Royal Enfield की पावरफुल बाइक अब मिलेगी इतनी सस्ती कीमत और आसान EMI पर

Royal Enfield की मेटेओर 350

भारत के कुछ बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय और आइकोनिक मोटरसाइकिल ब्रांड की बात की जाये, तो रॉयल एनफील्ड का नाम उस सूचि में हमेशा ही आएगा। रॉयल एनफील्ड एक लीजेंडरी मोटरसाइकिल ब्रांड है, जो की अपने क्लासिक डिज़ाइन और क्रुइसिंग prowess के चलते भारत के अंदर इतनी ज्यादा लोकप्रिय है। भारतीय मार्किट में इस वक्त रॉयल एनफील्ड की मेटेओर 350 मोटरसाइकिल बहुत ही ज्यादा चर्चा में है। इस बाइक को 2021 में रॉयल एनफील्ड दवारा लांच किया गया था।

इस बाइक को असल में थंडरबर्ड 350 का वर्थी सक्सेसर के रूप में लगाया गया है। यह बाइक अब थंडरबर्ड 350 की लिगेसी को आगे बड़ा रही है। रॉयल एनफील्ड मेटेओर 350 मोटरसाइकिल को भारत के अंदर आरामदायक लम्बे सफर के राइडिंग के लिए पसंद किया जाता है। इस मोटरसाइकिल को रॉयल एनफील्ड के स्टेट थे आर्ट टेकिन्कल सेण्टर में डेवेलोप किया गया है। इस बाइक में आपको कई मॉडर्न फीचर और टाइम लेस्स एस्थेटिक एलिमेंट देखने को मिल जाते है। आइये जानते है की क्यों यह बाइक है इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

मेटेओर 350
मेटेओर 350

रॉयल एनफील्ड की मेटेओर 350 एक क्रूजर मोटरसाइकिल है, जिसमे की स्टाइल और कम्फर्ट पे बहुत ही ज्यादा ध्यान दिया गया है। इस बाइक में आपको स्कूलपतेड़ टेयरड्रॉप फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको राउंडेड हेडलैंप देखने को मिल जाते है, जो की क्रोम के हैंडलबार के साथ आते है। इस बाइक का ऐसा डिज़ाइन इको एक क्लासिक silhouette देता है। इस बाइक में आपको आरामदायक राइडिंग पोस्चर देखने को मिल जाता है। साथ ही इस बाइक में आपको मॉडर्न इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जो की सेमि डिजिटल डिस्प्ले के साथ आता है।

दमदार परफॉरमेंस

मेटेओर 350
मेटेओर 350

रॉयल एनफील्ड की नई meteor 350 में आपको BS6 कॉम्पलिएंट इंजन देखने को मिल जाता है। यह एक 349 cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन है। इस बाइक के मोटर में आपको लॉन्ग स्ट्रोक डिज़ाइन दिया गया है, जो की इस बाइक को स्मूथ पावर डिलीवरी देता है। इस बाइक में आपको 20.2 bhp की पावर और 27 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको 5 स्पीड का गियरबॉक्स भी दिया गया है। इस बाइक में आपको 41.8 kmpl की बढ़िया माइलेज देखने को मिल जाती है, साथ ही इस बाइक में आपको 15 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक भी दिया गया है।

पैरामीटरविवरण
इंजन349 cc सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड BS6
पावर20.2 bhp
पीक टार्क27 Nm
गियरबॉक्स5 स्पीड
माइलेज41.8 kmpl
फ्यूल टैंक क्षमता15 लीटर

किफायती कीमत

रॉयल एनफील्ड कंपनी भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी हर एक मोटरसाइकिल को बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। इस कंपनी ने अपनी नई मेटेओर 350 को भी भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच किया है। इस बाइक की कीमत बेस वैरिएंट के लिए मत्र ₹2.06 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹2.30 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

मॉडलकीमत (₹)डाउनपेमेंट (30%)मासिक EMI (10% वार्षिक ब्याज और 5 वर्ष)
Meteor 350 Fireball2,05,90061,7704,361
Meteor 350 Stellar2,15,90064,7704,556
Meteor 350 Aurora2,19,90065,9704,655
Meteor 350 Supernova2,29,90068,9704,850

यह भी देखिए: अब सबकी पसंदीदा Toyota Innova Crysta पर कंपनी देगी आसान EMI प्लान

Leave a Comment