अब केवल ₹7,000 की EMI पर खरीदें Royal Enfield की पावरफुल मोटरसाइकिल

Royal Enfield की नई Scram 411

रॉयल एनफील्ड एक भारतीय मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी दुनिया भर में अपनी रुग्गड़ और रेट्रो स्टाइल मोटरसाइकिल के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर इस कंपनी की scram 411 इस वक्त बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय हो रही है। यह मोटरसाइकिल असल में एडवेंचर और एस्थेटिक का कॉम्बिनेशन लेके आती है। इस बाइक में आपको बढ़िया परफॉरमेंस भी दी गई है, जो की इस बाइक को भारत के अंदर अपने सेगमेंट में एक बढ़िया विकल्प बनती है।

डिज़ाइन और फीचर

Scram 411
Scram 411

रॉयल एनफील्ड की नई Scram 411 में आपको दो अलग मोटरसाइकिल के गुण देखने को मिल जाते है। यह बाइक असल में स्क्रेम्ब्लेर जैसे लाइटवेट डिज़ाइन, हाई हैंडलबार और क्नॉब्बय टायर के साथ आती है। साथ ही इस बाइक में आपको एडवेंचर मोटरसाइकिल जैसी केपेबिलिटी और लम्बे सफर की टूरिंग के लिए कम्फर्ट देखने को मिल जाता है। scram 411 असल में स्क्रेम्ब्लेर और एडवेंचर मोटरसाइकिल के बिच के ब्रिज का काम करती है।

रॉयल एनफील्ड की नई Scram 411 में आपको 19 इंच का फ्रंट व्हील और 17 इंच का रियर व्हील देखें को मिल जाता है, जो की टियूबलेस टायर के साथ आता है। इस बाइक में आपको ऑन रोड हैंडलिंग और ऑफ रोड गृप के बिच बढ़िया बैलेंस देखने को मिल जाता है। यह बाइक में आपको बढ़िया कम्फर्ट के लिए फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन सिस्टम दिए गया है। इस बाइक में आपको बढ़िए ग्राउंड क्लीयरेंस देखने को मिल जाती है, जो की किसी भी प्रकार के ट्रेल पे इसको चलने के लिए कारगर बनती है।

इंजन व् परफॉरमेंस

Scram 411
Scram 411

रॉयल एनफील्ड की scram 411 एक पावरफुल मोटरसाइकिल है। इस बाइक में आपको 411 cc का पावरफुल सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है। यह एक BS6 कॉम्पलिएंट इंजन है। यह इंजन इस बाइक में 24.3 bhp की पीक पावर और 32 Nm का पीक टार्क पैदा करता है । scram 411 का इंजन अपने थम्प और सिग्नेचर एग्जॉस्ट नोट के लिए जाना जाता है। इस बाइक में आपको 140 kmph की टॉप स्पीड और 29.6 kmpl की माइलेज देखने को मिल जाती है।

प्रकारविशेषताएँ
इंजन411 cc सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड
BS6 कॉम्पलायंटहाँ
पावर24.3 bhp
पीक टार्क32 Nm
टॉप स्पीड140 kmph
माइलेज29.6 kmpl

क्या है कीमत

रॉयल एनफील्ड की नई Scram 411 भारत के अंदर तीन वैरिएंट में देखने को मिल जाती है। इस बाइक को इस कंपनी ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। इस बाइक के बेस वैरिएंट की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹2,06,394 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹2,11,984 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इसके अलावा रॉयल एनफील्ड ने अपनी इस बाइक लिए कुछ किफायती EMI प्लान भी निकाले है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमतडाउन पेमेंट (25%)EMI (महीने की)
रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 ग्राफाइट सीरीजRs. 2,06,394Rs. 51,598Rs. 7,030
रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 ब्लेजिंग ब्लैक और स्काईलाइन ब्लूRs. 2,08,257Rs. 52,064Rs. 7,091
रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 व्हाइट फ्लेम और सिल्वर स्पिरिटRs. 2,11,984Rs. 52,996Rs. 7,194

यह भी देखिए: जानिए सबसे पावरफुल Hyundai Creta N-Line की कीमत व पूरा EMI प्लान

Leave a Comment