Royal Enfield की पावरफुल बाइक अब मिलेगी इतनी सस्ती कीमत पर

रॉयल एनफील्ड की नई हंटर 350

भारतीय मोटरसाइकिल मार्किट में इस वक्त एक मोटरसाइकिल है, जो की बहुत ही ज्यादा चरचा में है। यह मोटरसाइकिल इस वक्त सभी ग्राहकों के बिच बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय होती चली जा रही है। इस बाइक का नाम रॉयल एनफील्ड हंटर 350 है। रॉयल एनफील्ड एक जानी मानी और लीडिंग भारतीय मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। इस कंपनी ने अपनी हंटर 350 मोटरसाइकिल को भारत के अंदर अगस्त 2022 में पहेली बार लांच किया था। यह एक रोडस्टर मोटरसाइकिल है, जो की नई जनरेशन के राइडरो की जरूरतों को पूरा करती है।

आकर्षक डिज़ाइन

रॉयल एनफील्ड हंटर 350
रॉयल एनफील्ड हंटर 350

रॉयल एनफील्ड की हंटर 350 में आपको अनोखा डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की रॉयल एनफील्ड के हेरिटेज की जलक दिखता है। इस बाइक में आपको कंटेम्पररी स्ट्रीट एस्थेटिक दिया गया है। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको स्कूलपतेड़ फ्यूल टैंक और राउंडेड हेडलैंप भी देखने को मिल जाते है। इस बाइक में आपको 17 इंच के एलाय व्हील और उपस्वेप्ट एग्जॉस्ट देखने को मिल जाता है, जो की इस मोटरसाइकिल को मॉडर्न टच देता है। हंटर 350 भारत के अंदर तीन वैरिएंट में देखने को मिल जाती है : रेट्रो, मेट्रो दप्पर और मेट्रो रिबेल।

आधुनिक फीचर

रॉयल एनफील्ड की हंटर 350 मोटरसाइकिल में आपको सेमि डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है, जो की स्पीड, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर और फ्यूल गेज जैसी जानकारी को दिखता है। इसके अलावा इस बाइक में आपको आरामदायक सीट और अपराइट राइडिंग पोस्चर देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको सेफ्टी के लिए फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक ड्यूल चैनल ABS के साथ देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको 13 लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया गया है।

दमदार परफॉरमेंस

रॉयल एनफील्ड हंटर 350
रॉयल एनफील्ड हंटर 350

रॉयल एनफील्ड की हंटर 350 मोटरसाइकिल में आपको पावरफुल परफॉरमेंस दी गई है । यह बाइक में 349cc का एयर आयल कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन देखने को मिल जाता है। इस बाइक को रॉयल एनफील्ड ने J प्लेटफार्म पे बनाया है। यह बाइक में आपको 20.2 bhp की पीक पावर और 27 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको 114 kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है। हंटर 350 में आपको 5 स्पीड का गियरबॉक्स दिया गया है।

विशेषताविवरण
इंजन आकार349cc
इंजन प्रकारएयर-आयल कूल्ड सिंगल सिलिंडर
पावर20.2 bhp
पीक टार्क27 Nm
टॉप स्पीड114 kmph
गियरबॉक्स5 स्पीड
प्लेटफार्मJ प्लेटफार्म

किफायती कीमत

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 मोटरसाइकिल भारत के अंदर इस कंपनी के लाइनअप में सबसे ज्यादा किफायती मोटरसाइकिल में से एक है। इस बाइक के रेट्रो वैरिएंट की कीमत मत्र ₹1.49 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है, वही इस बाइक के मेट्रोल दप्पर वैरिएंट की कीमत मत्र ₹1.69 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। इस बाइक के टॉप वैरिएंट, मेट्रो रिबेल की बात करे तो उसकी कीमत मत्र ₹1.74 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है।

मॉडलकीमत (रुपये)डाउन पेमेंट (30%)EMI (प्रतिमाह)
Royal Enfield Hunter 350 Retro1,49,90044,9704,801
Royal Enfield Hunter 350 Metro1,69,65650,896.805,416
Royal Enfield Hunter 350 Metro Rebel1,74,65552,396.505,582

यह भी देखिए: Tata की सबसे मशहूर और पावरफुल SUV को आप भी खरीद सकते हैं आसान EMI पर

Leave a Comment