Royal Enfield की सबसे पावरफुल 650cc मोटरसाइकिल अब मिलेगी इतने आसान EMI प्लान पर

रॉयल एनफील्ड Shotgun 650

रॉयल एनफील्ड एक जानी मानी और लीडिंग भारतीय मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी दुनिया भर में अपनी रेट्रो डिज़ाइन वाली पावरफुल मोटरसाइकिल के लिए जानी जाती है। रॉयल एनफील्ड की मोटरसाइकिल में आपको रुग्गड़ परफॉरमेंस और बिल्ड देखने को मिल जाती है। इस कंपनी की Shotgun 650 इस वक्त भारत के अंदर बहुत ही चर्चा में है। रॉयल एनफील्ड shotgun 650 आकर्षक डिज़ाइन और बढ़िया मॉडर्न फीचर के साथ आती है। इसी कारण ये मोटरसाइकिल अपने सेगमेंट में एक बढ़िया विकल्प के रूप में सामने आती है।

आकर्षक डिज़ाइन

Shotgun 650
Shotgun 650

रॉयल एनफील्ड की नई Shotgun 650 में आपको रेट्रो स्टाइलिंग और कंटेम्पररी एलिमेंट का अनोखा ब्लेंड देखने को मिल जाता है। इस मोटरसाइकिल में आपको ब्लैक आउट एस्थेटिक देखने को मिल जाता है। ये डिज़ाइन इस मोटरसाइकिल में रुग्गड़ चरित्र को बढ़ाता है। Shotgun 650 में आपको स्कूलपतेड़ फ्यूल टैंक और बीस्पोक टेल सेक्शन दिया गया है। रॉयल एनफील्ड की इस मोटरसाइकिल में फिट और फिनिश का ध्यान रखा गया है।

रॉयल एनफील्ड की नई Shotgun 650 में आपको आरामदायक राइडिंग अनुभव देखने को मिल जाता है। इस मोटरसाइकिल में आपको लम्बे सफर के लिए ऑप्टिमिज़ सीटिंग पोजीशन देखने को मिल जाती है। ये मोटरसाइकिल रेट्रो मिरर और क्लासिक गोल LED हेडलैंप के साथ आती है। रॉयल एनफील्ड की ये मोटरसाइकिल भारत के अंदर अनेक आकर्षक रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है। इस मोटरसाइकिल को रॉयल एनफील्ड ने सिटी राइडिंग और लम्बे हाईवे कम्यूट के लिए बनाया है।

दमदार परफॉरमेंस

Shotgun 650
Shotgun 650

रॉयल एनफील्ड की नई Shotgun 650 एक पावरफुल मोटरसाइकिल है। इस मोटरसाइकिल में आपको 648 cc का पैरेलल ट्विन इंजन देखने को मिल जाता है। ये दमदार इंजन इस मोटरसाइकिल में 47.65 PS की पावर 7,250 rpm पे और 52 Nm का पीक टार्क 5,650 rpm पे पैदा करता है। इस मोटरसाइकिल में आपको 160 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है। इसके अलावा Shotgun 650 मोटरसाइकिल में आपको 22 kmpl की बढ़िया फ्यूल एफिशिएंसी भी दी गई है।

विशेषताविवरण
इंजन प्रकार648 cc पैरेलल ट्विन इंजन
पावर47.65 PS @ 7,250 rpm
टार्क52 Nm @ 5,650 rpm
टॉप स्पीड160 kmph
फ्यूल एफिशिएंसी22 kmpl

किफायती कीमत

रॉयल एनफील्ड भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी हर एक मोटरसाइकिल को बहुत ही किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच करती आरही है। इस कंपनी ने अपनी Shotgun 650 मोटरसाइकिल के साथ भी ऐसा ही किया है। Shotgun 650 मोटरसाइकिल भारत के अंदर कॉम्पिटिटिव और एग्रेसिव कीमत पे देखने को मिल जाती है। इस मोटरसाइकिल की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹3.59 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है और मत्र ₹3.73 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटडाउन पेमेंट (₹)EMI (₹)
शॉटगन 650 शीट मेटल ग्रे71,8866,001
शॉटगन 650 प्लाज़्मा ब्लू और ड्रिल ग्रीन74,0276,077
शॉटगन 650 स्टेंसल व्हाइट74,6006,103

Leave a Comment