नई Royal Enfield Guerrilla 450 मोटरसाइकिल की प्री-बुकिंग हुई शुरू

Royal Enfield Guerrilla 450 मोटरसाइकिल को आप भी कर सकते हैं अब बुक

Royal Enfield ने अपनी दूसरी 450cc मोटरसाइकिल को Barcelona ग्लोबल इवेंट में लांच कर दिया है जिसके एनालॉग वैरिएंट की भारत में कीमत शुरू होती है ₹2.39 लाख रुपए एक्स-शोरूम से और इसके डैश वैरिएंट की कीमत है ₹2.49 लाख रुपए एक्स-शोरूम, वहीं बात करें इसके टॉप स्पेक मॉडल की तो वो आपको मिलेगा ₹2.54 लाख की कीमत पर। अब कंपनी ने भारत में इस मोटरसाइकिल की बुकिंग शुरू कर दी है। आप भी अपनी नई Guerrilla 450 मोटरसाइकिल बुक कर सकते हैं अपने नज़दीकी शोरूम या फिर कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट से मात्र ₹10,000 रुपए की कीमत पर।

मॉडर्न फीचर

Royal Enfield Guerrilla 450
Royal Enfield Guerrilla 450

नई Royal Enfield Guerrilla 450 मोटरसाइकिल में आपको अब मिलते हैं आधुनिक टेक के फीचर जो इसको क्लासिक के साथ साथ मॉडर्न लुक भी देती है। इस मोटरसाइकिल में आपको मिलती है एक राउंड शेप की TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जिसमे आपको टर्न-बय-टर्न नेविगेशन भी मिलता है। साथ ही इसमें आती है सर्कुलर LED लाइट, LED टर्न इंडिकेटर, इकॉनमी और परफॉरमेंस राइडिंग मोड, 17-इंच के एलाय व्हील, ट्यूबलेस टायर के साथ। ये एक प्रीमियम हाई-परफॉरमेंस मोटरसाइकिल है जो आपको एक कमाल का अनुभव दे सकती है। ये एक हाई-परफॉरमेंस मोटरसाइकिल है जो आपको एक कमाल का अनुभव दे सकती है।

लम्बाई2,090mm
चौड़ाई833mm
ऊंचाई1,125mm
वजन1,440mm
सीट हाइट185kg
फ्यूल टैंक11 लीटर

मिलता है पावरफुल इंजन व ट्रांसमिशन

नई Royal Enfield Guerrilla बाइक में आपको मिलता है एक पावरफुल 452cc सिंगल-सिलिंडर पेट्रोल इंजन जो आता है लिक्विड-कूल्ड DOHC Fi टेक्नोलॉजी के साथ। इस पावरफुल इंजन के साथ ये मोटरसाइकिल निकालती है 40PS की पीक पावर और 40NM का पीक टार्क। साथ ही इसके सिंगल सिलिंडर इंजन में आपको मिलता है 6-स्पीड ट्रांसमिशन व इसमें स्लिपर क्लच स्टैंडर्ड रखी गई है। ये एक पावरफुल मोटरसाइकिल है जो आपके रोजाना के कामों में काफी बढ़िया रहा सकती है।

यह भी देखिए: Kia Carens का नया मॉडल होगा बोहोत जल्द लांच, देगा Innova को कड़ी टक्कर

Leave a Comment