रॉयल एनफील्ड की नई Interceptor 650 मोटरसाइकिल
जब भी बात रुग्गड़ और अच्छी बिल्ड क्वालिटी वाली रेट्रो स्टाइल मोटरसाइकिल की आती है। तो रॉयल एनफील्ड कंपनी का नाम अपने आप याद आजाता है। रॉयल एनफील्ड एक जानी मानी भारतीय मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी भारत की सबसे पुरानी बाइक मैन्युफैक्चरर में से एक में गिनी जाती है। इस कंपनी की मोटरसाइकिल को भारत में इसकी रुग्गड़ बिल्ड क्वालिटी और दमदार परफॉरमेंस के लिए पसंद किया जाता है।
रॉयल एनफील्ड की हर एक मोटरसाइकिल अपने साथ रेट्रो चार्म को लाती है। भारत के अंदर इस कंपनी ने अपने मार्किट शेयर को और भी अधिक करने के लिए एक नई मोटरसाइकिल को लांच करने का सोचा है। इस मोटरसाइकिल का नाम रॉयल एनफील्ड Interceptor Bear 650 है। आइये जानते है की क्यों होगी ये मोटरसाइकिल भारत के अंदर इतनी खास।
आकर्षक डिज़ाइन

नई आने वाली रॉयल एनफील्ड Interceptor Bear 650 में आपको रेट्रो चार्म और आधुनिक फंक्शनलिटी का बढ़िया मेल देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल अनोखे स्क्रेम्ब्लेर डिज़ाइन के साथ आती है। इस बाइक में आपको पहले से भी ज्यादा एग्रेसिव स्टान्स देखने को मिल जाता है। रॉयल एनफील्ड की ये मोटरसाइकिल डियूरबल ट्यूबलर डबल क्रैडल फ्रेम के साथ आती है। ये मोटरसाइकिल रुग्गड़ और स्टर्डी लुक के साथ आती है। इस बाइक में 18 इंच का फ्रंट व्हील और 17 इंच का रियर व्हील देखने को मिल जाता है। जो ड्यूल स्पोर्ट टायर के साथ आता है।
दमदार परफॉरमेंस

रॉयल एनफील्ड की नई आने वाली Interceptor Bear 650 में पावरफुल परफॉरमेंस देखने को मिल जाएगी। ये मोटरसाइकिल 648 cc का पैरेलल ट्विन सिलिंडर इंजन इस्तेमाल करेगी। इस बाइक में आपको 47 PS की पावर और 52 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जायेगा। इसके अलावा ये मोटरसाइकिल छे स्पीड के गियरबॉक्स के साथ देखने को मिलेगी । इस बाइक में आपको स्लिपर और असिस्ट क्लच दिया जायेगा।
विशेषताएं | विवरण |
---|---|
इंजन क्षमता | 648 cc पैरेलल ट्विन सिलिंडर इंजन |
पावर | 47 PS |
पीक टार्क | 52 Nm |
गियरबॉक्स | 6-स्पीड गियरबॉक्स |
क्लच | स्लिपर और असिस्ट क्लच |
किफायती कीमत
रॉयल एनफील्ड कंपनी की हर एक मोटरसाइकिल शुरू से ही भारतीय ग्राहकों की जरूरतों के देखते हुए किफायती कीमत पे लांच होती आई है। इस कंपनी ने अपनी नई Interceptor Bear 650 के साथ भी ऐसा ही करने का सोचा है। अपनी इस नई आने वाली मोटरसाइकिल को रॉयल एनफील्ड बहुत आकर्षक कीमत पे भारत के अंदर लाएगी । इस बाइक की कीमत को लेके अभी तक कोई भी ऑफिसियल जानकारी दी नहीं गई है। लेकिन कुछ सूत्रों के अनुसार इस बाइक की कीमत मत्र ₹3.1 लाख रुपए एक्स शोरूम हो सकती है।