Royal Enfield Meteor 350 बाइक को खरीदना हुआ अब इतना आसान, जानिए कंपनी के नए EMI प्लान

रॉयल एनफील्ड Meteor 350

रॉयल एनफील्ड भारत के अंदर एक जानी मानी और लीडिंग मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। ये भारतीय मोटरसाइकिल कंपनी दुनिया भर में अपनी मोटरसाइकिल की रुग्गड़ परफॉरमेंस और रेट्रो स्टाइलिंग के लिए बहुत लोकप्रिय है। इस कंपनी की Meteor 350 इस वक्त भारत के सभी मोटरसाइकिल एंथोसिएस्ट के बिच बहुत लोकप्रिय है। रॉयल एनफील्ड की Meteor 350 में आपको दमदार परफॉरमेंस और स्टाइलिश डिज़ाइन का बढ़िया कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। आइये जानते है की क्यों है ये मोटरसाइकिल भारत के अंदर इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन और फीचर

2 43
रॉयल एनफील्ड Meteor 350

नई रॉयल एनफील्ड Meteor 350 में आपको क्लासिक क्रूजर डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा। ये मोटरसाइकिल टाइमलेस कंटूर और विसुआलय अपीलिंग एस्थेटिक के साथ आती है। इस बाइक में आपको रॉयल एनफील्ड ब्रांड का हेरिटेज साफा दिखाई देता है। Meteor 350 को स्टर्डी डबल क्रैडल फ्रेम पे बनाया गया है। ये फ्रेम इस मोटरसाइकिल को सोइल्ड फाउंडेशन देने के साथ साथ इसमें राइडिंग स्टेबिलिटी को भी बढ़ाता है।

रॉयल एनफील्ड ने अपनी Metero 350 में 41 mm के टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन फ्रंट में दिए है। वही इसमें आपको ट्विन शॉक अब्सॉरबेर जो की छे स्टेप प्रीलोड एडजस्टमेंट के साथ आते है वो रियर में दिए गए है। ये मोटरसाइकिल 765 mm की आरामदायक सैडल हाइट के साथ आती है। इसके अलावा Meteor 350 में 19 inch का फ्रंट व्हील और 17 inch का रियर व्हील देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल भारत के अंदर अनेक आकर्षक रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है।

दमदार परफॉरमेंस

रॉयल एनफील्ड Meteor 350
रॉयल एनफील्ड Meteor 350

नई रॉयल एनफील्ड Meteor 350 में आपको पावरफुल परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। ये मोटरसाइकिल 349 cc के एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन के साथ आती है। इस मोटरसाइकिल में आपको 20.4 PS की पावर 6100 rpm पे और 27 Nm का पीक टार्क 4000 rpm पे देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल सिटी कम्यूटिंग और हाईवे क्रुइसिंग के लिए बनाई गई है। इसके अलावा रॉयल एनफील्ड की Meteor 350 में आपको 5 स्पीड का मैन्युअल ट्रांसमिशन सिस्टम दिया गया है।

विशेषताविवरण
इंजन349 cc एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन
पावर20.4 PS @ 6100 rpm
पीक टार्क27 Nm @ 4000 rpm
उद्देश्यसिटी कम्यूटिंग और हाईवे क्रुइसिंग
ट्रांसमिशन सिस्टम5 स्पीड मैन्युअल

क्या है कीमत

रॉयल एनफील्ड भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी हर एक मोटरसाइकिल को बहुत ही किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच करती आरही है। इस बार भी इस कंपनी ने ऐसा ही किया है। रॉयल एनफील्ड की Meteor 350 भारत के अंदर एग्रेसिव और कॉम्पिटिटिव कीमत पे देखने को मिल जाती है। इसके बेस वैरिएंट की कीमत भारत मे मत्र ₹2.06 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹2.30 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स शोरूम मूल्यडाउन पेमेंट (20%)EMI
Royal Enfield Meteor 350 Fireball₹2,05,900₹41,180₹4,187
Royal Enfield Meteor 350 Stellar₹2,15,900₹43,180₹4,347
Royal Enfield Meteor 350 Aurora₹2,19,900₹43,980₹4,454
Royal Enfield Meteor 350 Supernova₹2,29,900₹45,980₹4,636

Leave a Comment