जानिए क्या है नए सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर में ख़ास, देता है 212km की IDC रेंज

सिंपल एनर्जी की फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक स्कूटर

सिंपल एनर्जी एक जानी मानी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। ये स्टार्टअप असल में बेंगलोर से शुरू किया गया है। इस कंपनी की इलेक्ट्रिक स्कूटरों को भारत के अंदर बहुत पसंद किया जाता है। सिंपल एनर्जी ने 23 मई 2023 में अपनी फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल वन को लांच किया था। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर उत्साहियों और ग्राहकों दवारा अपनी रेंज के लिए बहुत पसंद की जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको इसके सेगमेंट की किसी भी अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर के मुकाबले ज्यादा अच्छी रेंज देखने को मिल जाती है। साथ ही ये स्कूटर आधुनिक डिज़ाइन व् फीचर के साथ आती है।

स्टाइलिश डिज़ाइन और फीचर

सिंपल One इलेक्ट्रिक स्कूटर
सिंपल वन

सिंपल एनर्जी की ये इलेक्ट्रिक स्कूटर स्लीक और स्पोर्टी डिज़ाइन वाली ग्लॉसी बॉडी के साथ आती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको टच स्क्रीन डैशबोर्ड देखने को मिल जाता है सिंपल वन में प्रीमियम फील देता है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर फ्रंट में एप्रन माउंटेड LED हेडलाइट के साथ आती है। साथ ही इस स्कूटर में आपको LED टर्न इंडिकेटर और LED DRLs भी हैंडलबार पे देखने को मिल जाती है।

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर स्प्लिट स्टाइल टेल लाइट के साथ आती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको रियर में स्टाइलिश पीलिओन ग्रैब रेल भी देखने को मिल जाती है। ये स्कूटर फॉरवर्ड स्लान्टिंग सीट डिज़ाइन के साथ आती है जिसके कारण इसमें आपको स्पोर्टी करैक्टर देखने को मिल जाता है। सिंपल वन में जो इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है वो 7 इंच का TFT डिस्प्ले इस्तेमाल करता है। इसके इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी देखने को मिल जाती है जो की नेविगेशन और म्यूजिक कण्ट्रोल के लिए काम आती है ।

पावरफुल परफॉरमेंस व् कीमत

Simple One
सिंपल वन

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर इस कंपनी की फ्लैगशिप प्रोडक्ट है इसलिए इसमें आपको पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 5Kwh की लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल करती है। इसमें आपको 212 km की रेंज देखने को मिल जाती है। साथ ही इसमें सिंपल एनर्जी ने 8.5 kw की मोटर का इस्तेमाल किया है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर मत्र 2.77 सेकंड में 0 से 40 kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड भी 105 kmph की दी है।

विशेषताविवरण
बैटरी प्रकार5 kWh लिथियम आयन बैटरी
रेंज212 किमी
मोटर पावर8.5 kW मोटर
0 से 40 kmph स्पीड2.77 सेकंड में
टॉप स्पीड105 kmph

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर को 0 से 80% तक पूरा चार्ज करने में मत्र 5 घंटे 54 मिनट का समय लगता है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 796 mm की अच्छी सीट हाइट के साथ आती है। इसमें कंपनी ने फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन सिस्टम का इस्तेमाल किया है। सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1.45 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1.50 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमतडाउनपेमेंटEMI
Simple Energy One Single Tone₹1,45,000₹30,000₹2,424
Simple Energy One Dual Tone₹1,50,000₹30,000₹2,516

Leave a Comment