Skoda Kushaq अब आपको मिलेगी इतनी किफायती कीमत व आसान EMI पर

स्कोडा की नई Kushaq

स्कोडा एक जानी मानी Czech कार मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी दुनिया भर में 125 सालो से भी ज्यादा समय से अपनी गाड़ियों को बेचती आरही है। इस कंपनी ने भारत के अंदर 2021 में अपनी Kushaq को लांच किया था। ऐसा करके स्कोडा कंपनी ने एक बहुत बड़ा कदम उठाया था और कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट के ग्राहकों को अपनी ओर खींचा था। स्कोडा kushaq में आपको पावर, परफॉरमेंस, प्रक्टिकलिटी और डिज़ाइन का बढ़िया कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है, जो की इस कार को मार्किट में मजूद अन्य कॉम्पैक्ट SUVs से अलग बनता है।

आकर्षक डिज़ाइन

नई स्कोडा Kushaq में आपको बोल्ड और मस्कुलर डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस कार में एडवेंचर और टफनेस को दर्शाता है। इस कार में आपको स्कोडा की सिग्नेचर ग्रिल भी देखने को मिल जाती है, जो की क्रिस्टलाइन एलिमेंट के साथ आती है। इस कार में आपको शार्प LED हेडलाइट भी देखने को मिल जाती है, जो की रात के समय में बढ़िया विजिबिलिटी देती ही। इस कार में आपको क्लीन और कंटेम्पररी लुक भी देखने को मिल जाता है। यह कार स्कूलपतेड़ लिए और वेल प्रोपोरशनद डायमेंशन के साथ आती है।

इस कार में आपको फंक्शनलिटी और एस्थेटिक के बिच एक बढ़िया बैलेंस देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको ऐसे कई फीचर देखने को मिल जाते है, जो की इस कार में कम्फर्ट और कन्वेनैंस को बढ़ाते है। इस कार में आपको 10 इंच की टच स्क्रीन भी देखने को मिल जाती है, जो की इसके इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए दी गई है। इस कार में आपको एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको ESC, छे एयर बैग और मल्टी कोलिशन ब्रैकिंग जैसे फीचर देखने को मिल जाते है।

पावरफुल परफॉरमेंस

स्कोडा की Kushaq में आपको दमदार परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको 1 लीटर का TSI टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है, जो की इस कार में 115 hp की पावर और 178 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस इंजन के साथ आपको 6 स्पीड का मैन्युअल ट्रांसमिशन देखने को मिल जायेगा। इसके अलावा इस कार में आपको 1.5 लीटर के TSI टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन का विकल्प भी देखने को मिल जाता है, जो की इस कार में 150 hp की पावर और 250 nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस इंजन के साथ आपको 6 स्पीड का मैन्युअल या 7 स्पीड का DSG आटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम का विकल्प देखने को मिल जाता है।

विशेषताSkoda Kushaq 1.0 TSI MTSkoda Kushaq 1.5 TSI MT/DSG
पेट्रोल इंजन1.0 TSI टर्बो चार्ज1.5 TSI टर्बो चार्ज
पावर (hp)115150
पीक टार्क (Nm)178250
गियरबॉक्स6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन6 स्पीड मैन्युअल / 7 स्पीड DSG आटोमेटिक

किफायती कीमत

स्कोडा कंपनी भारतीय मार्किट के अंदर हमेशा से ही अपनी हर एक कार को बहुत ही एग्रेसिव और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच करने के लिए जानी जाती है। स्कोडा की Kushaq भी भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लाइ गई है। स्कोडा Kushaq के बेस वैरिएंट की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹10.89 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹18.79 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इस कार के लिए स्कोडा ने कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है।

वेरिएंटकीमत (एक्स-शोरूम)डाउन पेमेंट (25%)EMI
कुशाक 1.0L क्लासिक₹10.89 लाख₹2.72 लाख₹20,553
कुशाक 1.0L ऑयनएक्स₹12.89 लाख₹3.22 लाख₹24,272
कुशाक 1.0L ऑनिक्स एटी₹13.49 लाख₹3.37 लाख₹25,284
कुशाक 1.0L सिग्नेचर₹14.19 लाख₹3.55 लाख₹26,663
कुशाक 1.0L सिग्नेचर एटी₹15.29 लाख₹3.82 लाख₹28,721
कुशाक 1.0L मोंटे कार्लो₹15.60 लाख₹3.90 लाख₹29,307
कुशाक 1.5L सिग्नेचर₹15.69 लाख₹3.92 लाख₹29,423
कुशाक 1.0L प्रेस्टीज₹16.09 लाख₹4.02 लाख₹30,242
कुशाक 1.0L मोंटे कार्लो एटी₹16.70 लाख₹4.17 लाख₹31,370
कुशाक 1.5L सिग्नेचर एटी₹16.89 लाख₹4.22 लाख₹31,712
कुशाक 1.5L मोंटे कार्लो₹17.10 लाख₹4.27 लाख₹32,040
कुशाक 1.0L प्रेस्टीज एटी₹17.19 लाख₹4.30 लाख₹32,268
कुशाक 1.5L प्रेस्टीज₹17.59 लाख₹4.39 लाख₹33,032
कुशाक 1.5L मोंटे कार्लो एटी₹18.30 लाख₹4.57 लाख₹34,233
कुशाक 1.5L प्रेस्टीज एटी₹18.79 लाख₹4.69 लाख₹35,138

यह भी देखिए: मात्र ₹2 लाख रुपए देकर घर लाएं MG Comet EV, देगी 240Km की लम्बी रेंज

Leave a Comment