अब केवल ₹5,777 रुपए की आसान EMI पर आपको भी मिल सकती है नई हिमालयन 450 बाइक

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 बाइक अब आपको मिलेगी इतनी आसान कीमत पर

भारतीय मोटरसाइकिल मार्किट में इस वक्त एडवेंचर मोटरसाइकिल की डिमांड बढ़ती ही चली जा रही है। अगर आप भी आपके लिए इस वक्त एक नई एडवेंचर मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है। जो आपको अच्छी ऑफ रोअडिंग के साथ साथ सिटी कम्यूटिंग का भी अच्छा अनुभव दे तो आपके लिए रॉयल एनफील्ड की हिमालयन 450 एक बढ़िया विकल्प हो सकती है। रॉयल एनफील्ड एक जानी मानी भारतीय मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी भारत के अंदर मजूद सबसे पुरानी मोटरसाइकिल कम्पनियो में से एक है।

इस कंपनी की मोटरसाइकिल को रुग्गड़ डिज़ाइन और परफॉरमेंस के लिए दुनिया भर में पसंद किया जाता है। रॉयल एनफील्ड की हिमालयन में आपको आकर्षक डिज़ाइन के साथ साथ दमदार परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। ये मोटरसाइकिल ऐसे कई फीचर के साथ आती है जिसके कारण इसमें आपको अच्छी ऑफ रोअडिंग या एडवेंचर राइडिंग का अनुभव मिलता है। इस बाइक को उन लोगो के लिए बनाया गया है जो रुग्गड़ ट्रेल और पहाड़ी जगहों को एक्स्प्लोर करना चाहते है वो भी बिना किसी तकलीफ के।

आकर्षक डिज़ाइन

हिमालयन 450
हिमालयन 450

रॉयल एनफील्ड की नई हिमालयन 450 में आपको आकर्षक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल ट्रेडिशनल स्टाइल को मॉडर्न एलिमेंट्स के साथ जोड़ती है। इस बाइक में आपको स्टील टियूब का फ्रेम देखने को मिल जाता है। इसके अलावा ये बाइक शो के सस्पेंशन सिस्टम के साथ आती है जहा आपको फ्रंट में USD फोर्क नॉन अडजस्टेबल सस्पेंशन और रियर में शॉक प्रीलोड अडजस्टेबल सस्पेंशन देखने को मिल जाता है। इस बाइक में TFT डिस्प्ले भी दिया गया है जो राइड से जुडी सभी जरुरी जानकारी को बताता है।

दमदार परफॉरमेंस

हिमालयन 450
हिमालयन 450

रॉयल एनफील्ड की नई हिमालयन 450 में आपको पावर और परफॉरमेंस में कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। ये मोटरसाइकिल 452 cc का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन इस्तेमाल करती है। इस बाइक में 40 पस की पावर और 40 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। इसके अलावा ये मोटरसाइकिल केवल 6.91 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है। हिमालयन 450 मोटरसाइकिल 17 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ आती है। इस बाइक में आपको 30 kmpl की माइलेज दी गई है।

विशेषताविवरण
इंजन452 cc लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर
पावर40 PS
पीक टार्क40 Nm
0 से 100 kmph6.91 सेकंड
फ्यूल टैंक क्षमता17 लीटर
माइलेज30 kmpl

क्या है कीमत

रॉयल एनफील्ड की हिमालयन 450 भारत के अंदर एक बहुत शानदार एडवेंचर मोटरसाइकिल है। इस बाइक को हिमालयन 411 की लिगेसी बरक़रार रखने के लिए बनाया गया है। हिमालयन 450 को रॉयल एनफील्ड कंपनी ने भारत के अंदर बहुत किफायती कीमत पे लांच किया है। इस मोटरसाइकिल के बेस वैरिएंट की कीमत मत्र ₹2.85 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹2.98 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम मूल्य (₹)डाउनपेमेंट (₹)EMI (₹)
Royal Enfield Himalayan 450 Base2,85,0001,00,0005,777
Royal Enfield Himalayan 450 Pass2,89,0001,00,0005,799
Royal Enfield Himalayan 450 Summit – Kamet White2,93,0001,00,0005,820
Royal Enfield Himalayan 450 Summit – Hanle Black2,98,0001,00,0005,842

यह भी देखिए: हीरो जल्द भारत में उतारेगा अपना सबसे पावरफुल 125cc स्कूटर, जानिए क्या रहेगी कीमत

Leave a Comment