaq 1.0 TSI Monte Carlo17,29,0004,32,25030,874
Kushaq 1.5 TSI Ambition DSG17,39,0004,34,75031,099
Kushaq 1.0 TSI Matte Edition AT17,79,0004,44,75031,774
Kushaq 1.0 TSI Style AT17,89,0004,47,25031,964
Kushaq 1.5 TSI Matte Edition18,19,0004,54,75032,437
Kushaq 1.5 TSI Style18,39,0004,59,75032,840
Kushaq 1.5 TSI Elegance Edition18,49,0004,62,25033,065
Kushaq 1.0 TSI Monte Carlo AT18,59,0004,64,75033,250
Kushaq 1.5 TSI Monte Carlo19,09,0004,77,25034,059
Kushaq 1.5 TSI Matte Edition DSG19,39,0004,84,75034,532
Kushaq 1.5 TSI Style DSG19,79,0004,94,75035,322
Kushaq 1.5 TSI Elegance Edition DSG19,89,0004,97,25035,512
Kushaq 1.5 TSI Monte Carlo DSG20,49,0005,12,25036,601

यह भी देखिए: अब आप भी खरीद सकते हैं Toyota की पावरफुल SUV इतनी सस्ती कीमत पर

Leave a Comment